होश उडा देगी आपके तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म “फिर आई हसीन दिलरुबा”

By Anam
Published: Wed Oct, 2024 12:59 PM IST
Fir aayi haseen dilruba movie review hindi

Follow Us On

Fir aayi haseen dilruba movie review hindi:2021 में आई एक थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म “हसीन दिलरुबा” जिसे विनिल मैथ्यू ने डायरेक्ट किया था और इसकी लेखिका कनिका ढिल्लो थी और ये 2021 की बेस्ट थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म थी।हसीन दिलरुबा में गजब की मिस्ट्री सस्पेंस भरा हुआ था

और ऑडियंस ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था वहीं इस फिल्म का दूसरा पार्ट “फिर आई हसीन दिलरुबा” आ चूका है।अब जिन लोगों ने पहला पार्ट “हसीन दिलरुबा” फिल्म देखी होगी तो उनको दूसरा पार्ट देखने की बहुत ज्यादा खुशी होगी तो अगर आप भी फिल्म का दूसरा पार्ट देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म 9 अगस्त को रिलीज हो गई है।

गजब की कहानी और गजब का सस्पेंस

Fir Aayi Haseen Dilruba Movie Review Hindi

pic credit imdb

दोस्तो बात करें “फिर आई हसीन दिलरुबा” फिल्म की तो ये फिल्म अपनी पहली फिल्म हसीन दिलरुबा की तरह गजब की बनाई गई है। “फिर आई हसीन दिलरुबा”में तापसी पन्नू रानी के किरदार में और विक्रांत मैसी फिर से रिशु यानी ऋषभ कश्यप के किरदार में नजर आएंगे वही इनके साथ कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प बनाएंगे सनी कौशल जो रानी कश्यप के दूसरे पति अभिमन्यु का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।

फिल्म में गजब का सस्पेंस दिखाया गया है एक बार फिर से पुलिस रानी कश्यप को घेरे में लेती है और पूछती है कि रिशू कहां है और इस बार पुलिस केस नील के चाचा मोंटी के अंडर में है, मोंटी का किरदार जिमी शेरगिल निभाते नजर आ रहे हैं पिछला हिस्सा “हसीन दिलरुबा” में रानी और रिशु नील का मर्डर करते हैं और इसी केस को फिर से नील के चाचा ने रीओपन किया है

वहीं पुलिस से बचने के लिए और शक के घेरे से निकलने के लिए रानी अभिमन्यु से दूसरी शादी करती है अभिमन्यु रानी के प्यार में पागल हो चुका है और रानी से शादी कर लेता है, पर पुलिस की जांच पडताल फिर भी खत्म नहीं होती और इस तरह से कहानी में बहुत ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं अब क्या रानी और रिशु पुलिस के शिकंजे में आ जाएंगे या फिर एक बार दिमाग का इस्तमाल कर के फिर से बच निकलेंगे और अभिमन्यु को क्या रानी का प्यार मिलेगा ये देखने के लिए आपको “फिर आई हसीन दिलरुबा” फिल्म देखनी होगी।

Fir Aayi Haseen Dilruba Movie Review Hindi

रिव्यु

बात करें फिल्म की ओवरऑल रिव्यु की तो फिल्म की कहानी बहुत जबरदस्त है, फिल्म में रोमांस, पागलपन, मिस्ट्री, मर्डर और बहुत कुछ देखने को मिलेगा।


बात करे फिल्म के किरदारों की तो तापसी पन्नू फिर से एक बार अपने हॉट और खूबसूरत अवतार में दिख रही हैं, साथ ही सनी कौशल ने भी अपना काम बहुत अच्छे से किया है, विक्रांत को रिशु के किरदार मे एक बार फिर से अपनी पत्नी को बचाते हुए आप देखेंगे और जिमी शेरगिल अपने ही औरे में दिखायी दे रहे।


वहीं बात करे म्यूजिक की तो फिल्म में म्यूजिक पर भी अच्छा काम किया गया है।फिल्म में थोड़े किसिंग सीन हैं तो इसे आप परिवार के साथ न देखें तो बेहतर होगा।

Fir Aayi Haseen Dilruba Movie Review Hindi


किसी भी फिल्म का अंत ज़बरदस्त न हो तो मूड ऑफ हो जाता है तो आपको बता दे आपका मूड बिल्कुल भी ऑफ नहीं होने वाला है, फिल्म का अंत ज़बरदस्त होने वाला है, फिल्म शुरुआत से अंत तक आपको बांधे रखेगी और साथ ही अंत भी बहुत ज़बरदस्त दिखाया गया है।

तो दोस्तो ये फिल्म आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करने वाली और बहुत पसंद आने वाली है बस अगर आपने पहला पार्ट देखा है तो ज्यादा मजा आएगा अगर आपने “हसीन दिलरुबा” नहीं देखी थी तो आप “हसीन दिलरुबा” देख ले और फिर ये फिल्म देखे तो आप इस फिल्म को और भी ज्यादा एन्जॉय कर पाएंगे।

संजय दत्त का यूके विजा कैंसिल

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment