Gaming insaan review in hindi:एमेजॉन एम एक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक नई वेब सीरीज रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘गेमिंग इंसान’ है। जिसका जॉनर रियलिटी शो है इसकी लेंथ ६ पार्ट की है जिसका हर एक एपिसोड ५० से ५५ मिनट का है।
शो का डायरेक्शन ‘प्रतीक पात्रा’ ने किया है जिन्होंने इस शो से अपने डायरेक्शनल करियर में डेब्यू किया है। अगर बात करें इस शो की कहानी की तो यह फेमस गेमिंग यूट्यूबर ‘ट्रिगर इंसान’ की जिंदगी पर आधारित है जिसमें उनकी रोज मर्रह की लाइफ को दिखाया गया है।
game shuru ho chuka hai 🎮
— Amazon MX Player (@MXPlayer) October 25, 2024
watch #GamingInsaan now, on Amazon MX Player, for FREE
@TVSRaiderOfficial and @GarnierMenIndia
Co-Present Gaming Insaan
Secured By @Kaspersky pic.twitter.com/I9XZfmA3Nx
कहानी- इस वेब सीरीज की स्टोरी पूरी तरह से यू ट्यूबर ‘ट्रिगर इंसान’ की जिंदगी पर बेस्ड है जिसमें इनकी रोज मर्रह की ज़िंदगी के बारे में दिखाया गया है जिसमें बीच बीच में ट्रिगर। इंसान के भाई और फेमस यू ट्यूबर ‘फुकरा इंसान’ और ‘आशीष चंचलानी’ जैसे लोग गेस्ट अपीरियंस के रूप में दिखाई देते है।
जिसमे किस तरह से ट्रिगर इंसान अपनी रोज की जिंदगी में गेम खेलते है टूनामेंट में हिस्सा लेते हैं और किस तरह से ये एड शूट्स करते है यही सब चीजें इसमें दिखाई गई है एक तरह से देखा जाए तो यह रियल्टी शो कम और डॉक्यूमेंट्री ज्यादा है जिसमे इनके घर वालो और दोस्तों को भी दिखाया गया है। किस तरह की दिक्कतों को ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री फेस करती है इस मुद्दे पर भी मुख्य रूप से फोकस किया गया है।
टेक्निकल एस्पेक्ट- अगर बात करें इस शो की प्रोडक्शन क्वालिटी की तो यह काफी प्रीमियम है। सिरीज़ की लोकेशंस भी काफी उच्च स्तर की हैं जिसमें बड़े बड़े गेमिंग सेट्स को भी दिखाया गया है। इसका कैमरा वर्क भी बढ़िया है जिसमें काफी यूनिक स्टाइल से शो को शूट किया गया है।
खामियां- इस वेब सीरीज की सबसे बड़ी कमी यह है कि इसे हर तरह की ऑडियंस पसंद नही करेगी। इसकी दूसरी सबसे बड़ी कमी यह है कि इसमें पूरी तरह से ऑनलाइन गेमिंग पर फोकस किया गया है जोकि इसके लिए एक बड़ा डिसएडवांटेज है,क्योंकि हर तरह की जनता गेम्स नहीं पसंद करती।
फाइनल वर्डिक्ट- अगर आप फुकरा इंसान और ट्रिगर इंसान के डाई हार्ट फैन हैं तो आप इस वेब सीरीज को देख सकते है अन्यथा इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जिससे यह सीरीज आपको अट्रैक्ट कर सके।इसकी पूरी कहानी में गेमिंग इंडस्ट्री को फोकस किया गया है चाहे दोस्त हों या रिश्तेदार सभी को कही न कही गेमिंग से कनेक्ट कर दिया गया है ।