Gargi Movie Hindi Review:साल 2024 में आई विजय सेतुपति की एक्शन थ्रीलर फिल्म, जिसके क्लाइमेक्स ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था, अंदर से पूरी तरह से हिला दिया था फिल्म के थ्रीलर ने। ये तो इसी साल की बात है।
लेकिन साउथ के मेकर्स इस तरह की फ़िल्में बनाने में एक्सपर्ट है। दो साल पहले ही तमिल लैंग्वेज की एक फिल्म जो महाराजा के टककर की है बन चुकी है जिसका क्लाइमैक्स भी आपको पूरी तरह से हर्ट कर देगा आपके गूजबम्प आने वाले है इस साउथ की फिल्म के थ्रीलर को देख कर।
आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए 2022 की फिल्म गार्गी के थ्रीलर और फिल्म के इंगेजिंग पावर से जुड़े सभी फैक्टर्स को लेकर आये है, ये फिल्म आपको क्यों देखनी चाहिए और फिल्म के करैक्टर्स से जुड़ी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी।
Gargi (2022) by Dir.Gautham Ramachandran will forever stand tall in my heart for the way it handled this sensitive subject with much more responsibility than most of the other films that touched or talked about this issue.Everything about this movie is so perfect.This is exactly… https://t.co/0yEMtj8wv5 pic.twitter.com/nlcHQE0UCR
— vish (@itzvish07) June 14, 2024
फिल्म कास्ट टीम –
साईं पल्लवी – गार्गी
अंशिता आनंद – यंग गार्गी
आर एस शिवाजी – ब्रह्मानंदम
ऐश्वर्या लक्ष्मी – अहल्या
प्रजूना सारह – अक्षरा
काली वेंकट – इंद्रांश कालियापे
कालेश रामानंद – पजहानी
जयप्रकाश – बनुप्रकाश
कवितालय कृष्णन – पब्लिक प्रोसेक्युटर
प्रताप – बेंनिक्स ज्याराज
डायरेक्टर – गौतम रामाचंदरम
लेखक – हरि हरण राजू,गौतम रामाचंदरम
प्रोडूसर – गौतम रामाचंदरम,ऐश्वर्या लक्ष्मी,रवी चन्द्रन
लैंग्वेज – तमिल तेलुगु
IMDB रेटिंग – 8.1/10
रोटेन टोमेटोज – 100%
रनिंग टाइम – 2 घंटे 20 मिनट
रिलीज डेट – 15 जुलाई 2022
स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म – यू ट्यूब, हिंदी डब
फिल्म की कहानी –
2022 में आई एक अंडररेटेड फिल्म जिसकी स्टोरी एक टीचर पर बेस्ड है जो अपने पिता की बेगुनाही साबित करने के लिये पूरी फिल्म में लड़ती है लेकिन पूरे 2 घंटे के बाद लास्ट के 5 मिनट में जो कुछ सामने आता है वो आपको पूरी तरह से शॉकिंग लगने वाला है।
एक छोटी लड़की का शव मिलता है जो नशे की हालत में है और उसके कपड़े फटे हुए है इससे कई लोग कुछ गलत (क्राइम)करने के लिए शक के घेरे में आते है।
pic credit instagram
कहानी एक गार्ड से शुरू होती है जिसकी बड़ी बेटी (गार्गी) टीचर होती है और छोटी बेटी अक्षरा स्कूल स्टूडेंट। एक दिन घर वापस लौटते वक्त गार्गी ये देख कर हैरान हो जाती है कि पुलिस उनके पिता को इस क्राइम के लिए पकड़ कर ले जाते है। शक के घेरे में चार लोगों में एक ब्रह्मानंद (गार्गी के पिता) भी शामिल है।
पूरी फिल्म गार्गी के द्वारा पिता को बचाने के प्रयासों में बीतती है लेकिन अंत में जो कुछ होता है वो आपके लिए एक सरप्राइज होगा।एक अलग लेवल का थ्रीलर आपको एक्सपीरियंस करने को मिलेगा इस फिल्म में।
pic credit instagram
फिल्म के प्लस पॉइंट –
फिल्म की स्टोरी जिस तरह से नरेट की गयी है, जिस तरह एक्टर्स ने एक्टिंग की है स्पेशली साई पल्ल्वी की एक्टिंग लाजवाब है और लास्ट में जिस तरह फिल्म के क्लाइमैक्स में जो आपके सामने आएगा आप फिल्म और फिल्म की कहानी के राइटर के फैन हो जायेंगे।
फिल्म के माईनस पॉइंट –
जिस तरह हर अच्छी चीज में कोई न कोई कमी होती है ठीक वैसे ही इस फिल्म में भी एक कमी है जो फिल्म के करैक्टर के प्रेजेंटेशन में है। जिस तरह फिल्म में पिता और बेटी के विश्वसनीय रिश्ते को दिखाया गया है उसके बाद क्लाइमैक्स में आप जो कुछ देखेंगे उससे पिता और बेटी के रिश्ते के लिए आपकी सोच प्रभावित होने वाली है।
निष्कर्ष :
अगर आपको थ्रीलर सस्पेंस क्राइम और इन्वेस्टीगेशन से जुड़ी फ़िल्में देखना पसंद है तो आप एक बार महाराजा की बराबरी वाली इस फिल्म को ज़रूर देखें।
मेरी तरफ से इस फिल्म को 8.5 * की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE