गौहर खान ने दिया दूसरे बेटे को जन्म, परिवार में खुशियों की बहार

Gauahar Khan gave birth to a second son, happiness fills the family

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल Gauahar Khan ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। 42 साल की उम्र में उन्होंने एक नन्हे बेटे को जन्म दिया, जो उनके बड़े बेटे ज़हान का छोटा भाई बना है। गौहर ने इस Second Child की खुशखबरी इंस्टाग्राम पर एक प्यारे से कार्ड के जरिए शेयर की, जिसमें शेर-शेरनी और उनके दो शावकों की तस्वीर थी।

कार्ड पर लिखा था कि ज़हान अपने नए भाई के साथ अपना साम्राज्य बांटने को लेकर बेहद उत्साहित है। बच्चे का जन्म 1 सितंबर 2025 को हुआ, और गौहर ने अपने पति ज़ैद दरबार के साथ मिलकर फैंस से दुआओं की अपील की। यह पोस्ट वायरल हो गई, और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया।

परिवार की खुशी और तैयारियां

Gauahar Khan और ज़ैद दरबार के लिए यह पल बेहद खास रहा। कई महीनों की इंतज़ार के बाद यह Second Child उनके घर आया, जिससे पूरे परिवार में खुशियां छा गईं। गौहर ने पहले बेटे ज़हान के जन्म के बाद मां बनने के अनुभव को शेयर किया था, और अब दूसरे बच्चे के साथ वे और ज़्यादा उत्साहित नजर आ रही हैं।

एक इंटरव्यू में गौहर ने बताया था कि मां बनना उनके जीवन का सबसे बड़ा सुख है। ज़ैद, जो संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं, ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। परिवार ने बच्चे के आने से पहले ही घर को सजाया था, और अब ज़हान को भाई मिलने से घर में खेल-कूद की रौनक बढ़ गई है।

फैंस और सेलेब्स की बधाइयां

जैसे ही Gauahar Khan ने Second Child के जन्म की खबर शेयर की, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। बॉलीवुड स्टार्स जैसे ऋचा चड्ढा, नीती मोहन और कीर्ति खरबंदा ने कमेंट्स में ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। नीती ने लिखा कि यह खबर सुनकर दिल खुश हो गया, जबकि फैंस ने “मुबारक हो” और “भगवान आशीर्वाद दे” जैसे मैसेज भेजे। इंस्टाग्राम पर पोस्ट को लाखों व्यूज मिले, जो दिखाता है कि गौहर की लोकप्रियता कितनी है।

गौहर खान का सफर:

Gauahar Khan एक सफल एक्ट्रेस, मॉडल और बिग बॉस 7 की विजेता हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों जैसे ‘रॉकेट सिंह’ और ‘इश्कजादे’ में काम किया है, साथ ही टीवी शोज में भी चमकी हैं। 2020 में ज़ैद दरबार से शादी के बाद उनका फोकस परिवार पर ज्यादा हो गया।

पहला बेटा ज़हान 2023 में पैदा हुआ था, और अब Second Child के साथ उनका परिवार पूरा हो गया। गौहर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की झलकियां शेयर करती हैं, जो फैंस को इंस्पायर करती हैं। एक अध्ययन के अनुसार गौहर जैसी सेलेब्स मां बनने के बाद भी करियर को बैलेंस कर रही हैं, जो महिलाओं के लिए मिसाल है।

READ MORE

Sevappi Movie Review: एक दिल छूने वाली कहानी जो निशाने से चूक जाती है!”

लव इन वियतनाम का चीन में धमाका, भारतीय सिनेमा की नई ऊंचाई

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush