Gutar Gu Season 3 Review Hindi:अमेज़ॉन एम एक्स प्लयेर का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला शो गुंटूर गू रिलीज़ हो चुका है इसके पहले भी दो सीजन आचुके है अब इसके इस तीसरे सीजन को ६ एपिसोड के साथ लाया गया है जिनकी लेंथ 25 मिनट की है इस बार एक बार फिर से अनुज और रितू की कहानी भोपाल से निकल कर सपनो के शहर मुंबई में पहुंच चुकी है।
गुटर गू का सीजन ३ वही से शुरू किया गया है जहा से इसका सीजन २ खतम हुआ था। लॉन्ग डिस्टेंट रिलेशन होने के बाद भी इन दोनों का प्यार में एक तिनके भर की कमी नहीं आयी अनुज अब स्टार बन गया है अनुज और रितु अब भी एक साथ है इस बात की जानकारी अनुज की मम्मी को नहीं है सीजन ३ भी अपनी पुरानी थीम के जैसा ही आगे की ओर बढ़ाता है जहा अनुज और रितु की प्यार भरी कहानी चलती दिखाई गई है। अनुज की मम्मी इसके साथ मुंबई में ही रह रही है पहले एपिसोड में ट्विस्ट तब आता जब अनुज और रितू बीच पर रात को बैठ कर गुंटूर गू कर रहे होते है तभी पुलिस वहा कर इन्हे ले जाती है और इस बात की जानकारी अनुज की मम्मी को लग जाती है अब अनुज और रितू दोनों अम्मी के साथ एक साथ रहने लगते है। कुछ समय के बाद अनुज की मम्मी को भोपाल जाना पड़ता तब शुरू होता है टीन एज वाली लिविंग रिलेशन शिप में होने वाली प्रॉब्लम और सीजन ३ को इस पॉइंट पर खत्म किया गया है जिसके एंड होने पर सीजन ४ आने की जज्ञासा मन में बन जाती है।
शो के पॉज़िटिव पॉइंट
यह शो यंग जनरेशन को ध्यान में रख कर बनाया गया है और उन्हें पसंद भी आयगी पर सीजन ३ अपने पिछले सीजन की तुलना थोड़ा कमज़ोर है जहा सीजन २ में प्यार मोहब्बत के साथ अनुज अपने दोस्तों के साथ भी रहता है यहां पर शुरुवात में स्पोर्टिंग कास्ट को उतना दिखाया नहीं गया है। लिविंग रिलेशन को जिस तरह से यहां पेश किया गया है उसे देख कर एक दम रियल वाली फीलिंग आती है क्युकी ऐसा ही कुछ आज के दौर में होता दिख रहा है। फिल्मो के जैसा यहाँ लिविंग रिलेशन शिप को वल्गर तरह से पेश नहीं किया गया है मेकर ने इसे एक डेसेन्ट वे में पेश किया है। इस बार पहले सीजन की तुलना में अगर देखा जाए तो रितु और अनुज में टीन एज जैसा भोला पन देखने को नहीं मिल रहा वो शायद इस लिए के अब यह दोनों बड़े हो रहे है। म्यूज़िक सिनेमाटोग्राफी अच्छी है।
शो के निगेटिव पॉइंट
कही-कही पर शो थोड़ा सुस्त सा पड़ता दिखाई देता और प्रिडिक्टिबल भी बहुत से सीन में पहले से नहीं अनुमान लगाया जा सकता है के आगे हमें क्या दिखाया जाने वाला है इस बार की कहानी में यूनिकनेस की थोड़ी कमी रही अगर आप की एज थोड़ी ज्यादा है तो शायद यह शो आपको पसंद ना आये पर हां तीन एज के लोगो को यहां कुछ नया एक्सपीरयंस करने को मिलेगा।
निष्कर्ष
अगर आप स्कुल ड्रामा शो देखना पसंद करते है तो यह आपका फुल टाइम पास करने वाला है अगर सीजन १ देखा है तो सीजन ३ अच्छे से समझ आएगा यहाँ कुछ भी ऐसा नहीं दिखाया गया है जो देखने में वल्गर लगे तो अब आप को डिसाइड करना है के परिवार के साथ देखे या न देखे मेरी तरफ से इसे दीये जाते है पांच में से ३ स्टार की रेटिंग।
READ MORE
This Week Ott Releases: जानिए 17 से 19 जुलाई तक ओटीटी पर क्या होगा रिलीज़
आदिवासियों की कहानी,नदी के पानी के लिए जंग विनय राजकुमार की पेपे