follow karlo yaar review in hindi: निगेटिविटी को कैसे बनाये ताकत? एक रियलिटी शो जो कराएगा उर्फी के रियल स्ट्रगल से रूबरू
प्राइम वीडियो पर एक शो शुरू हुआ है जिसका नाम है फॉलो कर लो यार इस शो में आपको उर्फी जावेद, द मोस्ट टॉक्ड अबाउट टॉपिक बनी हुई हस्ती मिलने वाली है अगर आप इनके जीवन की
हकीकत को जानना चाहते है और आपका इंट्रेस्ट ये सब जानने में है कि उर्फी आखिर उर्फी कैसे बनी अपनी नकारात्मकता को इन्होंने कैसे अपने फेम में बदला है तो ये शो आपको ज़रूर देखना चाहिए।
कैसा है ये शो?
ये एक रियलिटी शो है या फिर आप इसको टॉक शो भी कह सकते है जहाँ पर कोई स्क्रिप्ट पहले से तैयार नहीं की गयी है डायरेक्ट ऑडीयंस से बात की जारही है,उनके सवालों का जवाब दिया जा रहा है
इस शो के ज़रिये आप जो कुछ भी उर्फी के बारे में जानना चाहते है वो सब कुछ आपके ही हाथ में है। आपके सामने उसकी लाइफ के हर पहलू को रखा गया है किस तरह उर्फी का स्ट्रगल रहा है करियर
के लिए और कैसे सब कुछ उल्टा हुआ उसे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और कैसे लोगों से मिले नेगेटिव एस्पिरेशन से खुद को एक सेलिब्रिटी में बदला है उर्फी जावेद ने।
क्या दिखाया गया है शो में?
इस शो की शुरुआत आपको उर्फी के परिवार के पास लखनऊ लेजाकर होती है जहाँ से शुरु होती है उर्फी के जीवन की कहानी के कैसे ये एक सेलिब्रिटी बनती है। शो में लोगों से बात करते हुए ऑडीयंस
के सामने ये सब रखने की कोशिश की गयी है कि कैसे उर्फी अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई आई थी लखनऊ वाले घर को किराये पर देकर।उनके परिवार के साथ साथ रिलेटिव्स के बारे में भी शो में
बताया गया है जो बहुत ही ड्रामेटिक तरीके से किया जा रहा है आपको साथ में bgm भी मिलेगा स्टोरी को और जादा फील कराने के लिए।शो में दिखाया गया है कि कैसे अपनी ट्रोलिंग को उर्फी ने अपनी ताकत बनाया और अपनी उन्ही ट्रोलिंग एक्टिविटी को कंटिन्यू करते हुए अपने ऐम को हासिल किया।
उर्फी को आप ट्रोल करें या फिर सराहे, लेकिन नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते –
उर्फी जावेद बॉलीवुड की वो हस्ती बन गयी है जिसे या तो आप ट्रोल कर सकते है या फिर उनके प्रशंसक बन सकते है लेकिन आपके पास कोई भी ऑप्शन नहीं है कि आप उन्हें नज़रअंदाज़ करें।
उर्फी की लाइफ का सिर्फ एक ही ऐम है खुद को लोगों के बीच चर्चा का विषय बनाना और इस ऐम में वो पूरी तरह से सक्सेस हो गयी है। पहले ही उर्फी लाइम लाइट में बनी रहती थी और बची खुची कमी
को उनके प्राइम वीडियो के इस शो ने पूरा कर दिया है। अब लोग उनकी कहानी की प्रशंसा करें या फिर उसकी लाइफ को नकारे लेकिन उसकी अचीवमेंट को आप बिलकुल भी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते है।
जिस प्रकार उसने एक पावरफुल महिला बनने के लिए अपने नेगेटिव पॉइंट्स को और भी जादा इन्हेन्स किया है और खुद को लाइम लाइट में और भी आगे बढ़ कर हाई लाइट किया है।
उर्फी का शो, फैमिली फ्रेंडली होना तो नामुमकिन है –
जी हाँ, अगर आप इस शो को देखने में इंट्रेस्टेड है तो हेड फोन लगा कर घर के किसी कोने में बैठकर आप इस शो को देख सकते है जो बिलकुल भी फैमिली फ्रेंडली नहीं है उर्फी का शो है तो कपड़ो का
मसला तो बनता ही है साथ ही गाली गलौज अप शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है। उर्फी का शो है तो उनके खुले कपड़ो के साथ ही उनकी लाइफ के पन्नों को भी खोल कर रखा गया है।किस तरह हर
जगह उन्हें ट्रोल किया गया और कैसे उनकी लाइफ में उन्होंने लव सेक्स और धोका सब कुछ फेस किया है ये सब कुछ खोल कर आपके सामने रखा गया है। इस शो को पूरा देखने के लिए आपको टोटल 9 एपिसोड देखने होंगे।एक एपिसोड की लेंथ लगभग 30-35 मिनट है।
मोटिवेशनल मोड भी है इस शो का –
इस शो के पूरे एपिसोड देख कर आप पूरी तरह से मोटीवेट भी हो सकते है बस चॉइस आप की है जिस तरह शो में उर्फी के स्ट्रगल को दिखाया गया है और सबके बाद भी उर्फी अपने गोल के लिए स्ट्रेट
चलती रही है और खुद को फेमस करने का लक्ष्य उन्होंने पाया है वो सच में काबिले तारीफ है। वो जो भी जैसी भी है लेकिन उर्फी के इस शो को आप सिर्फ वॉच टू फन नहीं देख सकते ये भी उसका एक
तरह का टैलेंट है जैसे उसने खुद के ट्रोलिंग को इमपावरमेंट में बदला है।उर्फी सच मे एक पावरफुल पर्सनेलिटी है क्यूंकि जो कुछ उसने अपनी लाइफ मे फेस किया है अगर कोई और होता तो अंदर से पूरी
तरह से टूट जाता और एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा पाता लेकिन उर्फी जैसे आगे बढ़ी है और अपने ऐम को पाने के लिए कंटिन्यू किया है वो काफी एडमायरेबल है। इस शो को आपको ज़रूर देखना चाहिए।