Found Hindi Dubbed OTT :अगर आप सस्पेंस थ्रिलर शो देखने के शौक़ीन है तो 2023 में रिलीज़ हुई सीरीज फाउंड के सीजन वन के टोटल 13 एपिसोड को हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ कर दिया गया है फाउंड का सीजन २ भी रिलीज़ हो गया है पर अभी तक इसके सीजन 2 को हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ नहीं किया गया।जिस तरह से पहला सीजन लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है उसे देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है के जल्द ही इसका सीजन २ भी हमें ओटीटी पर देखने को मिल सकता है।
क्या है सीजन वन की कहानी
कहानी एक ऐसी महिला की है जो पब्लिक रिलेशन स्पेस्लिस्ट है। यह अपनी टीम के साथ मिलकर ऐसे लोगो को ढूढ़ती है। जो लोग मिल नहीं रहे है मतलब के किसी कारण वश गायब हो चुके है। इस तरह के लोगो को कुछ समय के बाद पुलिस मीडया और शोशल वर्कर भूल जाते है,के कुछ लोग गायब भी हुए है जिनकी लाश तक बरामद नहीं की गयी।
शो में दिखाया गया है के अमेरिका में हर साल ६ लाख से ज्यादा लोग गायब हो रहे है जिनमे अगर देखा जाये तो सबसे ज्यादा कम्युनिस्ट होते है। जिन लोगो को भुला दिया जाता है। यही सब चीज़े आपको इस सीरीज में देखने को मिलती है। और भी शो के कुछ कैरेक्टर के राज़ है जो देखने को मिलते है। यह सीरीज हिंदी डबिंग के साथ जिओ होटस्टॉर के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो चुकी है।
READ MORE
सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्में