Gentlewoman Review: कैसे एक गृहिणी के जीवन में तूफान लाने का काम करता है उसका अपना ही पति, देखें इस फिल्म में

Gentlewoman Review Hindi

Gentlewoman Review Hindi:7 मार्च 2025 को इनिशियली रिलीज़ हो चुकी तमिल लैंग्वेज में बनी एक फिल्म जिसका नाम Gentlewoman है, इस फिल्म का निर्माण कोमला हरि पिक्चर्स और वन ड्रॉप ओशियन पिक्चर्स के द्वारा किया गया है। यह ड्रामा फिल्म अब हिंदी डब के साथ रिलीज़ कर दी गई है जो आपको प्राइम वीडियो के प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।

फिल्म की हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है। फिल्म की कहानी मुख्यतः घर में रहने वाली महिलाओं को टारगेट करती है जिसकी वजह से इस फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार ज़्यादातर हिंदी लेडीज़ ऑडियंस को था जो अब खत्म हो गया है।आइए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी और क्यों ये फिल्म आपको देखनी चाहिए।

जेंटलवुमन कास्ट टीम:

ड्रामा से भरपूर इस फिल्म के डायरेक्टर हैं जोशुआ सेथुरमन और इनके द्वारा ही फिल्म की कहानी भी लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में इस फिल्म में लीजो मोल जोस, हरी कृष्णन, लोसलिया मारियानेसन जैसे कलाकारों के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिका में देखने को मिलेंगे जैसे – राजीव गांधी, सुदेश, धरानी, गीता कैलाशम, नंदिता श्रीकुमार, वैराबालन आदि।

जेंटलवुमन स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत मुख्य भूमिका निभा रही पूर्णि के साथ होती है जो एक नवविवाहित महिला है लेकिन शादी के बाद वह डेली के बिज़ी शेड्यूल में पूरी तरह से बंध जाती है जिसकी वजह से वह अपने पति पर भी पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पा रही होती है कि वह कहाँ जाता है और क्या करता है।

लेकिन आगे कहानी में एक ऐसा मोड़ आता है जिसके बाद उसके पति से जुड़े हुए कई गहरे राज़ आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगे जो आपको पूरी तरह से शॉक्ड कर देंगे। वो कौन से राज़ हैं और किस तरह पूर्णि के जीवन पर इसका असर पड़ेगा ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म?

अगर आपने बॉलीवुड में रिलीज़ हुई फिल्म मिसेज़ Mrs. देखी है तो ये फिल्म भी आपको एक बार ज़रूर देखनी चाहिए। भले ही दोनों फिल्मों की कहानी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है लेकिन उसके बाद भी दोनों फिल्में एक जैसी वाइब देती हैं। जेंटलवुमन नाम की इस फिल्म में आपको इमोशंस के साथ खूब सारी मिस्ट्री सस्पेंस और थ्रिल भी देखने को मिलेगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

ये एक अच्छा फैमिली ड्रामा है जिसे आप अगर एक महिला हैं तो ज़रूर ट्राई करें। फिल्म में बहुत अच्छे से दिखाया गया है कि कैसे एक महिला अपने घर के कामों में बिज़ी होकर कुछ ज़रूरी चीज़ों को अनदेखा कर देती है जिसकी वजह से उसे जीवन में बड़ा धोखा खाना पड़ता है।

घर में रहकर अपने पति के लिए कई कॉम्प्रोमाइज़ करने के बाद जब पति की तरफ से ही कुछ अनएक्सपेक्टेड शॉ킹 चीज़ मिले तो महिला कैसे अंदर से टूट जाती है, फिल्म में दिखाया गया है। एक्टर्स की एक्टिंग, मेकर्स का रिप्रेजेंटेशन और साथ में बेहतरीन स्टोरी, इन सबको मिलकर एक बेस्ट फिल्म बनकर तैयार हुई है जो वन टाइम मस्ट वॉच फिल्म है।

निष्कर्ष:

अगर आपको क्राइम थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर कहानी देखना पसंद है तो जेंटलवुमन नाम की ये तमिल फिल्म जो अब हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज़ कर दी गई है, एक हाउसवाइफ के साथ आपको एकदम नया एक्सपीरियंस देगी। बहुत ज़्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ फिल्म को नहीं देखना है, सिर्फ फन टू वॉच के लिए फिल्म को देखा जा सकता है। फिल्मी ड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

विजय सेतुपति की थलाइवन थलाइवी ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड, अब प्राइम वीडियो पर मचाएगी धमाल

Night Always Comes X Review: वनेसा किर्बी की जबरदस्त एक्टिंग वाली मूवी की समीक्षा

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now