Guri Dhairya ki Love Story Episode 3 Release Date:राजेंद्र नगर से करनाल तक,बेस्ट फ्रेंडशिप का प्यार में बदलने तक का सफर

Guri Dhairya ki Love Story Episode 3 Release Dateराजेंद्र नगर से करनाल तक,बेस्ट फ्रेंडशिप का प्यार में बदलने तक का सफर

25 मार्च 2025 को TVF के बहुत ही फेमस शो एस्पिरेंट्स के गुरी और धैर्य की प्यार भरी कहानी को आगे बढ़ाते हुए एक नई सीरीज का प्रीमियर TVF (द वायरल फीवर) के चैनल पर कर दिया गया था। ये एक रोमांटिक शो है जिसके पहले एपिसोड के पूरे एक हफ्ते के बाद दूसरे एपिसोड को भी रिलीज़ कर दिया गया है। शो की कहानी बेस्ट फ्रेंडशिप कैसे प्यार में बदल जाती है, इसी कॉन्सेप्ट के साथ आगे बढ़ती है।

अगर आपने एस्पिरेंट्स के सभी एपिसोड देखे हैं तो आप सभी कैरेक्टर से पहले से ही परिचित होंगे जिसमें मुख्य कलाकारों में शिवांकित सिंह परमार (गुरी सिंह), नमिता दुबे (धैर्य सिंह), रमाकांत दायमा (भोगल अंकल), समीक्षा सेठी (भोगल आंटी) आदि कलाकारों के साथ और कई इम्पॉर्टेंट कैरेक्टर जैसे कि हेतल गड़ा, कुलदीप सरीन, अक्षीत ग्रोवर, निशांत शुक्ला, अमित कुमार, अभिलाष थपलियाल, आलोक कुमार आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी जिनके साथ शो की कहानी आगे बढ़ती है।

शो का फर्स्ट एपिसोड रिलीज़ होते ही 9 पॉइंट की हाइएस्ट रेटिंग इस रोमांटिक शो ने हासिल कर ली थी जो एक हफ्ते बाद दूसरा एपिसोड रिलीज़ होने पर 9.2 स्टार हो गई है।

एपिसोड 2 स्टोरी:

पहले एपिसोड की तरह ही दूसरा एपिसोड भी 24 मिनट के आसपास के रनिंग टाइम के साथ बनाया गया है। बात करें अगर इस एपिसोड की स्टोरी की तो एपिसोड फर्स्ट की स्टोरी को कंटिन्यू किया गया है जिसमें आपको कुछ भी नया देखने को नहीं मिलेगा।

गुरी और धैर्य के बीच की कहानी एक-दूसरे से मिलने-जुलने, बाहर घूमना, चाय पीना, इन्हीं सब पॉइंट्स के साथ आगे बढ़ रही है। शो की कहानी पास्ट और प्रेजेंट के कॉन्सेप्ट के साथ आगे बढ़ती है जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी बात करने का इंतज़ार करते हैं और प्रेजेंट में दिखाया गया है कि इनकी शादी हो गई है और दोनों दिल्ली में रह रहे हैं।

क्या है शो में खास?

बात करें अगर शो के प्लस पॉइंट्स की तो इसमें आपको जो भी कैरेक्टर्स देखने को मिलेंगे, आप उनसे पहले से ही वेल इंट्रोड्यूस्ड हैं तो आप उतने ही चाव के साथ इसे देखना चाहेंगे। इसके पहले शो एस्पिरेंट्स को पसंद करने वाली एक अलग ऑडियंस थी तो वो ही ऑडियंस इस कहानी को भी मिल जाती है।

इमोशंस के साथ कहानी आगे बढ़ती है जिसमें रियलिटी को बहुत ज्यादा दिखाने की कोशिश की गई है तो ये भी एक प्लस पॉइंट है जिसकी वजह से लोग, स्पेशली आज के युवा शो से कनेक्ट हो पा रहे हैं।

एपिसोड 3 रिलीज़ डेट:

क्योंकि शो के अगले एपिसोड रिलीज़ से जुड़ी कोई कन्फर्म अपडेट नहीं थी तो इस बात का अंदाज़ा बिल्कुल नहीं मिल रहा था कि एपिसोड 2 कब रिलीज़ होगा।

लेकिन जिस तरह पहले एपिसोड के प्रीमियर के पूरे एक हफ्ते के बाद दूसरा एपिसोड रिलीज़ कर दिया गया है, उससे ये कन्फर्मेशन तो पूरी तरह हो गई है कि उसके बाकी एपिसोड भी वीकली बेसिस पर ही रिलीज़ किये जायेंगे। जिसके अकॉर्डिंग एपिसोड 3 आज से पूरे एक हफ्ते बाद 8 अप्रैल 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा।

READ MORE

Dharmendra Birthday: 89 साल के धर्मेंद्र की आँखों पर बंधी पट्टी, फैंस के उड़े होश

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts