17 सितंबर से जेन वी सीज़न 2 के तीन एपिसोड रिलीज़ कर दिए गए हैं प्राइम वीडियो पर। इस सीरीज में टोटल 8 एपिसोड होंगे, जिसका अंतिम एपिसोड 22 अक्टूबर को स्ट्रीम किया जाएगा। मतलब, 17 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच जेन वी सीज़न 2 (Gen V Season 2) के सभी एपिसोड स्ट्रीम कर दिए जाएंगे। इन तीन एपिसोड के बाद हर सप्ताह एक एपिसोड रिलीज़ किया जाना है। जानते हैं कैसे हैं इसके तीन एपिसोड।
कहानी
यह शो द बॉयज़ सीजन 4 का स्पिन-ऑफ है। कहानी को द बॉयज़ के सीजन 4 के बाद से शुरू किया गया है, जहां चारों ओर होमलैंडर की हुकूमत का काला साया है। यूनिवर्सिटी में छात्र अपनी-अपनी पावर पर किस तरह से कंट्रोल किया जाए, सीख रहे हैं। यहां की लीडरशिप दूसरे के पास जाने के कारण मार्शल लॉ लग चुका है। सीजन वन से अगर सीजन 2 की तुलना की जाए तो यह पहले से कहीं ज़्यादा डेंजर, सीरियस और टेंशन से भरी होने वाली है।
There are now 8 Days until ‘GEN V’ Season 2 releases! #TheBoys | #GenV
— The Boys Out of Context Clips (@TheBoysOOCC) September 9, 2025
What are you most excited to see ? pic.twitter.com/hYJkcwcHs2
यूनिवर्सिटी का प्रिंसिपल बदल चुका है, जो भविष्य को बदलना चाहता है। भविष्य को बदलना इतना आसान नहीं है, यही वजह है कि वो छात्रों को और मेहनत करने के लिए प्रेरित कर रहा है। होमलैंडर चाहता है कि वह इस दुनिया पर जल्द से जल्द राज करे, पर इसके लिए यह करना इतना आसान नहीं क्योंकि मैरी और इसके साथियों को इस प्लान को रोकने का काम मिलता है। अब मैरी ग्रुप अपने पावर से इसे किस तरह से रोकेंगे, यही इस सीरीज में हमें देखने को मिलता है।
पॉजिटिव पॉइंट
इस बार की कहानी इसके पिछले सीजन से ज़्यादा प्रभावशाली, ब्रूटल और टेंशन से भरी हुई है। अबकी बार कुछ इस तरह की सुपर पावर को दिखाया गया है, जिसे बस इमैजिन ही किया जा सकता था। इसके साथ ही शो में बहुत से ट्विस्ट और टर्न भी हैं, जो दर्शकों के दिमाग को हिलाने का काम करेंगे। शो की कहानी हो, प्रेजेंटेशन हो या VFX, एडिटिंग, सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, सब कुछ एक नंबर है। इस सीजन में दर्शकों को ढेर सारे कैमियो भी नज़र आएंगे।
अब इन कैमियो में कौन-कौन है, ये तो सीरीज देखकर ही पता लगाना होगा। मैरी की पावर अबकी बार पिछली बार से कई गुना ज़्यादा है, जो होमलैंडर को टक्कर देती नज़र आएगी। अभी इसके सिर्फ तीन एपिसोड आए हैं और यकीन मानिए, इन तीन एपिसोड को देखकर चौथे एपिसोड का इंतज़ार बढ़ जाता है। जेन वी सीज़न 2 (Gen V Season 2) द बॉयज़ सीरीज के सीजन 5 को जिस तरह से पेश करने वाला है, वह यहां दिखाया गया है। हर एक कैरेक्टर के सुपर पावर पावरफुल हैं, जो देखने में काफी शानदार हैं।
निष्कर्ष
एक अच्छी हिंदी डबिंग के साथ जेन वी सीज़न 2 (Gen V Season 2) को देखा जा सकता है, जिसके अभी सिर्फ तीन एपिसोड ही रिलीज़ हुए हैं। हर आगे के पांच एपिसोड प्रत्येक सप्ताह रिलीज़ होते दिखाई देंगे। एक शो में एक जगह पर मिस्ट्री, क्राइम, थ्रिल, सुपर पावर देखने को मिलेगा।
READ MORE
Trust Review Hindi: क्राइम थ्रिलर सस्पेंस भरपूर फिल्म लेकिन, सब कुछ सर के ऊपर से निकल जाएगा
Khalnigranaya movie review: क्या CID का जादू OTT पर फीका पड़ गया?
elio jiohotstar: एक शानदार साइंस फिक्शन एडवेंचर एनिमेशन अब हिंदी में जियो हॉटस्टार पर