61 साल के गोविंदा का 30 साल की एक्ट्रेस क्या यह (नॉवेल्टी सीकिंग बिहेवियर) असर है ?

govinda sunita divorce novelty seeking behavior

govinda sunita divorce novelty seeking behavior:हीरो नंबर वन कहे जाने वाले गोविंदा ने आखिर तलाक़ पर तोड़ी चुप्पी बात को टालते हुए नहीं दिया स्पष्ट जवाब बोले जल्द ही शुरू करूँगा अपनी नयी फिल्म की शूटिंग ।

गोविंदा ने सुनीता से 11 मार्च 1987 को शादी की थी,अब 37 साल बाद यह शादी टूटने वाली है। पहले जब तलाक़ की खबरे आरही थी तो इन्हे बस रुमर के जैसा ही देखा जा रहा था पर अब असलियत बाहर निकल कर आगयी है मिडिया रिपोर्ट ET नाउ के मुताबिक सुनीता ने गोविंदा को एक नोटिस भेजा है अलग होने का।

सुनीता ने पिछले दिनों बहुत से इंटरव्यू दिये और इन इंटरव्यू में उन्होंने बताया के वो अलग अपने बच्चो के साथ रहती है गोविंदा को भीड़ भाड़ पसंद है वो हर टाइम दोस्तों से घिरे रहते थे।

ऐसा कहा जा रहा है के गोविंदा का एक एक्ट्रेस के साथ अफैर चल रहा है यह एक्टर मराठी फिल्म इंडस्ट्री की ओर से 30 साल की एक लड़की है।गोविंदा अभी 61 साल के है मतलब के वो अपनी उम्र से आधी आयु की लड़की के साथ रिलेशन में है जिसे शुगर डैडी का भी नाम दिया जा सकता है।

कुछ मिडिया संस्थानों के द्वारा गोविंदा की रुमर गर्ल फ्रंड का जो नाम लिया जा रहा है वो बिलकुल निराधार है अभी इस बात की पूर्ण रूप से जानकारी नहीं मिली है की गोविंदा किस लड़की के साथ रिलेशन में है।

जब से गोविंदा और इनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच क़रीबिया बड़ी,तब से गोविंदा और इनकी पत्नी के बीच दूरिया बढ़ती देखि जा रही है। सुनीता क्या किसी भी पत्नी को ये बात बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं होती , के जिसके साल इतना लम्बा वक़्त बिताया हो वह उम्र की इस दहलीज पर आकर धोका दे।

यही वजह है के सुनीता ने दिए अपने एक इंटरव्यू में ये भी कहा के वो शराब पीने लगी है सुनीता डिप्रेशन से जूझ रही है जो इस तरह की सिचुवेशन में आम बात है। जब गोविंदा अपनी भांजी आरती की शादी में गए तो यहाँ इनके साथ न तो इनके बच्चे और न ही सुनीता थी।

गोविंदा से जब इनके तलाक़ की बात की गयी तब इन्होने साफ लफ्ज़ो में किसी बात का ज़िक्र नहीं किया और आम तौर पर करना भी नहीं चाहिए।

गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता को बहुत प्यार करते है ये तो सभी को पता है शायद कुछ गलतफहमिया की वजह से ये सब होता हुआ दिख रहा है।

तलाक की बात जिस तरह से गोविंदा ने टाली उसे देख कर तो ऐसा ही लग रहा है के अभी जो कुछ भी चल रहा है उसे गोविंदा सुधारने की कोशिश कर रहे है । उधर गोविंदा के भांजे कृष्णा और इनकी भांजी आरती ने यह बताया के गोविंदा तलाक़ नहीं दे सकते पर जब आग लगती है तब धुवा निकलता है इस बात में भी सच्चाई है।

क्या या (नॉवेल्टी सीकिंग बिहेवियर) असर है ?

इंसानो की एक फितरत होती है वो एक जैसी चीज़े करते-करते ऊब जाते है। उनको अपनी ज़िंदगी में उत्साह की कमी लगने लगती है। जब वह किसी दूसरी लड़की के प्यार में पढ़ते है तो ये इनके लिए एक नयी फीलिंग जैसा होता है ये ठीक 20 साल की उम्र वाला पहले प्यार जैसा ही रोमांच से भरा होता है यह सब के साथ नहीं होता है कुछ लोग चाहते है के ज़िंदगी में कुछ नया किया जाए इसी को “नॉवेल्टी सीकिंग बिहेवियर” कहते है।

इसकी कई वजह होती है जैसे दूसरी लड़की की ओर से भावात्मक संतुष्टि मिलने के कारण,पति पत्नी में रोज़ाना का झगड़ा,पति पत्नी के बीच आपसी तालमेल न बैठना,आर्थिक तंगी,आपसी जुड़ाव में कमी,ज़िंदगी में नयी खुशिया तलाशना,आत्मसम्मान जो दूसरी लड़की की ओर से पत्नी की तुलना कही ज्यादा मिलना। शायद गोविंदा भी नॉवेल्टी सीकिंग बिहेवियर में ही फंसे हुए है।

READ MORE

Govinda Sunita Ahuja Divorce:37 साल बाद टूटा रिश्ता ? वजह जानकर फैंस हैरान

Govinda Multiverse Movies:बॉलीवुड के पहले ‘मल्टीवर्स’ हीरो गोविंदा

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now