Grafted Movie review hindi:डेढ़ घंटे की हॉरर सस्पेंस फेंटेसी फिल्म जो की अमेजॉन प्राइम के रेंटल बेस पर उपलब्ध करा दी गई है जहा पर आप 120 रूपये खर्च कर के इस फिल्म को देख सकते है कैसी है यह फिल्म आइये करते है रिव्यु शायद हमारा रिव्यु आपकी मदद करे फिल्म को देखने के लिए ।
कहानी
कहानी में ‘वे’ नाम की लड़की दिखाई गई है जिसके पिता साइंटिस्ट है। साइंटिस्ट होने के नाते वह कुछ ना कुछ नया एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं और इसी एक एक्सपेरिमेंट करते हुए उनकी मौत हो जाती है। वे के कान के नीचे एक बर्थ मार्क होता है जिस वजह से वह हमेशा शर्मिंदगी महसूस करती है। इस मार्क की वजह से लोग इसका मजाक भी बनाते हैं अब वह चाहती है कि इस मार्क को हटा दिया जाए।
वे के पिता के द्वारा किए जा रहे एक्सपेरिमेंट की वजह से ऐसा लगता है कि वह किसी के भी चेहरे को अपने चेहरे पर लगा सकती है इससे वह और भी सुन्दर बनना चाहती है और इस सुंदरता को पाने के लिए वह घिनौने पन की हदे पार कर देती है।
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
कहानी में काफी डिस्टर्बिग और घिनौनी चीज़े दिखाई गई है। डिस्टर्बिग चीज वह होती है जो हमे मानसिक और भावात्मक रूप से प्रभावित करे वही घिनौनी चीज वह होती है जिसमे नफरत गुस्सा अपराध देखने को मिले। यह दोनों ही चीज हमारे दिमाग पर नकारात्मक असर डालते हैं।
बात करते हैं फिल्म के डिस्टर्बिग सीन की तो जिस तरह से ‘वे’ चीजों को खाती है और अपने उस मार्क का इलाज करने के लिए यह काफी घिनौना काम करती दिखाई गयी है पर यह पूरी फिल्म बोर करती है कुछ भी इंटरेस्टिंग या इंगेजिंग होता नहीं दिखाई पड़ता।
डेढ़ घंटे की इस फिल्म में ऐसा एक भी सीन नहीं है जो आपको अपनी ओर आकर्षित कर सके ग्राफ्टेड को मेडिकल भाषा में इस्तेमाल किया जाता है और इसका मतलब होता है एक त्वचा के किसी हिस्से को किसी और त्वचा पर लगाया जाना कहानी में वे के मार्क को प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा भी हटाया जा सकता था। पर यहां पर कुछ और ही पागलपन होता हुआ दिखाया जा रहा है जो की लॉजिक से बहुत ही दूर है।
टेक्निकल एक्सपेक्ट
डायरेक्शन स्क्रीन प्ले स्लो है जो एक दर्शक के तौर पर आपको इस फिल्म से नहीं जोड़ पाता बीजीएम ,म्यूजिक,वीएफएक्स में भी कुछ खास होता नहीं दिखता अच्छे खासे प्रोडक्शन वैल्यू होने की बावजूद न जाने इन सब चीजों पर क्यों पैसा खर्च नहीं किया गया जिससे कि यह एक लो बजट हॉरर फिल्म जैसी लगती है।
निष्कर्ष
अगर आप कुछ हटकर फिल्में देखने की शौकीन है जिसमें कुछ भी बेमतलब जैसा देखने को मिले। तब आप इसे एक बार देख सकते हैं पूरी फिल्म में कुछ भी नया देखने को नहीं मिलता। फिल्म देखते समय यह पूरी तरह से निराश करने वाली है इंग्लिश की वेबसाइट ने इसे अच्छे रिव्यू दिए हैं पर फिल्मीड्रिप की तरफ से से पांच में से सिर्फ दो स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE
जानिए अक्षय कुमार की स्काईफ़ोर्स फाइटर से बेहतर है या नहीं ?
Vishal aditya singh birthday:विशाल आदित्य सिंह मनाने जा रहे अपना 37वां जन्मदिन।