Fight Night:गैंगस्टर लाइफ पर बेस्ड ये वेब सीरीज क्यों देखनी चाहिए?

Fight Night The Million Dollar Heist

Fight Night The Million Dollar Heist review in hindi:जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम ‘फाइट नाइट द मिलियन डॉलर हाईस्ट’ ।

जो की एक रियल इंसीडेंट एग्नेस मार्टिन के उपन्यास पर बेस्ड है, जिसकी भाषा हिंदी और इंग्लिश है, इसकी लेंथ की बात करें तो यह 8 एपिसोड की एक लंबी वेब सीरीज है,जिसके फिलहाल ७ एपिसोडस को रिलीज कर दिया गया है।

इसके जॉनर की बात करें तो यह शो क्राईम ड्रामा कैटेगरी में आता है। सिरीज़ के क्रिएटर ‘शाये ओगबोना’ है जिन्होंने इससे पहले हाल ही में आई वेब सीरीज द पेंगुइन में स्टोरी राइटिंग की थी।

सीरीज की कहानी गैंगस्टर लाइफ पर बेस्ड है, जिनकी पार्टी में राबरी की घटना देखने को मिलती है।

वेब सीरीज के मेन किरदार में” चिकन मैंन “नजर आता है जो की अपनी पार्टनर विवियन थॉमस के साथ मिलकर अटलांटा शहर में लॉटरी का बिजनेस चलाता है। इन दोनो को इस बात की आशंका होती है

कि आने वाले इलेक्शंस के बाद उनका धंधा चौपट होने वाला है। इसके समाधान के लिए यह दोनों पार्टनर मिलकर एक सॉलिड प्लान बनाते हैं,जोकि अटलांटा शहर में होने वाले बॉक्सिंग मैच से रिलेटेड है

जिसमें दुनिया के नंबर वन चैंपियन बॉक्सर मोहम्मद अली का मैच होने वाला है। “चिकन और विवियन दोनों मिलकर यह प्लान बनाते हैं कि होने वाले इस बॉक्सिंग मैच में वे अमेरिका के सभी बड़े-बड़े गैंगस्टर को आमंत्रित करेंगे,

क्योंकि इससे वह एक ही बार में मोटी कमाई कर सकेंगे” जीसके बाद चिकन मैन अपने बॉस ‘फ्रैंक’ के साथ मिलकर एक के बाद एक सभी बड़े गैंगस्टरस और माफियाओ को इस पार्टी में आने के लिए

कन्वेंस करने की कोशिश करता है जिनमे फ्रैंक जोकि न्यू जर्सी को कंट्रोल करता है,मौशमाउथ डेट्रॉयट को कंट्रोल करता है और ‘टैक्स’ टेक्सस को।ये सभी पार्टी में आने की हामी भर देते हैं, दूसरी तरफ ‘पुलिस ऑफिसर क्ले’ भी नज़र आते हैं

जिन्हे मोहम्मद अली की सुरक्षा करनी है। “वहीं दूसरी तरफ रॉबरी का प्लान बना रही टीम जिसमे मैक,बेबी रे,टीना,टॉमी और बोन 5 लोग शामिल है”। क्या यह सभी मिलकर बॉक्सिंग मैच में सक्सेसफुली रॉबरी कर पाते हैं या सब जाने के लिए आपको देखनी पड़ेगी या वेब सीरीज जो की जिओ सिनेमा पर हिंदी में उपलब्ध है।

सीरीज का प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छा है जोकी इसे प्रीमियम कैटेगरी में शामिल करता है। स्टोरी में 90s के दौर की कहानी को दिखाया गया है जो की देखने में काफी रियल फील होती है।

इस वेब सीरीज का सबसे वीक पॉइंट इसकी लेंथ है जो की देखने में काफी बोरिंग सा हो जाता है, दिखाई गई कहानी के हिसाब से इसे पांच पार्ट तक ही सीमित रखना चाहिए था।

यह वेब सीरीज गैंगस्टर लाइफ को पूरी तरह से हमारे सामने प्रदर्शित करती है। जो देखने में काफी अच्छी लगती है, जिस तरह से ‘चिकन’अपने प्लान को एग्जीक्यूट करने के लिए इसकी तैयारी करता है उसे देखकर आप सच में काफी उत्सुक महसूस करते हैं। जिससे आप इस सीरीज को देखने के लिए इसके क्लाइमैक्स तक जुड़े रहते हैं।

READ MORE

Smurfs 2025 Hindi Review: नॉस्टेल्जिया से भरी एक साधारण एडवेंचर फिल्म का रिव्यू

Murderbaad Movie Review: जयपुर की गलियों में छिपी रहस्यमयी प्रेम कहानी और अपराध का खेल।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts