Gorre Puranam Review: जब भेड़ पहुंची जेल क्या आपने देखी है ऐसी अनोखी फिल्म?”

Gorre Puranam Movie Review In Hindi

साउथ के एक बेस्ट एक्टर, जिन्हें उनकी कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है, उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म, जिसे 20 सितंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था। हम बात कर रहे हैं बेस्ट कॉमेडियन एक्टर सुहास की फिल्म गोर्रे पुराणम के बारे में।

ये एक बेहतरीन तेलुगु लैंग्वेज की फिल्म है, जिसे अब 10 अक्टूबर 2024 को आहा के OTT प्लेटफॉर्म पर तेलुगु लैंग्वेज में ही रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग और यूनिक सब्जेक्ट पर तैयार की गई है। कहानी एक गोरे नाम की भेड़ पर आधारित है, जिसे देखकर आपको एंटरटेनमेंट का नया एक्सपीरियंस होने वाला है।

आइए जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में, आपको ये तेलुगु फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।

फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी एक भेड़ से शुरू होती है, जो दो समुदायों, हिंदू और मुस्लिम, के बीच विवाद का कारण बनती है। जिसकी वजह से सभी आम और खास लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है ये भेड़। फिल्म का टाइटल गोर्रे पुराणम इसी भेड़ के नाम गोरे से लिया गया है और पुराणम पुराण में इसके महत्व के लिए। फिल्म की कहानी में हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच भेड़ को लेकर होने वाले झगड़े को दिखाया गया है, जो इतना ज्यादा विकराल रूप ले लेता है कि गोरे नाम की इस भेड़ को जेल तक जाना पड़ता है।

आगे भेड़ का क्या होगा, कैसे सुहास इस भेड़ को सभी तरह के खतरों से महफूज करेगा, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। इस फिल्म को आप आहा पर देख सकते हैं, अच्छे एक्सपीरियंस के लिए। इस फिल्म को देखने के लिए आपको अपने कीमती समय से 1 घंटा 43 मिनट का समय निकालना होगा।

खूब सारी कॉमेडी के लिए देखें ये फिल्म

अगर आपको कॉमेडी फिल्में पसंद हैं, जिसमें आपको खूब हंसने के लिए कई बहाने मिलें, जो आपकी हंसी को दो पल के लिए भी रुकने न दें, तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं। जिस तरह भेड़ को भागते दिखाया है और हिंदू-मुस्लिम, दो अलग-अलग धर्म के लोग इसके पीछे भागते हैं, ये सीन बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव है, जो फिल्म के प्लस पॉइंट बढ़ाने का काम करता है। साथ ही सभी एक्टर्स ने अपनी बेस्ट एक्टिंग की है, जिससे ये फिल्म बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

थिएटर रिलीज के बाद लोगों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था और इसके OTT का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। अपने थिएटर रिलीज के पूरे तीन हफ्तों के अंदर इस फिल्म को OTT पर रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म का प्रोडक्शन

साउथ की इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं प्रशांत, राम प्रसाद, प्रवीण। फिल्म के डायरेक्टर हैं बॉबी वर्मा, जिन्होंने साउथ की और भी कई बेस्ट फिल्मों को डायरेक्शन दिया है। बात करें अगर फिल्म के मुख्य कलाकारों की, तो इसमें सुहास के साथ विशिका कोटा, पोषानी कृष्ण मुरली, रघु करुमांची आदि नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी और फिल्म का प्रोडक्शन सब बेस्ट है, जिसकी वजह से इस फिल्म को IMDb पर भी 6.1 की एक अच्छी रेटिंग मिली है।

निष्कर्ष

फिल्म की कहानी कॉमेडी सीन्स के साथ-साथ कई इमोशनल किस्सों को भी आपके सामने रखती है। एक बार जब आप इस फिल्म को देखेंगे, तो लास्ट तक देखने के लिए इंगेज हो जाएंगे। किस तरह सुहास, गोरे के लिए समाज में मौजूद दो समुदायों से लड़ता है, ये देखना आपको फिल्म के साथ जोड़कर रखेगा। आप कैरेक्टर्स के साथ रिलेट हो जाएंगे, स्पेशली गोरे के कैरेक्टर से। इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 3* दिए जाते हैं।

READ MORE

Raat jawan hai Review: मैरिज लाइफ के उतार-चढ़ाव क्या ये आपकी शादीशुदा जिंदगी बदल देगा?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment