Friendship Day 2025: यारों की यारी, बॉलीवुड के सितारों की ज़िंदगी में

Friendship Day 2025

Friendship Day 2025: 3 अगस्त 2025 के दिन फ्रेंडशिप डे है और हम सब जानते हैं कि दोस्त बनाना और उनकी यारी निभाना कितना ज़रूरी होता है। बॉलीवुड में भी ये सितारे अपनी फिल्मों में तो हीरो बनते ही हैं लेकिन असली ज़िंदगी में उनके बेस्ट फ्रेंड्स उनकी ताकत होते हैं। आज हम बात करेंगे अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक के उन दोस्तों की, जो उनके साथ हर मुश्किल वक्त में खड़े रहे।

1.अमिताभ बच्चन का सच्चा यार:

Amitabh Bachchan Rajiv Gandhi,Friendship Day 2025
Image Credit: Imdb

बिग बी यानी अमिताभ बच्चन जो बॉलीवुड के शहंशाह हैं उनके भी एक बेस्ट फ्रेंड थे जो पॉलिटिक्स से आते थे, मै बात कर रहा हूँ राजीव गांधी की, इन दोनों की ये दोस्ती इतनी गहरी थी कि अमिताभ ने अपना फिल्मी करियर छोड़कर राजीव के साथ पॉलिटिक्स में कदम रखा था।

1980 के दशक में जब अमिताभ मुश्किल में थे तब राजीव उनके साथ खड़े रहे। आज भी अमिताभ उनकी यादें शेयर करते हैं ये कहकर कि वो मेरा एक असली दोस्त था जिसे मै कभी नहीं भूल सकता।

2.शाहरुख खान और फराह खान:

Shahrukh Khan And Farah Khan,Friendship Day 2025
Image Credit: Imdb

किंग खान शाहरुख खान का बेस्ट फ्रेंड फराह खान से बेहतर कोई नहीं इन दोनों की दोस्ती फिल्मों से शुरू हुई थी जैसे ‘ओम शांति ओम’ लेकिन असली ज़िंदगी में ये एक दूसरे के लिए जान देते हैं। फराह ने शाहरुख की फिल्मों में कोरियोग्राफी की और शाहरुख ने फराह को डायरेक्टर बनाया।

जब शाहरुख के घर में परेशानियां आईं तब फराह उनकी तरफदारी करती दिखाई दी।”दोस्त वो होता है जो गम में साथ दे, ये कहावत इन दोनों की दोस्ती पर एक दम फिट बैठती है। आज फ्रेंडशिप डे पर उनकी ये यारी हमें प्रेरित करती है कि एक औरत और मर्द की दोस्ती भी इतनी पक्की हो सकती है।

3.सलमान खान के भाई जैसा दोस्त: सोहेल खान और अरबाज़ खान

Suhail Kahn And Arbaaz Khan And Salman Khan Together, Friendship Day 2025
Image Credit: Imdb

सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड्स तो उनके अपने भाई सोहेल और अरबाज़ हैं। ये तीनों एक साथ फिल्मों में काम करते हैं जैसे ‘दबंग’ सीरीज़ में और ज़िंदगी के हर लम्हे में साथ होते हैं। जब सलमान जेल में थे या कॉन्ट्रोवर्सी में, ये भाई उनके साथ डट कर खड़े रहे। इन तीनो भाइयों की दोस्ती खून के रिश्ते से ऊपर है।

सलमान खुद कहते हैं कि उनके भाई उनके सबसे बड़े सपोर्टर हैं। इस फ्रेंडशिप डे हम ये सीख सकते हैं कि हमारा परिवार ही कभी कभी बेस्ट फ्रेंड बन जाता है।

4.आमिर खान की गहरी यारी:

Aamir Khan Satyajit Bhatkal, Friendship Day 2025
Image Credit: Imdb

परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेस्ट फ्रेंड हैं सत्यजित भटकल, जिन्होंने उनके साथ मिलकर ‘सत्यमेव जयते’ शो में काम किया था । ये दोस्ती इंटेलेक्चुअल लेवल पर है यह दोनों मिलकर सामाजिक मुद्दों पर बात करते हैं, ये ही नहीं बल्कि आमिर के डिवॉर्स के वक्त सत्यजित उनका सहारा बने थे, आमिर की फिल्मों जैसे ‘लगान’ में भी उनकी दोस्ती की झलक दिखाई देती है। ये यारी हमें बताती है कि दोस्त इंटेलेक्चुअल साथी भी हो सकते हैं।

5.अक्षय कुमार का एक्शन वाला दोस्त:

Akshay Kumar And Ajay Devgan, Friendship Day 2025
Image Credit: Imdb

खिलाड़ी कुमार अक्षय के बेस्ट फ्रेंड है अजय देवगन, इन दोनों ने ‘खाकी’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया और ऑफ स्क्रीन ये एक दूसरे के लिए जान देते है। फ्रेंडशिप डे पर उनकी ये यारी हमें याद दिलाती है कि राइवल्स भी बेस्ट फ्रेंड्स बन सकते हैं।

6.रणबीर कपूर की मॉडर्न यारी:

Ranveer Kapoor Ayan Mukerji, Friendship Day 2025
Image Credit: Imdb

रणबीर कपूर जो नई जनरेशन का स्टार है उनके बेस्ट फ्रेंड डायरेक्टर अयान मुखर्जी है। फिल्म ‘वेक अप सिड’ से ‘ब्रह्मास्त्र’ तक, इन दोनों की दोस्ती ऐसी है जैसे एक लव स्टोरी। रणबीर के ब्रेकअप्स के वक्त अयान उनका थेरपिस्ट बने थे। “यार बिना ज़िंदगी अधूरी” ये बिल्कुल सही बात है और इनदोनो पर एक दम फिट बैठती है। ये दोस्ती युवाओं को सिखाती है कि दोस्त क्रिएटिव पार्टनर भी हो सकते हैं।

7.दीपिका पादुकोण का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड:

Deepika Padukone Shahana Goswami, Friendship Day 2025
Image Credit: Imdb

अब लड़कियों की बात करें तो दीपिका पादुकोण की बेस्ट फ्रेंड है शहाना गोस्वामी। दोनों ने फिल्म ‘ब्रेक के बाद’ में साथ काम किया और असली ज़िंदगी में ये एक दूसरे के सीक्रेट्स शेयर करती हैं। जब दीपिका डिप्रेशन से गुज़री तब शहाना उनकी ढाल बनी थी। ये दोस्ती हमें बताती है कि औरतों की यारी कितनी मज़बूत होती है बिल्कुल ‘मोहब्बत की मिसाल’ जैसी।

8.प्रियंका चोपड़ा का ग्लोबल दोस्त:

Anushka Sharma Priyanka Chopra, Friendship Day 2025
Image Credit: Imdb

प्रियंका जो अब हॉलीवुड में है उनकी बेस्ट फ्रेंड है अनुष्का शर्मा जिन्होंने फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ से इस दोस्ती की शुरुआत की, यही कारन यही की ये दोस्ती अब ग्लोबल लेवल पर है। प्रियंका की वेडिंग में अनुष्का थी और जब कॉन्ट्रोवर्सी आई तो ये साथ खड़ी रही। ये यारी हमें सिखाती है कि डिस्टेंस दोस्ती को नहीं तोड़ता।

9.वरुण धवन की फन वाली यारी:

Varun Dhawan Arjun Kapoor, Friendship Day 2025
Image Credit: Imdb

वरुण धवन का बेस्ट फ्रेंड है अर्जुन कपूर जिन्होंने ‘मैं तेरा हीरो’ फिल्म में एक साथ काम किया था इन दोनों की दोस्ती मस्ती भरी है जैसे कोई कॉलेज के पुराने यार हों, जब जब वरुण के करियर में चैलेंजेस आए है तब तब अर्जुन ने उनका हौसला बढ़ाया है। ये दोस्ती युवा एनर्जी की है बिल्कुल ‘जश्न-ए-यारी’ जैसी।

निष्कर्ष :

इन सब बॉलीवुड सितारों की दोस्ती हमें सिखाती है कि सच्चे दोस्त ज़िंदगी की असली खुशी हैं। अमिताभ से सलमान तक हर एक की यारी में मोहब्बत, वफादारी और साथ है। इस फ्रेंडशिप डे 2025 में अपने दोस्त को याद करो और कह दो “तू मेरा बेस्ट यार है।

READ MORE

रोमानिया के जंगलों में छिपा है ये जादुई रहस्य प्राइम वीडियो की ये हिंदी डब फिल्म

Shahrukh Khan National Award: शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए मिला नेशनल अवार्ड, लेकिन कुछ यूजर्स ने उठाए सवाल!

Sunil Grover Birthday: कभी गुत्थी तो कभी डॉक्टर गुलाटी बनके किया मनोरंजन,बड़े बड़े सुपर स्टार के साथ किया काम

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now