THALAPATHY VIJAY की GOAT रिलीज़ के पहले दिन इतने करोड़ की ओपनिंग ले सकती है

GOAT First Day Advance Report

GOAT First Day Advance Report:विजय थालपति की गोट मूवी 5 सिप्टेम्बर को रिलीज़ होने वाली है ।जैसा इस फिल्म का पहले दिन का डाटा निकल कर आरहा है उसे देख कर ट्रेड पंडितो का मानना है के ये फिल्म रिलीज़ के पहले दिन पर चालीस से पैतालीस करोड़ का एडवांस बुकिंग करने में कामयाब हो सकती है।

तमिल सिनेमा में GOAT का कितना टिकिट सोल्ड आउट हुआ


अगर तमिल सिनेमा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाये तो तमिल सिनेमा के लिए इस फिल्म ने टोटल नौ लाख पचपन हज़ार टिकट सेल किये है।वही इस फिल्म को टोटल 6,904 शो मिले है।

19 करोड़ 58 लाख रूपये का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है।

हिंदी 2D एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शंन


GOAT फिल्मे के हिंदी 2 D सिनेमा के एडवांस बुकिंग की अगर बात की जाए तो इस फिल्म ने हिंदी में २२,000 टिकिट को शोल्ड किये है। वही इस फिल्म को 2600 शो दिए गए है और इसने 38 लाख रूपये की एडवास बुकिंग की है।

हमें लगता है के हिंदी बेल्ट में इसको थोड़े कम शो दिए गए है जो की बढ़ाये जा सकते है छोटे सिटी के सिनेमा घरो में तो ये फिल्म लगायी ही नहीं जा रही जिसे हिंदी दर्शक थोड़े नराज़ भी है। जैसे के सभी लोग जानते है के थालपति विजय के फैन हिंदी बेल्ट में बहुत ज़ादा है।

तेलगु सिनेमा में एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शंन


तेलगु सिनेमा की अगर बात करें तो GOAT फिल्म ने अभी तक तेलगु वर्जन में 44 ,000 टिकट शोल्ड किये है। तेलगु सिनेंमा पर 1720 शो इस फिल्म को दिए गए है। 62 लाख 60 हज़ार की एडवांस बुकिंग इस फिल्म ने कर ली है।

तमिल आईमैक्स


तमिल आईमैक्स की अगर बात की जाये तो इस फिल्म के 3,400 टिकिट सोल्ड़ हुए है। इस फिल्म के अगर शो की बात की जाये तो आईमैक्स में इसे चालीस शो मिले है टोटल आईमैक्स की कमाई की बात की जाये तो वो है 28 लाख रूपये का।

टोटल टिकट शोल्ड


अगर GOAT फिल्म के टोटल टिकिट सोल्ड की बात करें तो अभी तक इसके टोटल 10 लाख 45 हज़ार टिकट अभी तक इस फिल्म ने सोल्ड कर लिए है वही इस फिल्म ने अभी तक 21 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है।

हमारे आकड़े के हिसाब से ये फिल्म रिलीज़ के पहले दिन पर 25 से 30 करोड़ का आकड़ा पार कर सकती है। अगर वर्ड वाइड के साथ इसके पहले दिन के प्रिडिक्शन की बात की जाये तो वो है 40 करोड़ से 45 करोड़ तक।

ये भी पढ़े

इतने करोड़ो में बिके अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म के राइट्स

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts