Gladiator 2: रोम के योद्धा की एक अद्भुत कहानी की अगली कड़ी

Gladiator 2 hindi review first on net

Gladiator 2 hindi review first on net:पॉल मेस्कल के फैंस के दिल में एक बार फिर से खुशी की लहर दौड़ गई है अपनी पिछली फिल्म ग्लेडिएटर के सक्सेस के बाद एक बार फिर से पॉल मेस्कल ग्लेडिएटर 2 फिल्म में अपना दमदार अभिनय दिखाते नजर आएंगे एक्शन और रोमांस से भरे सीक्वल में पिछली फिल्म से ज्यादा एंटरटेनमेंट देखने को मिलने वाला है।

जहां फिल्म में एक्शन सीन्स भर भर कर दिखाई देंगे। बात करें फिल्म की लेंथ की तो यह दो घंटा 30 मिनट की है, जिसका जॉनर एक्शन और एडवेंचर की कैटेगरी में आता है। फिल्म के डायरेक्शन की कमान रीडली स्कॉट ने अपने हाथों में ली है जिन्होंने इससे पहले साल 2023 में आई फिल्म नेपोलियन का भी निर्देशन किया था।

कुछ समय पहले ग्लेडिएटर 2 का ट्रेलर आया था और ट्रेलर के आते ही फैंस में काफी ज्यादा उत्सुकता नजर आ रही थी फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो कि अब खत्म हो गया है और 14 नवंबर 2024 को यह फिल्म सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है, फिल्म को आलोचको से अलग-अलग तरह की समीक्षा मिल रही है।

कुछ आलोचक इस फिल्म की तारीफें करते हैं नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद नहीं आ रही है, जब से यह फिल्म सिनेमा घरों में आई है काफी ज्यादा चर्चाओं में है हालाकि फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन काफी अच्छा कलेक्शन भी किया है।

Gladiator 2 hindi review first on net

pic credit imdb

स्टोरी-

रीडली स्कॉट कि नई फिल्म की कहानी की बात करें तो यह मैक्सिमस जो एक योद्धा था उसके बेटे के इर्द-गिर्द घूम रही है जिसका नाम लूसीयस है लूसीयस का किरदार पॉल मेस्कल निभाते हुए नजर आएंगे। जो अपने पिता की तरह ही एक शक्तिशाली योद्धा है।

कहानी का मुख्य सारांश यह है कि लूसीयस रोम के शासको के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है इस लड़ाई में उसकी पत्नी अरिष्ट भी उसका साथ दे रही है जो खुद भी एक योद्धा है।
अरिष्ट का किरदार कोनी निभाती नजर आ रही है।

फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब लूसीयस लड़ते-लड़ते ग्लेडिएटर का रूप धारण कर लेता है और यह रूप दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। अब देखना यह है कि लूसीयस रोम के अत्याचारों से कैसे लड़ता है।

टेक्निकल एस्पेक्ट-

मूवी में फिल्माए गए सभी एक्शन सीक्वेंस कमाल के हैं। फिर चाहे बात हो वारियर योद्धाओं के गेटअप की या फिर खून खराबी की सभी स्क्रीन पर शानदार नजर आते हैं।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी काफी बढ़िया है जो पुराने जमाने के युद्ध वातावरण को बखूबी रियलिटी से रूबरू कराता है। इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी गजब है जो कि इसके हर एक सीन में जान डालने का काम करता है।

Gladiator 2 hindi review first on net

pic credit imdb

खामियां-

वैसे तो फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा काफी क्रिटिसाइज किया जा रहा है लेकिन फिर भी अगर इसके कुछ कमीयों की बात करें तो तो फिर मैं दिखाया गया युद्ध काफी बड़े स्तर पर नजर आता है जिसे देखकर आप कई बार घबराहट महसूस करने लगते हैं।

क्योंकि फिल्म के मेकर इस माहौल को क्रिएट करने में इतना खो गए , कि वह यह भूल गए इस फिल्म को सभी तरह के दर्शक देखेंगे।

बात करें इसके करेक्टर डेवलपमेंट की तो यह भी काफी कमजोर नजर आता है इसके किसी भी किरदार से आप जुड़ाव महसूस नहीं करते।

फिल्म पूरी तरह से पुरानी यादों पर निर्भर करती है जिसके ज्यादातर सीन फ्लैशबैक में चलते हैं जो कि इसकी कहानी को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करते और देखने में बोरिंग हो जाते हैं।

अच्छाइयां-

यह फिल्म अपनी पिछली फिल्म से काफी बेहतर है क्योंकि इसमें स्टोरी को और ज्यादा डेवलप किया गया है। हालांकि फिल्म थोड़ी लंबी जरूर है पर यह आपका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती।

अपने आप को फिल्म में एक्शन सींस के साथ-साथ आप खुद को इमोशनली भी कनेक्ट कर पाएंगे। इस फिल्म को देखने के बाद आपके अंदर एक साहसी योद्धा जैसी फीलिंग का अनुभव करेंगे।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आपको युद्ध और एक्शन से भरपूर फिल्में देखने का शौक है तो यह फिल्म आपके लिए है साथ ही इस फिल्म को आप अपने परिवार के साथ भी देख सकते हैं क्योंकि इसमें किसी भी तरह की न्यूडिटी नहीं दिखाई गई है।

साथ ही प्राचीन रोम के कलर को भी इस फिल्म में काफी खूबसूरती से दर्शाया गया है जिसे आप अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं और एक नए कलचर का अनुभव भी कर सकते हैं। फिल्म 14 नवंबर को आपके नजदीकी सिनेमा घरों में हिंदी में रिलीज कर दी गई है।

हमारी तरफ से इस फिल्म को दिया जाते हैं 5/2 ⭐

3.5/5 - (2 votes)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment