पोर्न साइट्स ब्लॉक करने वाली लड़की की हॉट एंड फनी स्टोरी

Forbidden Fairytale Review in Hindi

Forbidden Fairytale Review in Hindi:ये एक साउथ कोरियन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो इसी साल रिलीज़ हुई है। फॉरबिडन फेयरिटेल को 18+ वाली श्रेणी में रखा गया है, जिसे फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता।

अगर आपको कोरियन रोमांटिक कॉमेडी फिल्में देखना पसंद है, तो ये आपके लिए एक गिफ्ट पैक जैसी है। आइए जानते हैं कि एक घंटे पचास मिनट की यह फिल्म क्या आपके समय के लायक है। फिलहाल अभी इसे किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में डब करके रिलीज़ नहीं किया गया है, पर जल्द ही यह हिंदी डबिंग के साथ देखने को मिल सकती है।

कहानी

कहानी दान-बी (पार्क जी-ह्युन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे फेयरी टेल यानी परियों की कहानियाँ लिखना बहुत पसंद है। दान-बी के पापा भी परियों की कहानियाँ लिखा करते थे। दान-बी की सरकारी नौकरी लगती है यूथ प्रोटेक्शन में, पर इसे ये नहीं पता होता कि इस जॉब में करना क्या है।

जब इसे अपनी जॉब के बारे में पता चलता है, तो ये पूरी तरह से हिल जाती है, क्योंकि इसके ऑफिस में अवैध पोर्न वेबसाइट्स को ब्लॉक करना होता है। अब बेचारी ये अकेली लड़की लड़कों के साथ वो काम करती है जो इसे बिलकुल भी पसंद नहीं, पर क्या करें, दान-बी को पैसों की बहुत ज़रूरत है।

कहानी में टर्न तब आता है जब एक दिन इसका एक्सीडेंट एक एडल्ट कहानी लिखने वाले आदमी से हो जाता है। अब इस एक्सीडेंट में दान-बी के कारण उसकी कार टूट जाती है। वो इंसान दान-बी से कहता है कि तुम मुझे हर्जाना दो या मेरे लिए एडल्ट कहानियाँ लिखो। दान-बी के पास एक मिलियन डॉलर नहीं हैं जो वो उस इंसान को दे दे, इसलिए दान-बी एडल्ट कंटेंट लिखने के लिए राज़ी हो जाती है।

कहानी में आगे और बहुत कुछ मज़ेदार होता दिखाई देता है, जो आपको इसे देखकर ही पता लगाना होगा।

क्या खास है फॉरबिडन फेयरिटेल में

मेरी अगर बात करूँ, तो कहानी मुझे काफी पसंद आई है। कब शुरू होती है, कब खत्म हो जाती है, इसका बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं लग पाता। हल्की-फुल्की हँसी-मज़ाक में फिल्म आगे बढ़ती रहती है। दान-बी का किरदार बहुत प्यारा है। कहानी में एडल्ट सीन भी नज़र आते हैं, जिस कारण बच्चों के साथ तो इसे बिलकुल भी नहीं देखना है।

निगेटिव पॉइंट

एडल्ट कॉमेडी को जिस तरह दिखाया गया है, वह बहुत ज़्यादा प्रभावी नहीं है। इसे थोड़ा और कॉमेडी के साथ पेश किया जा सकता था। फिल्म के बहुत से सीन ऐसे हैं जो थोड़े ओवर-ड्रामैटिक फील देते हैं।

निष्कर्ष

अगर आपको रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा के साथ गरमागरम सीन वाली फिल्में देखना पसंद है, तो आप इसे बिलकुल भी मिस न करें। यहाँ थोड़ी हटके कहानी देखने को मिलती है, जो अपने हँसी-मज़ाक, मौज-मस्ती के साथ चलती रहती है। सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है। प्रोडक्शन वैल्यू भी ठीक-ठाक है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पाँच में से तीन स्टार।

फ़िल्मीड्रिप एक उभरती मनोंरजन वेबसाइट है

READ MORE

2025 की ये चार फिल्में मिस किया तो पछताओगे

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now