Fauji 2 Tv Series 1st Episode Review:साल 1989 में शाहरुख खान का एक शो आया था जिसका नाम था फौजी जिसकी कहानी बहुत ही रॉ रियल और इंगेजिंग थी जो आपको सीधे-सीधे फौजियों के जीवन से मिलाती है।
शो का डायरेक्शन इतने बेहतरीन तरीके से किया गया है कि आप फौजियों के जीवन को बहुत ही करीब से देख पाएंगे। असल मे उनका जीवन कैसा है और उन्हें किस किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस शो में आपको बहुत ही अच्छे से दिखाया गया था।
35 साल पहले दर्शकों का पसंदीदा शो –
शो के बेहतरीन रिप्रेजेंटेशन की वजह से दर्शक इस शो के दीवाने हो गए थे और शो के सीक्वेल पार्ट का इंतजार था जो अब जाकर पूरे 35 सालों के बाद खत्म हो गया है।
शाहरुख खान, अमीना शेरवानी, मंजुला अवतार और विक्रम चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाला यह शो आपको एक फौजी के जीवन से पूरी तरह से कनेक्ट कर देता है।
1989 का यह शो अभी आपको प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 8 स्टार की है।
कैसा है 35 साल बाद आया सीक्वल पार्ट –
शो का पहला पार्ट जितना ज्यादा सीरियस बनाया गया था दूसरा पार्ट आपको उतना ज्यादा सीरियस नहीं लगने वाला।
यह शो एक फौजी के जीवन पर आधारित शो कम और फ़ौजी का स्टूडेंट ऑफ द ईयर वर्जन ज्यादा लगता है। शो के सारे कलाकार आपको एकदम चमकते हुए चेहरे के साथ दिखाई देंगे, एक्टर्स सिक्स पैक एप्स के साथ नजर आ रहे हैं, कोई मार्शल आर्ट करता हुआ नजर आ रहा है,
कोई जिमनास्टिक करता हुआ नजर आ रहा है तो कोई स्विमिंग में मस्त नज़र आरहा है।इस शो के एक्टर आपको फौजी कम और मॉडल ज्यादा नजर आने वाले हैं।
और यही सब वजह है कि आप इस शो से पूरी तरह से कनेक्ट नहीं हो पाएंगे शो के पहले सीजन की तरह। भले ही यह शो का पहला एपिसोड है लेकिन इसे देखकर बिलकुल भी कनेक्टिविटी फील नहीं हो पायी।
फौजी रियल हीरो कम और फिल्मी दुनिया के हीरो ज्यादा लग रहे है –
इस शो को देखने के बाद आपको शो के हीरो फौजी कम लग रहे हैं जिन्हें रियल हीरो भी कहा जाता है बल्कि यह सब दिल्ली और मुंबई के फिल्मी दुनिया वाले हीरो ज्यादा लग रहे हैं।
शो का पहला एपिसोड देखकर आप इसके पहले सीजन वाला मजा ढूंढते रह जाएंगे लेकिन वह आपको कहीं पर भी नहीं मिलेगा। जिस तरह शो के कैरेक्टर है और उनका रिप्रेजेंटेशन है वह आपको इस शो के टाइटल फौजी वाली फीलिंग बिल्कुल भी नहीं देंगे।
क्या है शो की कास्ट टीम –
फौजी 2 की कास्ट टीम में आपको कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी जिसमें विक्रम, विकी जैन, गौहर खान,नील सतपुड़ा, अनुपम के.सिन्हा,उत्कर्ष कोहली, सुष्मिता भंडारी, उदित कपूर, सुवंश धार, अमन सिंह दीप, आशीष भारद्वाज, चरखी दादरी, मानसी, प्रियांशु राजगुरु,रुद्र सोनी,अयान मनचंदा आदि की कलाकारी देखने को मिलेगी।
कहां देखने को मिलेगा यह शो-
यह शो आपको डीडी नेशनल चैनल पर देखने को मिल जाएगा, जो भारत का पहला एंटरटेनिंग चैनल है जिसे दूरदर्शन के द्वारा संचालित किया जाता है।
आज से 35 साल पहले तो लोग उस समय के पहले एंटरटेनिंग चैनल डीडी नेशनल पर प्रसारित होने वाले एंटरटेनिंग शो को खूब शौक के साथ देखा करते थे,
लेकिन आज के इंटरनेट के युग में डीडी नेशनल के चैनल पर इस शो को बैठकर देखना कम ही लोग पसंद करते है।ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि दर्शकों का कैसा रिस्पांस डीडी नेशनल पर आ रहे हैं इस शो को मिलता है।इस शो को हर सोमवार से गुरुवार स्ट्रीम किया जायेगा।
शो को ott पर रिलीज़ करना होता ज़्यादा बेहतर –
जिस तरह का यह शो है और इसके पहले सीजन को लोगों का प्यार मिला था उस हिसाब से इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना ज्यादा बेहतर होता।
ज्यादा दर्शकों तक यह शो पहुंच पाता जिसका फायदा मेकर्स को मिलता।शो की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है जिस तरह के सीन्स और आर्ट, स्क्रीनप्ले देखने को मिलेगा वो बेस्ट है।