8.2 IMDb रेटिंग वाली अब प्राइम वीडियो पर हिंदी में इसका निर्देशन नहारिता जोगी ने नहीं किया ये तेलुगु साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। यहाँ वेदिका और अरविंद कृष्ण मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। इसे 14 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। अब फाइनली इसे हिंदी में प्राइम वीडियो पर उपलब्ध कराया गया है। इसका निर्देशन Dr. Haritha Gogineni ने किया है। यह उनकी पहली डेब्यू फिल्म है।
फेयर: एक साइकोलॉजिकल कहानी का राज
कहानी की शुरुआत मीठी म्यूजिक के साथ वेदिका की एंट्री से होती है जो एक पागलखाने में कैद है। कहानी पास्ट और प्रेजेंट में चलती रहती है जहाँ वेदिका को पागलखाने में रहते हुए भी अपने अतीत की कुछ यादें परेशान कर रही हैं। वेदिका को कुछ अजीब चीजें दिखाई और सुनाई देने लगती हैं जो सिर्फ उसे ही दिखती हैं और किसी को नहीं जिससे वह हर वक्त परेशान सी रहती है।
धीरे-धीरे अपनी सॉफ्ट बीजीएम के साथ यह फिल्म आगे बढ़ती रहती है। एक रात वेदिका अपने रूम में बैठी होती है तभी उसे बाहर की ओर से आहट सुनाई देती है। जब वह पलटकर देखती है तो उसे कांच के पीछे खड़ा हुआ एक इंसान दिखता है जो वेदिका को घूरे जा रहा है। पर जैसे ही वेदिका पर्दे को हटाती है वहाँ कोई नहीं होता।
अब क्या यह सब वेदिका का भ्रम है या फिर वह स्किजोफ्रेनिया नाम की एक दिमागी बीमारी से जूझ रही है यह सब तो फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा।फिल्म का म्यूजिक बेहद शानदार है। कहानी में ट्विस्ट उस समय आता है जब वेदिका का बॉयफ्रेंड किसी काम के लिए बाहर जाता है और फिर वापस नहीं आता।
एक कमाल की कहानी का एग्जीक्यूशन उस तरह से नहीं किया गया जैसा कि होना चाहिए था। सिंधु से जुड़ा हुआ बचपन का ड्रामा और इसके बॉयफ्रेंड संपत का लापता होना सिंधु क्यों हॉस्पिटल में कैद है जो लोग सिंधु को मारना चाहते हैं, क्या वे असल दुनिया में हैं या नहीं इन सब ट्विस्ट्स को जानने के लिए प्राइम वीडियो पर हिंदी भाषा के साथ यह फिल्म उपलब्ध है। इसे IMDb पर 8.2 की रेटिंग मिली है।
READ MORE
Dheeraj Kumar Died: मशहूर अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का हुआ निधन, मंगलवार को ली आखरी सांस
समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट में मामला