Govinda 4 upcoming blockbuster movies:चीची उर्फ गोविंदा के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है क्योंकि ‘गोविंदा’ जल्द ही अपनी फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम बैक करने वाले हैं।
और इनकी एक के बाद एक ताबड़तोड़ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दसतक देने वाली है।गोविंदा अब वापसी के लिए पूरी तरह से बेकरार है अपने दर्शकों के दिल में जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
90s के दशक में जिस तरह की एक्टिंग अभिनेता और हम सबके प्यारे गोविंदा जी ने की है उसे कोई भी नहीं भूल सकता।
भले ही गोविंदा ने बहुत सारी कॉमेडी फिल्में की है लेकिन कॉमेडी के साथ-साथ इन्होंने बहुत सारी ऐसी फिल्में भी की जो उनके कैरेक्टर में बिल्कुल भी फिट नहीं बैठती थी फिर भी गोविंदा ने उन सभी कैरेक्टर्स को बखूबी निभाया और अपनी एक्टिंग से हर एक रोल में जान डाल दी।
हालांकि नए जमाने के साथ वे कदम से कदम मिलाकर नहीं चल सके जिस कारण गोविंदा की बहुत सारी फिल्में फ्लॉप भी साबित रही जिन्हें देखकर लोगों को या लगा कि अब उनका वक्त खत्म हो चुका है।
पर गोविंदा की पिछली फिल्मों को बिल्कुल भी भुलाया नहीं जा सकता जिस तरह की एक्टिंग उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी है उसका मुकाबला कोई एक्टर नहीं कर सकता।
गोविंदा की आने वाली फिल्में-
भागम भाग 2- अक्षय कुमार परेश रावल और गोविंदा स्टारर फिल्म ‘भागम भाग’ जिसे 2006 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था जो कि अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए प्रसिद्ध माने जाते हैं।
इसके रिलीज के बाद ठीक ऐसा ही हुआ और यह फिल्म भी एक कल्ट कॉमेडी फिल्म साबित हुई। अब फाइनली इसके मेकर्स ने यह कंफर्मेशन दे दिया है।
कि भागम भाग फिल्म का सीक्वल ‘भागम भाग 2’ जल्दी ही देखने को मिलेगा। इसके कलाकारों की बात करें तो भागम भाग 2 में भी अक्षय कुमार परेश रावल और गोविंदा नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग 2025 में शुरू कर दी जाएगी।
बाएं हाथ का खेल-
गोविंदा की अगली फिल्म की बात करें तो उन्होंने एक इवेंट में ‘बाएं हाथ का खेल’ फिल्म के बारे में भी चर्चा की जिसकी शूटिंग फिलहाल अभी शुरू नहीं की गई है। हालांकि गोविंदा ने इस बात की पुष्टि की, भागम भाग 2 फिल्म के बाद बाएं हाथ का खेल की शूटिंग में वे जल्दी ही व्यस्त हो जाएंगे।
पिंकी डार्लिंग-
गोविंदा की ‘पिंकी डार्लिंग’ फिल्म भी कॉमेडी जॉनर की ही होगी हालांकि इस फिल्म की भी शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं की गई है।
लेनदेन इट्स ऑल अबाउट बिजनेस-
फिल्म ‘लेनदेन’ की बात करें तो इसका नाम सुनकर यह एक अलग तरह के जॉनर की फिल्म लग रही है लेकिन जैसा कि आप जानते हैं गोविंदा अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए फेमस हैं तो यह फिल्म कैसी भी हो पर इसमें भी कॉमेडी तो जरूर देखने को मिलेगी.
READ MORE