माय डेमन और स्वीट होम सीजन 3 जैसे बेहतरीन के ड्रामा में काम करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से एकदम से गायब हो चुके कोरिया के बेहतरीन कलाकार सॉन्ग कांग जिन्हें सन ऑफ़ नेटफ्लिक्स के नाम से जाना जाता है।आखिर कहां गायब हो गए जिनका कोई भी शो या फिर फिल्म बहुत लंबे समय से हमें देखने को नहीं मिले है।
करेंटली रिपोर्ट्स के अकॉर्डिंग कुछ ऐसी खबर सामने आई है जो उनके फ्रेंड्स के लिए बहुत ज्यादा खुशी की बात है। न सिर्फ इस बात का पता लगा है सॉन्ग कांग आखिर इतने दिनों से कहां थे बल्कि एक नए अपकमिंग के ड्रामा की खबर भी पूरी तरह से कंफर्म है।
आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में के वह कौन सा अपकमिंग के ड्रामा है और कब सॉन्ग कांग इस ड्रामा की शूटिंग के लिए वापस आरहे है।
अभी तक जो रिपोर्ट सामने आई है उसके अकॉर्डिंग सॉन्ग कांग पिछले साल 2 अप्रैल 2024 से कोरियन मिलिट्री सेवा से जुड़े हुए थे जिसकी वजह से एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गए थे। 18 महीने की सैन्य सेवा को पूरा करने के बाद 1 अक्टूबर 2025 को लम्बे ब्रेक के बाद एक बार फिर अपने फैंस के लिए मिलिट्री से वापसी के लिए तैयार है सॉन्ग कांग एक नए के ड्रामा के लिए काम करेंगे।इसी अक्टूबर 2025 को इनकी मिलिट्री सेवा पूरी हो जाएगी जिसके बाद अपकमिंग म्यूजिकल ड्रामा के लिए काम शुरू किया जायेगा।
Four Hands Upcoming k drama:
ये आने वाला ड्रामा एक म्यूजिकल ड्रामा होने वाला है जिसकी कहानी दो मेन करैक्टर के साथ आगे बढ़ती है। शो में आपको लव रोमांस हाईस्कूल ड्रामा देखने को मिलेगा।इस शो में सॉन्ग कांग को एक पियानो प्रोडीजी का रोल मिला है जिसके लिए वह समीक्षा कर रहे हैं। शो अभी अपने प्री प्रोडक्शन वर्क में है और कास्टिंग पर काम किया जा रहा है जिसकी कोई भी आधिकारिक रिलीजिंग डेट कंफर्म नहीं हुई है। लेकिन जो इनफॉरमेशन है उसके अकॉर्डिंग अनुमानित तौर पर 2025 के लास्ट तक शूटिंग शुरू कर दी जाएगी और शो को 2026 तक रिलीज़ किया जायेगा।
सॉन्ग कांग शोज
23 अप्रैल 1994 में जन्मे सॉन्ग कांग, 31 वर्ष की आयु में अपने बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट से अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है। अपने एक्टिंग करियर में इन्होंने कई शो और फिल्मों में काम किया है जो इस प्रकार है –
सॉन्ग कांग ड्रामा लिस्ट
लव अलार्म (2019-2021), स्वीट होम (2020-2024), नविल्लेरा (2021), नेवरथलेस (2021), फोरकास्टिंग लव एंड वेदर (2022), माय डेमन (2023-2024)।
शॉर्ट सीरीज़: हेलो स्प्रिंग (2015)
सपोर्टिंग/कैमियो रोल:
द लायर एंड हिस लवर (2017), मैन इन द किचन (2017), टच योर हार्ट (2019, कैमियो), व्हेन द डेविल कॉल्स योर नेम (2019)।
वैराइटी शो: विलेज सर्वाइवल, द एट (2018, फिक्स्ड कास्ट), इंकिगायो (2018, होस्ट)।
इन्होंने अपने करियर में दो फिल्मों में भी काम किया है जिसका नाम एस्केप और ब्यूटीफुल वैंपायर है। एस्केप 2024 में रिलीज हुई थी और ब्यूटीफुल वैंपायर 2018 की फिल्म है।
red more
Son of Sardaar 2 Ki Shooting Locations: सन ऑफ सरदार 2, स्कॉटलैंड से पंजाब तक का सफर”
The Plot Hindi Dubbed OTT: कोरियन मर्डर मिस्ट्री का धमाका 25 जुलाई से हिंदी में ओटीटी पर