Gorre Puranam:साउथ के एक बेस्ट एक्टर जिन्हें उनकी कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है,उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसे 21 सितम्बर 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था। हम बात कर रहे है बेस्ट कॉमेडियन एक्टर सुहास की फिल्म गोर्रे पुराणम के बारे में।
ये एक बेहतरीन तेलुगु लैंग्वेज की फिल्म है जिसे अब 10 अक्टूबर 2024 को आहा के ott प्लेटफार्म पर तेलुगु लैंग्वेज में ही रिलीज कर दिया गया है।फिल्म की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग और यूनिक सब्जेक्ट पर तैयार की गयी है कहानी एक गोरे नाम की भेड़ पर आधारित है,जिसे देख कर आपको एंटरटेनमेंट का नया एक्सपीरियंस होने वाला है।
आइये जानते है फिल्म की कहानी के बारे में आपको ये तेलुगु फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।
pic credit imdb
फिल्म की कहानी –
इस फिल्म की कहानी एक भेड़ से शुरु होती है जो दो समुदायों हिन्दू और मुस्लिम के बीच विद्रोह का कारण बनती है।जिसकी वजह से सभी आम और खास लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है ये भेड़। फिल्म का टाइटल गोरे पुराणम इसी भेड़ के नाम गोरे से लिया गया है और पुराणम पुराण में इसके महत्व के लिए।फिल्म की कहानी में हिन्दुओं और मुस्लिमो के बीच भेड़ को लेकर होने वाले झगड़े को दिखाया गया है जो इतना ज्यादा विकराल रूप ले लेता है कि गोरे नाम की इस भेड़ को जेल तक जाना पड़ता है।
आगे भेड़ का क्या होगा, कैसे सुहास इस भेड़ को सभी तरह के खतरों से महफूज करेगा ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। इस फिल्म को आप आहा पर देख सकते है अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।
इस फिल्म को देखने के लिए आपको अपने कीमती समय से 1 घंटा 43 मिनट का समय निकालना होगा।
खूब सारी कॉमेडी के लिए देखें ये फिल्म –
अगर आपको कॉमेडी फ़िल्में पसंद है जिसमें आपको खूब हसने के लिए कई बहाने मिले जो आपकी हसीं को दो पल के लिए भी रुकने न दें तो आप इस फिल्म को देख सकते है।जिस तरह भेड़ को भागते दिखाया है और हिन्दू मुस्लिम दो अलग अलग धर्म के लोग इसके पीछे भागते है ये सीन बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव है जो फिल्म के प्लस पॉइंट बढ़ाने का काम करता है। साथ ही सभी एक्टर्स ने अपनी बेस्ट एक्टिंग की है जिससे ये फिल्म बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गयी है।
थिएटर रिलीज के बाद लोगों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था और इसके ott का इंतजर था जो अब खत्म हो गया है। अपने थिएटर रिलीज के पूरे तीन हफ्तों के अंदर इस फिल्म को ott पर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म का प्रोडक्शन –
साउथ की इस फिल्म के प्रोडूसर है प्रशांत, राम प्रसाद,प्रवीण, फिल्म के डायरेक्टर है बॉबी वर्मा जिन्होंने साउथ की और भी कई बेस्ट फिल्मों को डायरेक्शन दिया है।बात करें अगर फिल्म के मुख्य कलाकारों की तो इसमें सुहास के साथ विशिका कोटा,पोशानी कृष्ण मुरली,रघु करूँमाची आदि नजर आने वाले है।
फिल्म की कहानी और फिल्म का प्रोडक्शन सब बेस्ट है जिसकी वजह से इस फिल्म को imdb पर भी 6* की एक अच्छी रेटिंग मिली है।
pic credit instgram
निष्कर्ष : फिल्म की कहानी कॉमेडी सीन्स के साथ साथ कई इमोशनल किस्सों को भी आपके सामने रखती है। एक बार जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो लास्ट तक देखने के लिए इंगेज हो जायेंगे। किस तरह सुहास, गोरे के लिए समाज में मौज़ूद दो समुदायों से लडता है ये देखना आपको फिल्म के साथ जोड़ कर रखेगा। आप करैक्टर्स के साथ रिलेट हो जायेंगे स्पेशली गोरे के करैक्टर से। इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 3* दिये जाते है।
ये भी पढिये
Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का
Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में
अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?
Extra ordinary:कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?