First copy webseries Amazon mx player trailer breakdown in hindi:कलर्स टीवी के बेहद चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 17 में हिस्सा ले चुके कंटेस्टेंट “मुनव्वर फारुकी” जिन्होंने शो में अंत तक अपना जलवा दिखाया भले ही उन्हें फाइनल कंटेस्टेंट के रूप में जीत न मिली हो, फिर भी बिग बॉस के होस्ट सलमान खान और दर्शकों द्वारा मुनव्वर को काफी पसंद किया गया।
First Copy 💿#MunawarFaruqui #FirstCopy
— HUSAIN (@_Syed_Husain_) January 31, 2025
pic.twitter.com/3L21tdGCJS
और अब फाइनली बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनकी झोली में एक बड़ी वेब सीरीज आई है जिसका नाम “फस्ट कॉपी” है और इसका पहला ट्रेलर 30 जनवरी के दिन रिलीज कर दिया गया। आईए जानते हैं क्या है मुनव्वर कि आने वाली वेब सीरीज में खास और कब होगी यह रिलीज।
कास्ट-
मुनव्वर फारुकी, साकिब,गुलशन ग्रोवर,आशी सिंह, क्रिस्टल डिसूजा, मियांग चैंग।
फर्स्ट कॉपी ट्रेलर ब्रेकडाउन-
ट्रेलर की शुरुआत में ही मुनव्वर फारुकी एक अंधेरे कमरे में कंप्यूटर के सामने दिखाई देते हैं, जिन्हें देखकर पहली नजर में तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे वह कोई है हैकर हों। हालांकि अगले ही पल मुनव्वर कहानी को साफ कर देते हैं,जिसकी शुरूआत उनके पहले डायलॉग होती है जिसमें वे साल 1999 के समय की बात करते हुए नजर आते हैं। क्योंकि 1999 के दशक में सीडी प्लेयर का चलन उफान पर था।
लोग सिनेमाघरों में जाने के बजाय अपने घर पर बैठकर ही फिल्में देखना पसंद थे, जिसका मुख्य कारण फिल्मों की पायरेसी था। जिसका मतलब यह होता है कि जब भी किसी नई फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाता है तब उसे कैमरे से रिकॉर्ड करके सीडी प्लेयर के माध्यम से बेचा जाता था।
जिसके कारण पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री का भारी भरकम नुकसान हुआ करता था। ठीक इसी प्रकार से मुनव्वर की इस नई वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी की कहानी को भी रचा गया है। हालांकि इसके पहले ट्रेलर में अंदर की कहानी तो नहीं दिखाई गई पर जिस तरह से इसकी पहली झलक का प्रजेंटेशन किया गया है। वह लोगो को काफी अपनी ओर काफी अट्रैक्ट करता हुआ नज़र आ रहा है।
रिलीज़ डेट-
मुनव्वर फारूकी की इस नई वेब सीरीज को अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज करने की तैयारी हो रही हैं, हालांकि फिलहाल इसकी रिलीज डेट को अभी कंफर्म नहीं किया गया। पर जैसे ही रिलीज डेट कंफर्म होगी आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा।
बुलेट पॉइंट-
वेब सीरीज के मुख्य किरदार में मुनव्वर के अलावा और भी बहुत सारे बड़े कलाकार दिखाई देने वाले हैं जिसमें गुलशन ग्रोवर भी शामिल हैं। जिन्हें आपने इससे पहले अनगिनत फिल्मों में देखा होगा। जो अधिकतर अपने नेगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी,किस तरह से गुलशन अपनी इस नई वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी के माध्यम से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाते हैं।
READ MORE
The Secrets of the Shiledars:इस दिन रिलीज़ होंगे अगले एपिसोड।
Ponman:सूक्ष्म दर्शिनी के बाद बेसिल जोसफ की एक और मलयालम फिल्म जानिए