एंग्री यंग मैन के ट्रेलर लॉन्च पर सलीम-जावेद ने मीडिया से की खुल के बात।

by Anam
Farhan Akhtar and Salman Khan together in Angry Young Man

Farhan Akhtar and Salman Khan together in Angry Young Man:जैसा आपको ट्रेलर देख कर पता चल ही गया होगा इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ हटके होने वाला है जी हां ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक सीरीज रिलीज होने वाली है

जिसका नाम है “एंग्री यंग मैन” ये डॉक्युमेंट्री है बॉलीवुड के महान दो राइटर सलीम- जावेद की जिसमें इनकी जोड़ी कैसे बनी, कैसे उनको इतनी बड़ी बड़ी फिल्म मिली और कैसे वो अलग हो गए सब कुछ जानने को मिलेगा।

सुपरस्टार्स की तरह फिल्म इंडस्ट्री में था नाम

आज की जो यंग जेनरेशन है उसको बता दे कि सलीम खान और कोई नहीं बल्कि सुपरस्टार सलमान खान के पिता हैं जो एक लेखक और फिल्म निर्माता है और जावेद अख्तर गायक और अभिनेता फरहान अख्तर के पिता हैं।ये दोनों ही अपने जमाने के मशहूर नामो में से एक थे,

लेकिन इनहोने अपनी एक्टिंग से नहीं बल्कि अपनी राइटिंग स्किल से सबका दिल जीत लिया था।सलीम – जावेद ने अपने काम से बॉलीवुड की काया ही पलट दी थी, बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली ये जोड़ी अब फिर से लौट कर आ गई है जिसे आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।

कैसी बनी सलीम जावेद की जोड़ी

अमर उजाला के एक ट्रेलर लॉन्च पर सलीम जावेद ने मीडिया से बात की, जब उनसे पूछा गया कि वे अपने पार्टनरशिप के बारे में कुछ बताये तो जावेद अख्तर ने बताया कि ऐसा कुछ भी प्लान नहीं था कि हम दोनों को पार्टनरशिप करनी है बस किस्मत से हमें एक साथ काम मिलता गया और हम करते रहें।


जावेद अख्तर ने बताया कि वे “सरहदी लुटेरा” फिल्म को बहुत स्पेशल मानते हैं क्योंकि वे फिल्म लिखते समय वे सलीन खान से पहली बार मिले फिल्म के डायरेक्टर जावेद को काफी परेशान कर रहे थे और उन्होंने सोचा था कि अब वे नहीं लिखेंगे तब सलीम खान ने उन्हें हिम्मत दी सराहना दी कि आप जब इस फिल्म में इतने अच्छे डायलॉग लिख सकते हैं

तो सोचिए किसी बड़ी फिल्म में आप क्या करेंगे आप लेखक बनिए आगे जावेद अख्तर बताते हैं कि सागर साहब जिन्होने सरहदी लुटेरा बनाई थी उनहोने सलीम जावेद को एक शॉर्ट फिल्म में स्क्रीन प्ले का काम दिया उसके बाद किस्मत से सलीम जावेद को “हाथी मेरे साथी” फिल्म में एक साथ काम करने का मौका मिला और फिर एक के बाद एक फिल्म दोनों साथ में काम करते चले गये।पर एक समय ऐसा भी आया कि ये दोनों अलग हो गए अब ऐसा क्यों हुआ ये तो “एंग्री यंग मैन” देखने के बाद ही पता चलेगा।

24 फिल्मों में से 22 फिल्में थी ब्लॉकबस्टर

ये बहुत हैरानी की बात है कि इन दोनो ने एक साथ 24 फिल्मों में काम किया और 24 में से 22 फिल्में ब्लॉकबस्टर थी ये इनके डायलॉग का कमाल था।सलीम जावेद ने हाथी मेरे साथी, सीता और गीता, त्रिशूल,शोले, डॉन , ज़ंजीर, यादो की बारात जैसी सुपरहिट फिल्में लिखी है और फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है जैसे शोले फिल्म का डायलॉग “कितने आदमी थे” सबसे मशहूर डायलॉग में से एक है। इनकी जोड़ी पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में मशहूर थी।


और अब काफी समय बाद सलीम – जावेद की जोड़ी अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी और साथ ही इनसे जूढ़ी बहुत सी बाते जानने का मौका मिलेगा।दोस्तो “एंग्री यंग मैन” सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर 20 अगस्त को स्ट्रीम होगी।

आमिर,सलमान, फरहान, रितिक, अमिताभ बच्चन भी होंगे एंग्री यंग मैन में।

दोस्तो ये सीरीज दो दोस्त सलीम जावेद की डॉक्युमेंट्री तो है ही साथ ही इस श्रृंखला में सलमान खान, फरहान अख्तर, रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी, जोया अख्तर और आमिर खान जैसे सितारे भी नज़र आएंगे।


सलमान खान सीरीज़ के ट्रेलर में सलीम जावेद के लिए कह रहे हैं कि किसी को मारना है तो अपने काम से मारो और इनहोने यहीं किया लाइफ में काम से ही मारा है।


वही शबाना आजमी बता रही हैं कि सबको लगता था कि सलीम जावेद बहुत घमंडी हैं पर ऐसा नहीं था।
दोस्तो एंग्री यंग मैन काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाली है आप भी इस सीरीज को 20 अगस्त को जरूर देखियेगा।

तुषार कपूर की फिल्म के इतने सारे नेगेटिव कमेंट्स होने के बावजूद क्या फिर भी फिल्म में है दम?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts