Ghar Pe Bataao:प्यार और परिवार के बीच की एक ऐसी जंग जो आपके दिल को छू जायेगी

Ghar Pe Bataao movie free on mxplayer

Ghar Pe Bataao movie free on amazon mxplayer:कभी आप लोगो ने ऐसा सोचा है के आपको अपना प्यार पाने के लिए दुनिया से लड़ना पड़े,तो दुनिया की तो छोड़े बस आप अपने घर वालो से ही लड़ लो वो ही बड़ी बात है।

“घर पे बताओ” एक ऐसी फिल्म है जो आपके दिल को छू जाती है। अगर आप किसी लड़की या लड़के से प्यार करते है। पर आपकी फैमिली की टेंशन और प्रेशर ने आपकी बैंड बजा रक्खी है। तो इस फिल्म को देखें।इस फिल्म में दिखाया गया है के किस तरह से फैमिली और सोसाईटी की टेंशन आपके रिलेशन में बाधा बनती है।

फिल्म के हर एक सीन में नेचुरल एक्टिंग और डायलॉग लॉग ऐसे है जिन्हे सुनकर आपको लगेगा के ये डॉयलॉग आपके दिमाग से ही निकल कर आये है। यही वजह है के आप इस फिल्म से रिलेट कर पाते है।अगर आप खुद के प्यार को स्क्रीन पर देखना चाहते है तो इस फिल्म को जरूर देखे फिल्म का नाम है”घर पे बताओ” जो की आपको amazon mxplayer पर बिलकुल फ्री में देखने को मिल जायेगी।

“घर पे बताओ”
इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर है निशु सलूजा “घर पे बताओ” फिल्म को आप एम एक्स प्लेयर और यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है। फिल्म की कहानी में एक ऐसा लव बर्ड दिखाया गया है। जो कई सालो से एक दूसरे से प्यार करते है और साथ ही एक दूसरे की बहुत केयर भी करते है

और ख्याल भी रखते है। इन दोनों की मोहब्बत के बारे में इनके घर वालो को कुछ पता नहीं होता । एक दिन लड़की लड़के से कहती है चलो आज हम अपने रिश्ते के बारे में अपने घर वालो को बता देते है। पर लड़का हर बार की तरह मना कर देता है। लड़का लड़की से थोड़ा और टाइम मांगता है।

इन्ही सब बातो को लेकर दोनों में कहा सुनी चलती रहती है जिससे कई बार इन दोनों में अनबन भी हो जाती है। अब आगे क्या होता है फिल्म में इसे जानने के लिये आपको ये फिल्म देखनी होगी।

स्क्रीन प्ले
फिल्म का स्क्रीन प्ले स्लो है। अगर आप एक मास मसाला फिल्म देखना पसंद करते है तो इस फिल्म से दूर ही रहे ये फिल्म सिर्फ क्लासी दर्शको को ही अच्छी लगेगी अगर आप एक नार्मल दर्शक है तो ये फिल्म आपको स्लो फीलिंग देगी।

डायलॉग
फिल्म में जितने भी डायलॉग है सब रियलिस्टिक है जिन डायलॉग से आप खुद को रिलेट कर सकेंगे।

सिनेमाटोग्राफी और मियुज़िक
पूरी फिल्म में एक गाना हमें देखने को मिलता है। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी बहुत अच्छे से की गयी है फिल्म में म्यूज़िक की जगह पर पक्षियों की आवाज़ का इस्तेमाल किया गया है जो हमारे कानो को अच्छी फीलिंग देता है।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment