First Love:दो प्यार करने वालों की खूबसूरत दुनिया , भर भर के मिलेगा एडल्ट कॉन्टेन्ट

First Love Movie Hindi Review

First Love Movie Hindi Review:ये फिल्म एक अमेरिकी फिल्म है, जिसे अंग्रेजी भाषा में बनाया गया है। फिल्म को 17 जून 2022 को अमेरिका में रिलीज कर दिया गया था और अब आप इस फिल्म को भारत में भी ott प्लेटफार्म पर देख सकते है। ये अंग्रेजी फिल्म आपको हिंदी भाषा में एन्जॉय करने को मिल जाएगी।

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक खूबसूरत जोड़े की प्रेम कहानी के साथ आगे बढ़ती है जिसमें आपको खूब सारा रोमांस और हसीं मजाक का तड़का देखने को मिलेगा।फिल्म के ज़्यादातर हिस्से को कैलिफोरनिया के लॉस एंजिल्स में शूट किया गया है।फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको डायने क्रूगर,निकोलाई त्सानकोव,फ़िएन्स टिफ़िन,क्रिस गलेट्स आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

फिल्म की कहानी –
ए जे एडवर्ड्स द्वारा लिखी गयी फिल्म जिसका निर्देशन भी इन्ही ने किया है, फिल्म की कहानी की शुरुआत जिम अल्बरेट के पिता से होती है जो 2008 के अमेरिकी वित्तीय संकट से जूझ रहे है। उनके माता पिता पूरी सिचुएशन किस तरह हैंडल करते है दिखाया गया है।

दोनों कहानी एक साथ चलती है। जिम अल्बरेट (फीनेस टिफ़िन)के माता पिता का संघर्ष और जिन अल्बरेट की एन मटिइंजो के साथ लव स्टोरी जो कॉलेज टाइम में चल रही होती है।


अपनी दोनों सिचुएशन को जिम और उसके माता पिता कैसे मैनेज करेंगे और एन जिम के साथ रहने के लिए क्या फैसला करेगी ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

Untitled 4 3

PIC CREDIT IMDB

फिल्म के रनिंग टाइम की बात करें तो 1 घंटा 36 मिनट है। जिसमें आपको सिर्फ और सिर्फ एक जोड़े के चारों तरफ घूमती हुई कहानी देखने को मिलेगी।

इस कहानी में खूब सारा एडल्ट कॉन्टेन्ट डाला गया है, रोमांस से भरी ये कहानी थिएटर्स और vod पर रिलीज की गयी थी जो अब भारत में आपको हिंदी में देखने को मिल जाएगी, जिसे आप लायंसगेट के प्लेटफार्म पर देख सकेंगे।

इस रोमांटिक कहानी को रोटेन टोमेटोज पर 40% की रेटिंग मिली है और अगर imdb रेटिंग की बात करें तो 4.8* है। फिल्म में आपको एक हाई स्कूल लडके का कॉलेज के लिए सफर देखने को मिलेगा।

अपनी बढ़ती उम्र की वजह से उत्तेजनाओं और पार्टनर की तलाश पूरी करना कितना चैलेंजिंग होता है साथ ही फाइनेंसियल प्रॉब्लम का सामना करना,दिखाया गया है।

फिल्म को देखने की वजह –
अगर आप एक प्रो ऑडीयंस है और आपको एक्शन थ्रीलर देखना पसंद है तो आप इस फिल्म से दूर रहे। अगर आप एक अच्छी प्रेमकहानी देखना चाहते है जिसमें प्यार में पड़े दो लोग किस स्टेज से गुज़रते है बाकी की दुनिया उनकी नज़रों में कैसी है ये सब जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते है।

इसके अलावा जो लोग एडल्ट कॉन्टेन्ट की तलाश में है तो इस फिल्म का कॉन्टेन्ट उन्ही लोगों के लिए बना है।उसके साथ ही फिल्म में आपको ये भी दिखाया गया है कि किस तरह आप अपनी वित्तीय कठिनाई को मैनेज कर सकते है।

निष्कर्ष :
अगर आप एक ऐसी फिल्म की तलाश में है जिसमें खूब सारे मज़ेदार कॉन्टेन्ट के साथ इमोशंस वाला लव और साथ ही माँ बाप की हार्ट टचिंग स्टोरी भी देखने को मिले, तो आपको इस फिल्म में वो सब मिलने वाला है। मेरी तरफ से इस फिल्म को 5.6* की रेटिंग दी जाती है।

अगर आप इस फिल्म को एक्टर्स की एक्टिंग स्पेशली जिम (फिनेस टिफ़िन) के लिए देखते है तो फिल्म से आपको जरा भी शिकायत नहीं रहेगी। एक्टर्स की एक्टिंग इस फिल्म में बेस्ट है।

READ MORE

9 साल बाद यह ब्रिटिश बैंड तैयार है इंडिया में धूम मचाने के लिए

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment