From season 1 and 2 Hindi Dubbing: फ्रॉम From जॉन ग्रिफिन की अमेरिकन हॉरर साइंस फिक्शन सीरीज है। फ्रॉम के दो सीजन 1 और 2 रिलीज़ कर दिए गए है। जल्द ही हमें इसका तीसरा सीजन भी देखने को मिलने वाला है जिसे इंटरनेशनल लेवल पर 22 सितम्बर को MGM + के साथ प्राइम विडिओ पर रिलीज़ किया जायेगा ।
अभी इस बात की कन्फोर्मेशन नहीं मिली है के इसे इंडिया में कब रिलीज़ होना है ।अगर आप नूज़ीलैण्ड में रहते है तब आप इस शो को फ्री में TVNZ+ पर देख सकते है। भारत में आप फ्रॉम सीजन वन और टू को प्राइम विडिओ पर देख सकते है।
वैसे तो अभी इंटरनेशनल लेवल पर इसके दोनों सीजन को प्राइम विडिओ पर हिंदी में डब कर दिया गया है। पर उसके लिए आपको VPN का इस्तेमाल करना होगा इस सीरीज को रेंट पर लेकर देखने के लिए । अगर आप VPN के झमेले से बचना चाहते है।
तो थोड़ा इंतज़ार करें इसके तीनो सीजन को अक्टूबर से आप हिंदी में प्राइम विडिओ पर देख सकेंगे,पर अभी प्राइम विडिओ की ओर से इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है ।
जब आधिकारिक रूप से इसके तीनो सीजन के हिंदी में रिलीज़ होने की बात सामने आयेगी हमारी तरफ से आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी। अगर आप एक अच्छी ड्रामा साइंस फिक्शन फिल्म देखने की तलाश में थे तो आपकी तलाश “फ्रॉम” वेबसिरीज पर आकर खत्म होती है। अभी तक आये सभी सीजन को क्रिटिक्स और दर्शको की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

फ्रॉम सीजन 2 रिव्यु
ज़रा सोचे के आप अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा रहे होते है। मौज़ मस्ती के साथ जाते-जाते आप एक गांव में पहुंच जाते है। गांव में पहुंच कर एक रेस्टोरेंट से कॉफी और स्नेक्स लेकर अपनी मंज़िल की ओर बढ़ने के लिए तैयार हो जाते है। जब आगे बढ़ते है तो कुछ दूर चलने के बाद फिर से उसी रेस्टोरेंट के पास पहुंच जाते है। घूम घूम के परेशान हो रहे है पर आप को आपकी मंज़िल नहीं मिल रही है बार-बार आप उसी रेस्टोरेंट के पास आ जाते है।
इस शो में जिस तरह का आपको कॉन्सेप्ट देखने को मिलने वाला है ऊपर लिखी हुई बातें उसकी एक आधारशिला है। अगर आप साइंस फिक्शन थ्रिलर होरर फिल्मो के शौक़ीन है तो किसी भी कीमत पर इस शो को मिस नहीं करना फ्रॉम के सीजन 1 और सीजन 2 दोनों में ही दस-दस एपिसोड हमें देखने को मिलते है।

PIC CREDIT IMDB
कहानी वैसी ही है जैसा के ऊपर बताया गया है कुछ दोस्त घूमने जा रहे होते है। रास्ते में एक गांव में आकर रुकते है। वो सभी गांव में इस तरह से फस जाते है जितनी भी कोशिश कर ले उस गांव से बाहर निकलने में नाकामयाब ही रहते है।
जब ये दोस्त लाख कोशशों के बाद भी इस गांव से नहीं निकल पाते तो सोचते है रात में आज यही स्टे कर लिया जाए पर रात में उस श्रापित गांव में कुछ राक्षस और पिचाश है। जो लोगो को बेरहमी से मार देते है।
अब इन दोस्तों का बाहरी दुनिया से कोई कोन्टेक्ट भी नहीं हो पाता है क्युकी यहाँ नेटवर्क नहीं है अब कैसे ये दोस्त इस श्रापित गांव से बाहर निकलते है। “निकलते है भी या सब वही मारे जाते है ये सब जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी।
फिल्म का थ्रिलर मिस्ट्री सस्पेंस आपको सीरीज के साथ पूरी तरह से जोड़े रखता है। सबसे अच्छी बात है के सीजन वन और सीजन टू में बहुत बारीकी के साथ हमें डिटेल दी गयी है पर फिर भी अगर आपने इसके दोनों सीजन देखे है तो तीसरा सीजन देखना पड़ेगा कुछ काम्प्लेक्स चीज़ो को सॉल्व करने के लिए। शो में कुछ एडल्ट सीन भी देखने को मिलते है तब आप इस शो को अपनी फ़ैमली के साथ न देखे तो अच्छा होगा। शो का बीजीएम अच्छा है।

PIC CREDIT IMDB
शो के निगेटिव पॉइंट
शो के निगेटिव पॉइंट की बात करे तो शुरू में ये शो थोड़ा सा बोर लग सकता है क्युकी शो अपने आप को स्टेब्लिश करने के लिए थोड़ा टाइम लेता है। सीजन 1 में आपको इसके साथ शुरू के 30 मिनट बिताने पड़ेंगे तब जाकर आपका फिल्म के साथ जुड़ाव होगा। बहुत से ऐसे सवाल है।
जिनके जवाब अभी तक आप को इन दोनों शो में देखने को नहीं मिले है इसलिए आपको इसका सीजन 3 देखना ज़रूरी हो जाता है। शो में बहुत से सवालो के जवाब दिए बिना नए सवालो को हमारे सामने लाया जाता है ये थोड़ा निराशा जनक है।

PIC CREDIT IMDB
फ्रॉम शो नेटफ्लिक्स पर है ?
जी हां फ्रॉम शो नेटफ्लिक्स पर है पर भारत में ये नेटफ्लिक्स में उपलब्ध नहीं है ये शो सिर्फ कुछ यूरोप के देश जैसे स्वीडन, जर्मनी,हंगरी, बेल्जियम, बुल्गारिया में आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेंगे।
रेटिंग
क्या आप जानते है दुनिया भर के समीक्षकों ने इस शो के सीज़न वन को 96 परसेंट और सीज़न टू को 92 परसेंट की एक अच्छी रेटिंग दी थी। दुनिया भर के दर्शको के स्कोर को देखा जाये तो सीजन वन को 90 परसेंट और सीजन टू को 86 परसेंट की रेटिंग मिली है। आई एम डी बी ने इस शो को दस में से 7.7 की रेटिंग दी है। हमारी तरफ से इस शो के दोनों सीजन को पांच में से 3.5 स्टार दिये जाते है।
VEDIO CREDIT YOUTUBE Max Portugal
Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी