Friendship Day 2025: 3 अगस्त 2025 के दिन फ्रेंडशिप डे है और हम सब जानते हैं कि दोस्त बनाना और उनकी यारी निभाना कितना ज़रूरी होता है। बॉलीवुड में भी ये सितारे अपनी फिल्मों में तो हीरो बनते ही हैं लेकिन असली ज़िंदगी में उनके बेस्ट फ्रेंड्स उनकी ताकत होते हैं। आज हम बात करेंगे अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक के उन दोस्तों की, जो उनके साथ हर मुश्किल वक्त में खड़े रहे।
1.अमिताभ बच्चन का सच्चा यार:

बिग बी यानी अमिताभ बच्चन जो बॉलीवुड के शहंशाह हैं उनके भी एक बेस्ट फ्रेंड थे जो पॉलिटिक्स से आते थे, मै बात कर रहा हूँ राजीव गांधी की, इन दोनों की ये दोस्ती इतनी गहरी थी कि अमिताभ ने अपना फिल्मी करियर छोड़कर राजीव के साथ पॉलिटिक्स में कदम रखा था।
1980 के दशक में जब अमिताभ मुश्किल में थे तब राजीव उनके साथ खड़े रहे। आज भी अमिताभ उनकी यादें शेयर करते हैं ये कहकर कि वो मेरा एक असली दोस्त था जिसे मै कभी नहीं भूल सकता।
2.शाहरुख खान और फराह खान:

किंग खान शाहरुख खान का बेस्ट फ्रेंड फराह खान से बेहतर कोई नहीं इन दोनों की दोस्ती फिल्मों से शुरू हुई थी जैसे ‘ओम शांति ओम’ लेकिन असली ज़िंदगी में ये एक दूसरे के लिए जान देते हैं। फराह ने शाहरुख की फिल्मों में कोरियोग्राफी की और शाहरुख ने फराह को डायरेक्टर बनाया।
जब शाहरुख के घर में परेशानियां आईं तब फराह उनकी तरफदारी करती दिखाई दी।”दोस्त वो होता है जो गम में साथ दे, ये कहावत इन दोनों की दोस्ती पर एक दम फिट बैठती है। आज फ्रेंडशिप डे पर उनकी ये यारी हमें प्रेरित करती है कि एक औरत और मर्द की दोस्ती भी इतनी पक्की हो सकती है।
3.सलमान खान के भाई जैसा दोस्त: सोहेल खान और अरबाज़ खान

सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड्स तो उनके अपने भाई सोहेल और अरबाज़ हैं। ये तीनों एक साथ फिल्मों में काम करते हैं जैसे ‘दबंग’ सीरीज़ में और ज़िंदगी के हर लम्हे में साथ होते हैं। जब सलमान जेल में थे या कॉन्ट्रोवर्सी में, ये भाई उनके साथ डट कर खड़े रहे। इन तीनो भाइयों की दोस्ती खून के रिश्ते से ऊपर है।
सलमान खुद कहते हैं कि उनके भाई उनके सबसे बड़े सपोर्टर हैं। इस फ्रेंडशिप डे हम ये सीख सकते हैं कि हमारा परिवार ही कभी कभी बेस्ट फ्रेंड बन जाता है।
4.आमिर खान की गहरी यारी:

परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेस्ट फ्रेंड हैं सत्यजित भटकल, जिन्होंने उनके साथ मिलकर ‘सत्यमेव जयते’ शो में काम किया था । ये दोस्ती इंटेलेक्चुअल लेवल पर है यह दोनों मिलकर सामाजिक मुद्दों पर बात करते हैं, ये ही नहीं बल्कि आमिर के डिवॉर्स के वक्त सत्यजित उनका सहारा बने थे, आमिर की फिल्मों जैसे ‘लगान’ में भी उनकी दोस्ती की झलक दिखाई देती है। ये यारी हमें बताती है कि दोस्त इंटेलेक्चुअल साथी भी हो सकते हैं।
5.अक्षय कुमार का एक्शन वाला दोस्त:

खिलाड़ी कुमार अक्षय के बेस्ट फ्रेंड है अजय देवगन, इन दोनों ने ‘खाकी’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया और ऑफ स्क्रीन ये एक दूसरे के लिए जान देते है। फ्रेंडशिप डे पर उनकी ये यारी हमें याद दिलाती है कि राइवल्स भी बेस्ट फ्रेंड्स बन सकते हैं।
6.रणबीर कपूर की मॉडर्न यारी:

रणबीर कपूर जो नई जनरेशन का स्टार है उनके बेस्ट फ्रेंड डायरेक्टर अयान मुखर्जी है। फिल्म ‘वेक अप सिड’ से ‘ब्रह्मास्त्र’ तक, इन दोनों की दोस्ती ऐसी है जैसे एक लव स्टोरी। रणबीर के ब्रेकअप्स के वक्त अयान उनका थेरपिस्ट बने थे। “यार बिना ज़िंदगी अधूरी” ये बिल्कुल सही बात है और इनदोनो पर एक दम फिट बैठती है। ये दोस्ती युवाओं को सिखाती है कि दोस्त क्रिएटिव पार्टनर भी हो सकते हैं।
7.दीपिका पादुकोण का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड:

अब लड़कियों की बात करें तो दीपिका पादुकोण की बेस्ट फ्रेंड है शहाना गोस्वामी। दोनों ने फिल्म ‘ब्रेक के बाद’ में साथ काम किया और असली ज़िंदगी में ये एक दूसरे के सीक्रेट्स शेयर करती हैं। जब दीपिका डिप्रेशन से गुज़री तब शहाना उनकी ढाल बनी थी। ये दोस्ती हमें बताती है कि औरतों की यारी कितनी मज़बूत होती है बिल्कुल ‘मोहब्बत की मिसाल’ जैसी।
8.प्रियंका चोपड़ा का ग्लोबल दोस्त:

प्रियंका जो अब हॉलीवुड में है उनकी बेस्ट फ्रेंड है अनुष्का शर्मा जिन्होंने फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ से इस दोस्ती की शुरुआत की, यही कारन यही की ये दोस्ती अब ग्लोबल लेवल पर है। प्रियंका की वेडिंग में अनुष्का थी और जब कॉन्ट्रोवर्सी आई तो ये साथ खड़ी रही। ये यारी हमें सिखाती है कि डिस्टेंस दोस्ती को नहीं तोड़ता।
9.वरुण धवन की फन वाली यारी:

वरुण धवन का बेस्ट फ्रेंड है अर्जुन कपूर जिन्होंने ‘मैं तेरा हीरो’ फिल्म में एक साथ काम किया था इन दोनों की दोस्ती मस्ती भरी है जैसे कोई कॉलेज के पुराने यार हों, जब जब वरुण के करियर में चैलेंजेस आए है तब तब अर्जुन ने उनका हौसला बढ़ाया है। ये दोस्ती युवा एनर्जी की है बिल्कुल ‘जश्न-ए-यारी’ जैसी।
निष्कर्ष :
इन सब बॉलीवुड सितारों की दोस्ती हमें सिखाती है कि सच्चे दोस्त ज़िंदगी की असली खुशी हैं। अमिताभ से सलमान तक हर एक की यारी में मोहब्बत, वफादारी और साथ है। इस फ्रेंडशिप डे 2025 में अपने दोस्त को याद करो और कह दो “तू मेरा बेस्ट यार है।
READ MORE
रोमानिया के जंगलों में छिपा है ये जादुई रहस्य प्राइम वीडियो की ये हिंदी डब फिल्म