Godzilla Minus One Movie को नेटफिलिक्स पर हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया है क्या आपको इस फिल्म को अपना कीमती टाइम देना चाहिए या नहीं आइये जानते है अपने इस आर्टिकल में। फिल्म में एक पाइलेट को दिखाया गया है जो वर्ल्ड वार २ के टाइम पर अपने हवाई जहाज से भाग कर एक टापू पर आजाता है।
और वही टाइम होता है जब उस टापू पर हमला किया जाता है गोडजिल्ला के द्वारा वो पाइलेट इतना घबरा जाता है के वो गोडजिल्ला को मार नहीं पाता है जिस वजह से टापू पर जितने भी लोग होते है वो सभी मारे जाते है।
अब उस पायलेट को इस बात का पछतावा होता है उसे लगता है के उसी की वजह से इतने सारे लोगो की टापू पर जान गयी वो ये सोच-सोच कर दुखी होने लगता है। अब वो उस गोडजिल्ला से बदला लेने की ठान लेता है अब वो गोडजिल्ला को मार पाता है या नहीं मार पाता है आखिर क्यों गोडजिल्ला इतना आतंक मचाये हुए है ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
इस फिल्म ने अभी तक 115 मिलियन डॉलर से ज़ादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म के अगर बजट की बात की जाये तो वो सिर्फ 12 मिलियन डॉलर का ही है। फिल्म का ट्रेलर देख कर ही आपको लगेगा के इस फिल्म को अभी तक अपने यहाँ थियेटर में क्यों नहीं लगाया गया क्यों की अगर इस फिल्म को थियेटर में देखा जाता तो बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस होता।
अगर आपने और भी अमेरिकन फिल्मे गोडजिल्ला वाली फिल्मे देखि है तो ये फिल्म उन फिल्मो के सामने थोड़ा नीचे ही पायी जाएगी क्यों की इस फिल्म का नाम गोडजिल्ला है पर गोडजिल्ला बहुत ही कम दिखाया गया है ऐसा समझ ले के जैसे गोडजिल्ला का फिल्म में कैमियो ही है।
फिल्म दो घंटे की है और गोडजिल्ला को दस मिनट के लिए ही दिखाया गया है। तो अगरआपको गोडजिल्ला ही देखना है तो इस फिल्म से आपको निराशा ही हाथ लगने वाली है फिल्म में इंसानी इमोशन और ड्रामा को ही दिखाया गया है। इस ड्रामा और ह्यूमन इमोशन को एक सेंसटिव टॉपिक से जोड़ा गया है।
वो टॉपिक है वर्ल्ड वार २ का जब लोगो के घर उजड़ गए लोग बेघर हो गए लोगो के पास खाने पीने को कुछ न रहा तब लोगो ने जीरो से स्टार्ट करने की ठानी और उसी वक़्त पर गोडजिल्ला के आतंक का लोगों को सामना करना पड़ा।
जिसे देख कर ऐसा लग रहा था के ये भी किसी वर्ल्ड वार के जैसा ही है। यही वजह है के इस फिल्म को माइन्स वन का नाम दिया गया है। जब लोग जीरो से भी पीछे चले गए थे इन सब चीज़ो को बहुत अच्छे से स्क्रीन प्रजेंटेशन के जरिये दिखाया गया है। फिल्म को देख कर आपको ऐसा लगेगा के ये ड्रामा और वॉर बेस फिल्म है।
फिल्म का CGI और VGX एक दम बढ़िया तरह से दर्शाया गया है जिसे देख कर बहुत मज़ा आता है पर तब जब-जब स्क्रीन पर हमें गोडजिल्ला दिखाई देता है। फिल्म को बेस्ट विजुवल के लिए एकेडमिक अवार्ड भी दिया गया है। ये मॉन्स्टर फिल्म नहीं है ये एक ह्यूमन इमोशन पर बेस है।
फिल्म को आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते है कुछ भी वल्गर नहीं दिखाया गया है।