ये घटिया स्टोरी लाया है नेटफिलिक्स,Gangs of Galicia Review in hindi

Published: Wed Oct, 2024 12:59 PM IST
Gangs of Galicia Review in hindi

Follow Us On

गैंग आफ गलिसिआ ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है जो की नेटफिलिक्स पर हिंदी में रिलीज़ कर दी गयी है। इस पूरी सीरीज में आपको सात एपिसोड देखने को मिलने वाले है हर एपिसोड की लेंथ की बात की जाये तो वो लगभग चालीस से पचास मिनट का है।

क्या है गैंग आफ गालिसिआ फिल्म की कहानी

फिल्मे में हमें लॉयर ऐना की कहानी को दिखाया गया है जो की अपने फादर की मौत के बाद कुछ अनसुलझे सवालो के जवाब ढूढ़ने के लिए एक नयी जगह रहने के लिए चली जाती है।

वो जिस टाउन में रहती है वही पर वो एक ड्रग डीलर के लड़के से मिलती है इसके बाद ऐना की ज़िंदगी में बहुत से ट्विस्ट और टर्म हमें देखने को मिलते है अब क्या वो ट्विस्ट और टर्म होते है इन सब को जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

Gangs Of Galicia Review In Hindi

कैसा रहा है हमारा एक्सपीरियंस इस सीरीज को देखने के बाद

गैंग आफ गलिसिआ इंस्पायर है असल ज़िंदगी में घटित हुई एक घटना से पर कहानी में कुछ भी नया पन हमें देखने को नहीं मिलता है कहानी फ्लैट बोरिंग और प्रिडिक्टबल तरह से आगे बढ़ती है जिसे देख कर ज़रा सा भी मज़ा नहीं आता है।

फिल्म में न सस्पेंस है न एनर्जी है न ही टेंशन देखने को मिलती है फिल्म को देखते समय आपको ऐसा लगेगा के फिल्म में तो पॉवर है ही नहीं क्राइम को अपने कंधो पर ढोती ये फिल्म हिंदी दर्शको को पसंद आने वाली नहीं है क्युकी इस तरह की फिल्मे बॉलीवुड में भर-भर के पहले ही बनाई जा चुकी है।

फिल्मे में जितने भी एक्टर दिखाए गए है आप किसी भी करेक्टर से इमोशनली खुद को कनेक्ट नहीं कर पाते है इस सीरीज का सबसे बड़ा डिसपॉइन्टमेंट ये है के सीरीज बहुत ही बोरिंग,फीकी और स्लो स्पीड से आगे बढ़ती है जिसे एक टाइम तो मन होता है के बंद ही कर दी जाए पर हमें तो रिव्यु लिखना है हमारी तो मज़बूरी थी इसे पूरी देखना।

जो स्टोरी हमें इस फिल्म में दिखयी गयी थी कोई जरुरी नहीं था इस पर सीरीज ही बनाई जाती इस पर एक छोटी सी फिल्म भी बनाई जा सकती थी। सीजन वन में इस सीरीज को पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है इसकी कहानी को सीजन 2 के लिए बचा के रक्खा गया है। अब जब सीजन 1 में दम नहीं है तो इसका सीजन 2 कौन देखेगा।

सीरीज का प्रोडक्शन वर्क और म्यूज़िक वर्क बहुत बढ़िया तरीके से किया गया है। अगर आपके पास टाइम है और आपके पास देखने को कुछ भी नहीं है तब भी आप इस सीरीज को न ही देखे तो अच्छा है क्युकी हमारा इस सीरीज को देखा कर बिलकुल भी एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा है।

जो भारत की देसी दर्शको को मिर्च मसाला देखने में मज़ा आता है वो भी इस सीरीज में नहीं दिखाया गया है। इस सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ नहीं देख सकते है क्युके फिल्म में एडल्ट सीन है हमारी तरफ से इस सीरीज को पांच में से 2 ** दिए जाते है।

एक गरीब बार्बर जो ढूंढ़ता है अपनी खोयी हुई लक्ष्मी को Maharaja Movie Review by filmydrip

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read

Leave a Comment