कोरियन इंडस्ट्री के बहुत ही बेहतरीन कलाकार जो जंग सुक, जिनका नाम द नॉकडू फ्लावर जैसे बेहतरीन ड्रामा के साथ जुड़ा हुआ है, एक बार फिर से पिता बनने की खुशी को पूरी तरह से इंजॉय कर रहे हैं। जो जंग सुक ने साल 2018 में गम्मी से शादी की थी, जिसके बाद साल 2020 में इन दोनों को एक बेटी के माता-पिता होने का सुख मिला था।
अब पूरे 5 साल के बाद एक बार फिर से 31 जुलाई 2025 को एक्स-स्पोर्ट्स न्यूज़ के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार गम्मी माँ बनने वाली हैं, जो अपनी प्रेगनेंसी के चौथे से पांचवें महीने के दौर में हैं। यही वजह है कि प्रेगनेंसी का शुरुआती दौर होने के कारण अभी बहुत ज्यादा सावधानी बरत रही हैं।
जैसे ही इस न्यूज़ को इन दोनों की एजेंसी के द्वारा देखा गया, तो इस बात की पूरी तरह से पुष्टि करते हुए जैम एंटरटेनमेंट एजेंसी और अमीबा कल्चर ने कहा कि, यह सच है कि गम्मी अपने दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती हैं, हालांकि वह अभी गर्भावस्था के शुरुआती चरण से गुजर रही हैं, यही वजह है कि अधिक सावधानी और सचेत रहने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही एजेंसी ने दोनों के लिए ब्लेसिंग्स की भी अपील की है।
44 साल के जो जंग सुक साउथ कोरिया के सक्सेसफुल और टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों और शो में काम किया है, जिनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं जैसे हॉस्पिटल प्लेलिस्ट, पायलट, डोन्ट डेयर टू ड्रीम, ओ माय घोस्ट, एग्जिट, कैप्टिवेटिंग द किंग, माय एनोयिंग ब्रदर आदि।
इसके साथ ही बात करें अगर गम्मी की, तो वो एक कोरियन सिंगर हैं, जिनका असली नाम पार्क जी-योन है। इनका नाम कई ड्रामा से भी जुड़ा हुआ है जैसे – लव इन द मूनलाइट, डिसेंडेंट्स ऑफ द सन और होटल डेल लूना।इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर से पेरेंट्स बनने की खुशी प्राप्त करने वाली है, जिसके लिए दोनों काफी एक्साइटेड भी हैं।
READ MORE
Chal Mera Putt 4 Review in Hindi:जाने भारत में बैन हुई चल मेरा पुत्त 4 पंजाबी फिल्म कैसी है ?
The Naked Gun Movie Review: लियाम नीसन की मस्ती भरी कॉमेडी फिल्म रिव्यू







