Freedom Movie Review In Hindi:फ्रेंच लैंग्वेज की एक फिल्म जिसका फ्रेंच टाइटल लिब्रे (Libre) और इंग्लिश टाइटल Freedom है, प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर 1 नवंबर 2024 को फ्रेंच इंग्लिश और हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया गया है अमेज़न प्राइम वीडियो पर।
ये फिल्म क्राइम रोमांटिक ड्रामा है जिसमें आपको 1980s के ब्रुनो सुलाक और आर्सेन ल्यूपिन नाम के डाकू की सच्ची घटनाओं, डकैतियों पर आधारित कहानी देखने को मिलेगी।इस फिल्म कै डायरेक्टर है मेलानी लॉरेंट, और फिल्म की कहानी कै लेखक है क्रिस्टोफ डेसलेंडेंस और मेलानी लॉरेंट।
फिल्म कै मुख्य कलाकारों में आपको लुकास ब्रावो,मेलानी लॉरेंट,यवान अटैल,रेडिवोज़े बुक्विक,डेविड अयाला,स्लिमीन डेज़्ज़ी आदि कलाकार नजर आएंगे। ये एक बायोग्राफीकल, एक्शन, क्राइम,रोमांस थ्रीलर ड्रामा है जिसमें आपको सभी एलिमेंट देखने को मिलेंगे लेकिन आपको इस फिल्म को फैमिली कै साथ एन्जॉय नहीं कर सकते है। फिल्म में आपको एडल्ट सीन्स की भरमार मिलने वाली है।आइये जानते है फिल्म की कहानी के बारे में।
फिल्म की कहानी –
इस फिल्म की कहानी फ्रांस की सच्ची घटना से प्रेरित है जिसमें ब्रुनो सुलाक नाम का लोकल गुंडा एक डाकू बन जाता है जो पहले आर्मी में था लेकिन आर्मी छोड़ कर बड़े बड़े सुपर मार्केट्स में लूट पाट करना शुरू कर देता है फिर धीरे धीरे अपना दायरा बढ़ाते हुए एक बड़ा ग्रुप तैयार करता है डाकुओं का जो इन छोटी मोटी चोरियों से बड़े बड़े फ्रॉड में शामिल हो जाते है।
फिल्म की कहानी आपको फ्रीडम के साथ जीने पर जोर देती है जिससे जुड़े कुछ किस्से है जो आपको फिल्म देख कर पता चलेगा।फिल्म में मेन करैक्टर के साथ आपको फिल्म की हीरोइन की तरह मेलानी सरपेनटाइन टेसयर के रोल में नजर आयेगी। फिल्म की कहानी आपको शुरुआत से ही आपको इमोशनली कनेक्ट कर लेगी।
फिल्म में ब्रुनो एक कम्युनिस्ट टाइप करैक्टर दिखाया गया है जो पूरे सिस्टम के खिलाफ है क्यूंकि इस समाज में जो आमिर है वो और अमीर होते जा रहे है और जो गरीब है वो और भी गरीब होते जा रहे है, छोटे लोगों का शोषण किया जा रहा है सिस्टम के द्वारा इन लोगो का यूज़ किया जाता है खुद के फायदे के लिए।
फिल्म में आपको ब्रनो के साथ हुए ऐसे सच्चे किस्से देखने को मिलेंगे जिनकी वजह से वो पूरी तरह से बदल गया है। ब्रुनो और उसकी गर्लफ्रेंड साथ में उसका एक साथी और उसकी गर्लफ्रेंड सबके बीच का रिलेशनशिप और कनेक्टिविटी आपको बहुत पसंद आने वाली है। फिर एक एक करके जैसे इनकी टीम बड़ी होती जाती है और ज्यादा पावरफुल वो सब फिल्म के प्लस पॉइंट है जो फिल्म को इंट्रेस्टिंग बनाते है।
प्लस पॉइंट –
एक अच्छी कहानी जिसे देखने पर आप कहानी से पूरी तरह से जुड़ जाएंगे और कहानी को लास्ट तक देखना चाहेंगे। फिल्में दिखाया गया लव एंगल कहानी को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनता है।कैरेक्टर्स से आप शुरू से ही इमोशनली अटैच हो जाएंगे। फिल्म में दिखाया गया सीन जब ब्रूनो को पुलिस पकड़ कर ले जाती है और वह अपनी हीरोइन से बिछड़ता है वह सीन आपको अंदर से हिला कर रख देगा।
माईनस पॉइंट –
फिल्म में आपको सब कुछ अच्छा लगेगा कहानी इंगेजिंग है लेकिन आपको कहीं कहीं पर सीन्स को खींचते हुए दिखाया गया है। साथ ही एडल्ट कॉन्टेन्ट भी डाला गया है जिसकी वजह से आप इस फिल्म को फैमिली के साथ नहीं देख सकते है।
निष्कर्ष : अगर आपको एक अच्छी कहानी की तलाश है जिसमें एक्शन क्राइम थ्रीलर सस्पेंस रोमांस सब कुछ माइक तो आप इस फिल्म को ज़रूर देख सकते है।फिल्म को IMDB पर 6.5* की रेटिंग मिली है और मेरी तरफ से फिल्म को दिये जाते है 5 में से 3*।