Gustaakh ishq:नसीर साहब की उदासी फातिमा की खूबसूरती विजय वर्मा का नवाबी अंदाज़ गुलज़ार के बोल के साथ अरिजीत की आवाज़ बस कातिलाना इश्क

Published: Mon Nov, 2025 11:51 PM IST
Gustaakh ishq review Hindi

Follow Us On

नसीरुद्दीन शाह विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की नयी फिल्म का नाम है “गुस्ताखे इश्क” जिसे हम आम जुबान में बेधड़क मोहब्बत भी बोल सकते है।निर्देशक विभू पुरी और प्रोड्यूसर मणिश मल्होत्रा की यह फिल्म सिनेमा घरों में 28 नवंबर 2025 को रिलीज हो रही है। आज का दौर है एक्शन साइंस फिक्शन रिवेंज क्राइम सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का, इस तरह के माहौल में एक बिलकुल अलग सब्जेक्ट पर फिल्म को लाना वाकई कबीले तारीफ है।

गुस्ताखे इश्क का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है इस ट्रेलर को देख कर ऐसा लगा मानो किसी लाइब्रेरी में रखी पुरानी किताब की धूल से बनी भीनी भीनी कागज की खुशबू वाली कहानी हो जो दिल को एक अलग तरह का सुकून देकर जाए। ये फिल्म फास्ट चलने वाली नहीं बल्कि पुरानी हवेली में धीरे धीरे चल कर राहत की साँस देने वाली है। जहां प्रोडक्शन वैल्यू इसके डायलॉग के आगे फीके से पड़ रहे है। जिन दर्शकों ने कभी इश्क किया होगा वो इस ट्रेलर से खुद को आसानी से जोड़ पाएंगे।

Gustaakh Ishq Review Hindi
Pic Credit Zee Music Company Gustaakh Ishq

नसीर , विजय राज और फातिमा की बेदाग खूबसूरती से सजा शायराना सफर

गुस्ताखे इश्क की कास्टिंग शानदार है मिर्जापुर वेब सीरीज से अपनी शानदार एक्टिंग के बल पर पहचान बनाने वाले विजय राज के साथ नसीरुद्दीन शाह और फातिमा सना शेख साथ ही विशाल भारद्वाज का म्यूजिक और गुलजार के लिरिक्स इसे और भी शायराना बना देते है। फिल्म में विजय राज (नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान के कैरेक्टर में दिखाई देंगे और फातिमा सना एक टीचर की भूमिका में जो अजीज यानि की नसीरुद्दीन शाह की बेटी है।

नसीरुद्दीन शाह अज़ीज़ साहब, एक मशहूर शायर है शरीब हाशमी का भी एक छोटा पर मजबूत रोल होने वाला है हालांकि ट्रेलर में उनकी एक झलक ही देखने को मिलती है। जेब में कलम रखने से शायर नहीं बनोगे कलम जख्मों पर रखनी पड़ती है जैसे डायलॉग से ही पता लग जाता है कि राइटिंग की खूबसूरती क्या है। 2 मिनट 30 सेकंड का यह ट्रेलर पुरानी दिल्ली की गलियों से होकर पंजाब तक का अपना सफर पूरा करता है।

Gustaakh Ishq Review Hindi
Pic Credit Zee Music Company Gustaakh Ishq

फातिमा सना शेख टीचर की भूमिका में है जो बच्चों को उर्दू पढ़ाती है फातिमा को बिना मेकअप के दिखाया गया है और वो मेकअप के बिना बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ रही है। नसीर साहब को जब जब स्क्रीन पर दिखाया गया है ट्रेलर खुद में क्लासिक फील देने लगता है। नसीर साहब उम्र की उस दहलीज पर है जहां कुछ भी बनावटी सा नहीं है बस एक उदासी और जो न कर सके उसका दर्द साफ इनके चेहरे पर दिखाई दे रहा है।

वक्त की धूल में लौट जाना”

ये फिल्म आज की जेन जी के लिए एक संदेश होगी कि लव लेटर वाला इश्क रूहानी हुआ करता था जहां सब कुछ पा लेना ही नहीं था बल्कि ना पा कर भी खुश रहा जा सकता था। गुस्ताखे इश्क पास्ट को फ्यूचर से जोड़ने का जरिया बनने वाली है।

Gustaakh Ishq Review Hindi
Pic Credit Zee Music Company Gustaakh Ishq

दिल को राहत देने वाला म्यूजिक और टेक्निकल पॉइंट

डीओपी मनुष नंदन के विजुअल कुछ कुछ इश्किया और डेढ़ इश्किया फिल्म की याद दिलाते है पंजाब के खेतों की हरियाली और दिल्ली की तंग गलियां पुराने समय की याद दिलाते है जब हम अपने दादा दादी से कहानियां सुना करते थे। आज के दौर में कहानियां दादा दादी नहीं बल्कि यूट्यूब सुनाता है। सिनेमाटोग्राफी ऐसी कि मानी किसी पुराने पेंटर की पेंटिंग हो। जैसे कि कभी ट्रक के पीछे सिर झुकाए बैठी हुई महिला की पेंटिंग हुआ करती थी और नीचे लिखा होता था घर कब आओगे।

विशाल भारद्वाज का कम्पोजिशन और गुलजार साहब के बोल और अरिजीत सिंह की आवाज कातिलाना है ऐसा लगता है कि कार में बैठ कर लंबे सफर पर निकल जाऊ बस गाने सुनते सुनते। गुस्ताखे इश्क वो हवा बनने वाली है जो दिल्ली की हवा को भी साफ कर देगी। उर्दू को चाहने वाले और पुराने समय को फिर से जीने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन बनने वाली है।

Read more

As You Stood By:महिला उत्पीड़न पर बनी नेटफ्लिक्स की सीरीज रोंगटे खड़े कर देगी

आईटी: वेलकम टू डेरी एपिसोड 3: सस्पेंस और खुलासों का धमाका

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read