Gabby Petito Documentary Review:17 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक अमेरिकन मर्डर डॉक्यूमेंट्री सीरीज रिलीज की गई है, सीरीज की कहानी गैब्बी पेटीटो से जुड़ी हुई है जिसकी मर्डर मिस्ट्री ने उस समय मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी।
सच्ची घटना पर आधारित इस शो को स्टेज 29 प्रोडक्शंस और द सिनेमार्ट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। इंग्लिश लैंग्वेज में बनाया शो इंडिया में आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज में भी देखने को मिल जाएगा।ये शो इस अमेरिकन मर्डर से जुड़े कई राज खोलता है जो दर्शकों को असमंजस्य में डालते हैं।
गैब्बी पेटीटो कास्ट टीम:
इस अमेरिकी सीरीज में स्केलर सैमुअल – गैब्बी पेटीटो का रोल करती नज़र आरही हैं साथ में एवान हॉल – ब्रिअन लॉनड्री के रोल में हैं। ये दोनों इस शो की मुख्य भूमिका हैं जिनके चारों ओर शो की कहानी घूमती है। इनके साथ कई और बेहतरीन कलाकार सीरीज में देखने को मिलेंगे जैसे थोरा बिर्च (निकोल सचमिड),डी टी डाउगलास (जो पेटीटो), मिस मोनिका मूरे स्मिथ (रोज)
गैब्बी पेटीटो डॉक्युमेंट्री स्टोरी:
इस डॉक्यूमेंट्री शो की कहानी की शुरुआत गैब्बी पेटीटो और उसके साथी ब्रायन लॉन्ड्री से होती है जो दुनिया की नजर में तो एक दूसरे से बहुत ज्यादा करीब होते हैं और एक अच्छा रिश्ता जी रहे होते हैं लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन अचानक से अमेरिकी गैब्बी पेटीटो गायब हो जाती है।
दरअसल यह कपल अमेरिका की सड़कों पर एक वैन में अपना जीवन जीते हुए सोशल मीडिया पर व्लॉग शेयर करते हैं जिसकी वजह से इनके बहुत सारे फॉलोअर्स और चाहने वाले भी होते हैं। लोग इनकी निजी जिंदगी से काफी हद तक परिचित होते हैं जिसकी वजह से लोगों को यह बात पता होती है कि पेटीटो तो एक मिलनसार और हंसमुख मिजाज वाली लड़की है लेकिन ब्रायन लॉन्ड्री को लेकर लोगों के दिल में शक शुरू हो जाता है क्योंकि ब्रायन दिखने में जैसा है असल में वह अंदर से कुछ और है।
डॉक्यूमेंट्री में इन दोनों के जीवन का एक पक्ष शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि इन दोनों की वैन को एक बार पुलिस ने रोका था क्योंकि पेटीटो के मुंह पर ताजे चोट के निशान थे। उस समय तो यह बात आगे नहीं बढ़ी थी लेकिन जब पेटीटो के मर्डर केस की इन्वेस्टीगेशन शुरू हुई तो ब्रायन लॉन्ड्री की फैमिली से जुड़ा एक और सच सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है।
पेटीटो का मंगेतर शक करने वाला व्यक्ति था जो पेटीटो को बाहर अपने दोस्तों के साथ जाने से रोकना था यहां तक कि वह पेटीटो की आईडी भी छीन लेता था। एक बार का मामला है ज़ब ब्रायन का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि वो पेटीटो को रास्ते में ही अपनी वैन से सड़क के किनारे उतार देता है।ज़ब पेटीटो लापता हो जाती है ओर ब्रायन अपने घर पहुंच जाता है तभी केस कि जाँच शुरू होती है जिसमें ब्रायन कि माँ से जुड़ा एक नया सच सामने आता है।
क्या ब्रायन की माँ,बेटे की मांगेतर की मौत की है जिम्मेदार?
शो में हम जिस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं तो सच्चाई कुछ इस तरह से सामने आती है कि, इन्वेस्टिगेशन के दौरान लॉन्ड्री के बैग से उसकी मां का एक लैटर मिलता है जिसमें लिखा है कि, ब्रायन उसका बेटा है जिसे प्यार करने से उसे कोई नहीं रोक सकता, साथ ही यह भी लिखा है कि अगर वो किसी लाश को ठिकाने लगाना चाहता है तो उसकी माँ उसकी हर मदद के लिए तैयार है।
क्या सन्देश देती है कहानी?
कहानी कई नए मोड़ लेती है जो आपके दिमाग को पूरी तरह से घूमा देंगे।उसके साथ ही एक गहरा मैसेज ब हम सबको देती है कि किसी भी रिश्ते को अंधे विश्वास के साथ नहीं जीना चाहिए। स्पेशली लड़कियों के माँ बाप को ये संदेश इस शो के द्वारा दिया जाता है कि हमें अपनी बेटी के द्वारा बनाए जा रहें रिश्तों को गहराई के साथ इवेस्टीगेट करते रहना चाहिए।
निष्कर्ष :
एक इंट्रेस्टिंग लेकिन रूह कब्ज करने वाली मर्डर मिस्ट्री आपको इस शो में देखने को मिलेगी, अगर आपको इस तरह के शोज़ देखना पसंद है तो एक बार इस शो को ट्राई कर सकते है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज किये गए इस मर्डर मिस्ट्री शो के आपको टोटल तीन एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम 40 मिनट के आसपास का है। आईएमडीबी पर शो को 7.2 स्टार की रेटिंग दी गई है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग दी जाती है।