Forbidden Zone:अगर आप एशियाई ड्रामा और फिल्मे देखना पसंद करते है तो आपको मिनी टीवी पर ऐसे बहुत सारे ऑप्शन मिलने वाले है जो आपको एक अलग लेवल का एंटरटेनमेंट देने वाले है।आज हम बात करेंगे मिनी टीवी पर रिलीज हुए शो फॉरबिडन जोन के बारे में के आपको क्यों ये शो देखना चाहिए।
एक कॉमेडी म्यूजिकल शो जिसे मिनी टीवी पर रिलीज कर दिया गया है और अगर आप एक अच्छा शो देखना चाहते है तो आपके लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है जिसको देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से सिर्फ डेढ़ घंटे का टाइम निकालना होगा।एक फैमिली फ्रेंडली शो है जिसे आप फैमिली के साथ बेफिक्र होकर देख सकते है किसी तरह का कोई भी एडल्ट सीन नहीं डाला गया है इस शो में।
एक चाइनीजशो है और इसे हिंदी डब किया गया है तो एक्शन सीन्स में आप थोड़ा डिस अपॉइंटेड हो सकते है क्यूंकि बस थोड़ा उ आ उ आ जैसे साउंड आपको सुनाई देंगे।ओवर ऑल एक ठीक ठाक कहानी है जिसे आप बहुत जादा एक्सपेक्टेशन के साथ न देखें सिर्फ मज़े के लिए थोड़ा हसीं मज़ाक़ के लिए देखें तो अच्छा होगा। अगर आपने जादा एक्सपेक्ट किया तो आप पक्का थोड़ा सा निराश हो सकते है।
क्या है कहानी?
एक बहुत ही सिम्पल कहानी आपको मिलेगी जिसमें कुछ साधारण लोग शाही खज़ाने की तलाश में दूसरी दुनिया का सफर तय करने में लग जाते है जिसकी लिए उन्हें कई तरह के मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ता है। वो कौन कौन सी मुश्किलें है जिनसे होकर इन लोगों को हुज़रना पड़ा ये जानने के लिए आपको इस शो को दलहन चाहिए जो आपको एक अच्छा उत्साह से भरा हुआ एक्सपीरियंस देगा।
अगर आपने हैरी पॉटर या फिर मार्वल या फिर डेसी मूवी देखी है तो कहीं न कहीं आप खुद को इससे जुड़ा हुआ पाएंगे।क्यूंकि इन्ही बड़ी फिल्मों की तेज पर इस फिल्म को बनाया गया है। फिल्म के एक्शन सीन्स आपको डेसी फिल्म की यादव दिलाने वाले है और इस फिल्म के हीरो को देख कर आपको फ़्लैश की यादव आने वाली है और फिल्म का फाइनल बैटल तो आपको हैरी पॉटर के फाइनल सीन्स को एक दम ताज़ा कर देगा। अगर आपके पास कुछ बेहतरीन देखने को नहीं है तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
फिल्म में जिस तरह एक एक करैक्टर्स की कहानी को दर्शकों के सामने खोला गया है काफी इंट्रेस्टिंग है।कहानी के हिसाब से एक अच्छी फिल्म है लेकिन अगर बात करें vfx की तो आप बहुत जादा उम्मीद पहले से ही न रखना क्यूंकि एक चाइनीज फिल्म है तो उसी के अकॉर्डिंग आपको इफ़ेक्ट मिलेंगे थोड़े से लो।फिल्म की कहानी मैजिक से जुड़ी हुई दिखाई गयी है तो युवाओं को इसमें काफी इंट्रेस्ट रहेगा।
इस फिल्म में आपको बहुत जादा दिमाग लगाने की ज़रूरत नहीं है। करैक्टर डेवलपमेंट में बहुत जादा कनेक्टिंग नहीं की गयी है तो आप खुद को करैक्टर्स से जोड़ नहीं पाएंगे बस फन तो वाच की नज़र से ही इस फिल्म को वाच कर सकते है। इसे देख कर एंटरटेनमेंट अच्छा खासा हो जायेगा तो मेरी तरफ से इस फिल्म को 10 में से 7 स्टार्स जिसे आप मिनी टीवी पर देख सकते है।
Atlas Movie Review in hindi: एक बेहतरीन एंटरटेनिंग एक्सपीरियंस रोबोट के साथ