लव एंड वार का पहला पोस्टर रणबीर ने किया रिलीज़

First poster of Ranbir Kapoor Love and War

First poster of Ranbir Kapoor Love and War:रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म लव एंड वार फिल्म को इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली बनाने जा रहे है संजय इस फिल्म को ग्रैंड बनाने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। संजय लीला भंसाली की लास्ट फिल्म आयी थी हीरामंडी असल में यह फिल्म नहीं बल्कि वेबसिरीज थी जिसे नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया था।

संजय का अगला प्रोजेक्ट है लव एंड वार इस फिल्म की मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल देखने को मिलेंगे कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में कुछ कैमियो भी देखने को मिल सकते है। जिसमे दीपिका पादुकोण का नाम भी निकल कर आरहा है। वैसे तो भंसाली अपने जीवन काल में बड़े बजट की फिल्म बनाने के लिए जाने जाते है। भंसाली ने जिस समय शाहरुख खान के साथ देवदास फिल्म बनाई थी तब इसका बजट तक़रीबन 50 करोड़ का था और यह उस समय के अनुसार सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही थी।

गोलियों की रासलीला राम-लीला,पद्मावत,बाजीराव मस्तानी,गंगूबाई काठियावाड़ी ये सभी बड़े-बड़े सेट्स, कॉस्ट्यूम्स और विजुअल्स की वजह से बड़े बजट की फिल्मे है। भंसाली इस तरह की बड़े बजट की फिल्मो को बनाने में माहिर माने जाते है अब ये कहा जा रहा है के रणबीर और विक्की कौशल की फिल्म लव एंड वार भंसाली के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है।

First Poster Of Ranbir Kapoor Love And War

रणबीर कपूर और विक्की कौशल होंगे आमने सामने

फिल्म में दोनों हीरो एक दूसरे के आमने-सामने खड़े दिखने वाले है।पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार लव एंड वार दो शक्तिशाली इंसान के बीच की लड़ाई को दर्शाती है। शायद यह दोनों ही आलिया भट्ट से प्यार करते होंगे और आलिया भट्ट की वजह से दोनों में युद्ध होता दिखाई देगा। दोनों ही लोगो का ईगो बहुत बड़ा दिखाया जाने वाला है। जहा विक्की एक शांत स्वभाव वाला कैरेक्टर निभा रहे है तो वही रणबीर कपूर एनिमल लुक में दिखाई दे सकते है।

ये दोनों ही इंडियन आर्मी में शामिल होंगे इसी साल नवम्बर से दिसम्बर तक फिल्म की शूटिंग को कम्प्लीट कर लिया जायेगा इसके बाद यह अपने पोस्ट प्रोडक्शन में चली जायगी सब कुछ टाइम से हुआ तो लव एंड वार 20 मार्च 2026 को रिलीज़ कर दी जायगी यहाँ अगर आलिया के किरदार की बात की जाए तो आलिया फिल्म में डांसर के रूप में दिखने वाली है।

क्या हो सकती है फिल्म की कहानी

कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली की फिल्म की कहानी 1964 में रिलीज़ हुई संगम फिल्म से मिलती जुलती होगी जिसमे राज कपूर,वैजयंतीमाला,राजेंदर कपूर मुख्य किरदार में थे। जहा ये तीनो बचपन में एक साथ खेलते कूदते और टाइम बिताया करते थे अच्छे दोस्त थे। सुन्दर को राधा से प्यार हो जाता है वही दूसरी ओर गोपाल भी राधा से प्यार करता है।

सुन्दर राधा को परपोज़ करता है,पर राधा उसे साफ़ मना कर देती है उधर मोहन भी राधा को प्यार करता है पर सुन्दर की दोस्ती की वजह से मोहन कह नहीं पाता सुन्दर एयरफोर्स ज्वाइन कर लेता है तभी एक दिन खबर आती है के प्लेन क्रेश में सुन्दर की मर्त्यु हो गयी। मोहन और राधा एक दूसरे से प्यार करने लगते है तभी कुछ समय के बाद सुन्दर लौट कर आ जाता है वो अभी मरा नहीं है। ऐसे ही कहानी प्यार दोस्ती गुस्से बदले की आग के साथ आगे बढ़ती रहती है।

लव एंड वार का रणबीर ने किया पहला फोटो रिलीज़

आज रणबीर कपूर ने अपने शोशल मिडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया और लिखा फैन मेड पोस्टर जिसमे रणबीर और विक्की कौशल एयर फ़ोर्स की वर्दी में है और बीच में आलिया भट्ट नज़र आरही है। इससे पहले भी रणबीर कपूर और विक्की कौशल संजू और बॉम्बे वेलवेट फिल्म में एक साथ काम कर चुके है। लव एंड वॉर का यह पोस्टर A.I के द्वारा बना हुआ है। पोस्टर काफी अच्छा है जिसे देख कर फैन में एक अलग तरह का उत्साह पैदा हो गया है।

READ MORE

Sushmita Sen की एक्स भाभी चारु आसोपा बेचती है कपड़े, भाई राजीव सेन ने कहा ड्रामा करती है

कॉन्ट्रैक्ट किलर को हुआ एक लड़की से प्यार,अपनी माँऔर लड़की के बीच फंसा,क्या होगा आखिर अंत ?

Devmanus: संजय मिश्रा की हाईएस्ट रेटिंग फिल्म पर, क्या महेश मांजरेकर की रिमेक पड़ेगी भारी??

क्यों सिनेमाघरों में सन्नी देओल और अजीत का जोश पड़ा फीका?

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now