Gargi:”यूट्यूब पर फ्री में देखे” क्लाइमैक्स “महाराजा” को भी कर दे फेल ,ऐसा थ्रिलर!

Gargi Movie Hindi Review

Gargi Movie Hindi Review:साल 2024 में आई विजय सेतुपति की एक्शन थ्रीलर फिल्म, जिसके क्लाइमेक्स ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था, अंदर से पूरी तरह से हिला दिया था फिल्म के थ्रीलर ने। ये तो इसी साल की बात है।

लेकिन साउथ के मेकर्स इस तरह की फ़िल्में बनाने में एक्सपर्ट है। दो साल पहले ही तमिल लैंग्वेज की एक फिल्म जो महाराजा के टककर की है बन चुकी है जिसका क्लाइमैक्स भी आपको पूरी तरह से हर्ट कर देगा आपके गूजबम्प आने वाले है इस साउथ की फिल्म के थ्रीलर को देख कर।

आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए 2022 की फिल्म गार्गी के थ्रीलर और फिल्म के इंगेजिंग पावर से जुड़े सभी फैक्टर्स को लेकर आये है, ये फिल्म आपको क्यों देखनी चाहिए और फिल्म के करैक्टर्स से जुड़ी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी।

Gargi Movie Hindi Review

फिल्म की कहानी –

2022 में आई एक अंडररेटेड फिल्म जिसकी स्टोरी एक टीचर पर बेस्ड है जो अपने पिता की बेगुनाही साबित करने के लिये पूरी फिल्म में लड़ती है लेकिन पूरे 2 घंटे के बाद लास्ट के 5 मिनट में जो कुछ सामने आता है वो आपको पूरी तरह से शॉकिंग लगने वाला है।


एक छोटी लड़की का शव मिलता है जो नशे की हालत में है और उसके कपड़े फटे हुए है इससे कई लोग कुछ गलत (क्राइम)करने के लिए शक के घेरे में आते है।

Gargi Movie Hindi Review

pic credit instagram


कहानी एक गार्ड से शुरू होती है जिसकी बड़ी बेटी (गार्गी) टीचर होती है और छोटी बेटी अक्षरा स्कूल स्टूडेंट। एक दिन घर वापस लौटते वक्त गार्गी ये देख कर हैरान हो जाती है कि पुलिस उनके पिता को इस क्राइम के लिए पकड़ कर ले जाते है। शक के घेरे में चार लोगों में एक ब्रह्मानंद (गार्गी के पिता) भी शामिल है।


पूरी फिल्म गार्गी के द्वारा पिता को बचाने के प्रयासों में बीतती है लेकिन अंत में जो कुछ होता है वो आपके लिए एक सरप्राइज होगा।एक अलग लेवल का थ्रीलर आपको एक्सपीरियंस करने को मिलेगा इस फिल्म में।

Gargi Movie Hindi Review

pic credit instagram

फिल्म के प्लस पॉइंट –

फिल्म की स्टोरी जिस तरह से नरेट की गयी है, जिस तरह एक्टर्स ने एक्टिंग की है स्पेशली साई पल्ल्वी की एक्टिंग लाजवाब है और लास्ट में जिस तरह फिल्म के क्लाइमैक्स में जो आपके सामने आएगा आप फिल्म और फिल्म की कहानी के राइटर के फैन हो जायेंगे।

फिल्म के माईनस पॉइंट –

जिस तरह हर अच्छी चीज में कोई न कोई कमी होती है ठीक वैसे ही इस फिल्म में भी एक कमी है जो फिल्म के करैक्टर के प्रेजेंटेशन में है। जिस तरह फिल्म में पिता और बेटी के विश्वसनीय रिश्ते को दिखाया गया है उसके बाद क्लाइमैक्स में आप जो कुछ देखेंगे उससे पिता और बेटी के रिश्ते के लिए आपकी सोच प्रभावित होने वाली है।

निष्कर्ष :

अगर आपको थ्रीलर सस्पेंस क्राइम और इन्वेस्टीगेशन से जुड़ी फ़िल्में देखना पसंद है तो आप एक बार महाराजा की बराबरी वाली इस फिल्म को ज़रूर देखें।

READ MORE

वो दिन आने वाला है जब माँ कहेगी सो जा वरना “हसतर” आजयेगा

vedio credit soniliv youtube
Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment