Fardeen khan ने 12 साल बाद फिर से बॉलीवुड में लिया कमबैक।वजन बढ़ने पर ट्रोलर ने कर दिया जीना हराम,

by Anam
Fardeen khan bollywood comeback after 12 years

Fardeen khan bollywood comeback after 12 years:जब 90 के दशक की बात आती है तो उसका समय भी एक से बढ़ कर एक डैशिंग एक्टर, बॉलीवुड में थे उन्ही मे से एक अपने लुक के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर फरदीन खान का जब वजन बढ़ा तो ट्रोलर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी,फरदीन खान अपने समय के हैंडसम और गुड लुकिंग एक्टर थे जिनके पीछे लड़कियां दीवानी थीं।

ट्रोलर ने कर दिया था जीना हराम

फरदीन खान की 2010 में आई फिल्म “दूल्हा मिल गया” के बाद गायब हो गए थे फरदीन ने बताया कि वे अपने बिजनेस में खो गए थे,काफी समय से फरदीन खान को किसी ने नहीं देखा था फिर अचानक उनकी एक फोटो मीडिया में आती है जिसमें फरदीन खान का पूरा लुक चेंज था वे पहले से बहुत मोटे हो गए थे और फरदीन के इस लुक को लेकर ट्रोलर ने उनको काफी परेशान किया।

जब पिंक विला के एक इंटरव्यू के द्वारा फरदीन से पूछा गया कि आपके मोटे लुक को लेकर आपको बहुत ट्रोल किया गया उस समय आपको कैसा लगा तो फरदीन खान पिंक विला के पॉडकास्ट इंटरव्यू में बताते हैं कि वे बहुत हैरान हुए कि लोग इतने बुरे और मतलबी कैसे हो सकते हैं कि किसी के दर्द में भी मजा ले रहे हैं। लोग मेरे बारे में जो भी आलोचना रख रहे थे उसका जवाब मैंने फेस बुक के ज़ारिये दिया था।

12 साल के बाद की बॉलीवुड में वापसी

दरसल फरदीन खान ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में आई फिल्म “प्रेम अगन” से की  थी जिसके लिए फरदीन को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था,हालांकी फरदीन खान की पहली फिल्म “प्रेम अगन” फ्लॉप रही थी।उसके बाद फरदीन खान ने फिल्म “जंगली” में काम किया और ये साल 2000 की हिट फिल्म में से एक थी।

साल 2001 में फरदीन खान ने “प्यार तूने क्या किया”, “लव के लिए कुछ भी करेगा” और “हम हो गए आपके” फिल्म में काम किया ये फिल्म ठीक-ठाक रही।वहीं साल 2003 में फरदीन खान के सितारे ठीक नहीं थे साल 2003 में फरदीन खान की 3 फिल्में रिलीज हुईं “कितने दूर कितने पास”, “कुछ तुम कहो कुछ हम कहे”, “ओम जय जगदीश” और ये तीनो फिल्म फ्लॉप रही।

As

pic credit instagram

और फिर एक के बाद एक फिल्म आई पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं किया, इन फिल्मों में से कुछ फिल्म जैसे “खुशी”  और  “हे बेबी” हिट रही वहीं “नो एंट्री” सुपर हिट रही। फरदीन खान की आखिरी फिल्म 2010 में “दूल्हा मिल गया” आई थी जिसके बाद फरदीन ने बॉलीवुड को छोड़ के बिजनेस पर फोकस किया। और अब फरदीन खान के फेंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है फरदीन खान अपने डैशिंग लुक के साथ फिर से वापस आ गए हैं।

हाल ही में फरदीन खान ने संजय लीला भंसाली की सीरीज “हीरामंडी” में काम किया जिसमें फरदीन खान के काम को काफी पसंद किया गया वहीं फैन्स इनके अगली फिल्म के इंतजार में हैं।अगर आप भी फरदीन खान को परदे पर देखना चाहते हैं तो आपको बता दें 15 अगस्त 2024 को मुदस्सिर अजीज द्वारा निर्देशित फिल्म “खेल-खेल में” रिलीज होने वाली है जिसमें फरदीन खान अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाले हैं।

इस साल का बेस्ट थ्रीलर शो…. आपका दिमाग फाड़ देगा


Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush