क्या है फैंटास्टिक फोर की नई कहानी जानिये 3 स्टार रेटिंग के पीछे का कारण

fantastic four first step movie review hindi

fantastic four first step movie review hindi:द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप सिनेमा घरों में रिलीज़ हो गयी है यह मार्वल फिल्म है। मार्वल की ये पहली फिल्म है इससे पहले आयी इसकी सभी फिल्में फॉक्स ने बनायीं हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म करती नज़र नहीं आयी थी। अब यह फिल्म कितनी अच्छी है इसके बारे में जानते हैं क्या हैं इसके पॉजिटिव पॉइंट और क्या हैं निगेटिव ।

कहानी

मुझे ऐसा लग रहा था कि पिछली फिल्मों के जैसा ही यहां पर भी कुछ ख़ास देखने को नहीं मिलने वाला यही कारण था कि मैं बहुत लो एक्सपेक्टेशन के साथ इसे देखने गया था यहाँ कहानी फैंटास्टिक फोर सुपर हीरो की दिखाई गयी है। इनके पास्ट के बारे में बहुत न दिखाते हुए मोटा मोटा ही देखने को मिलता है कि किस तरह से यह सुपर हीरो बने और किन किन विलन के साथ लोहा लेकर दुनिया को बचाया ।

फिल्म की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग और एंगेजिंग है। अपनी क्षमता को यह अच्छे से उपयोग करने में सफल रही है कहानी के बारे में ज़्यादा न बताते हुए क्योंकि अगर ज़्यादा बताया तो फिल्म देखने का मज़ा खराब हो सकता है अब बात करते हैं फिल्म के पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट के बारे में।

पॉजिटिव पॉइंट

यहां पर दिखाए गए सभी विजुअल काफी इंट्रेस्टिंग हैं जो एक अलग तरह का सिनेमैटिक अनुभव कराता है। अंतरिक्ष के ब्लैक होल वर्महोल जैसी टेक्नोलॉजी को अच्छे से पेश किया गया है यहाँ गैलेक्टस के अंतरिक्ष यान का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक और प्रभावशाली दिखाया गया है। इसकी रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक दुनिया को भी बहुत अच्छे ढंग से पेश किया गया है।

यहाँ वैकल्पिक दुनिया को बहुत ही आकर्षक और रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करती है पर इस दुनिया के जो नाम है वो आज की दुनिया के ही हैं जैसे दिल्ली पेरिस इजिप्ट,अधिक एक्शन तो दिखाई नहीं देते पर दो सीन में आप को यह फिल्म खुद से पूरी तरह से जोड़ लेती है जहां पहले सीन में जब यह गैलेक्टस से मिलने के लिए जाते हैं और दूसरा है

इसका अंतिम सीन यह अपने पावर का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा नहीं करते हैं बस फिल्म के अंतिम सीन में पावर का इस्तेमाल भरपूर करते दिखे हैं। शुरू से लेकर अंत तक कुछ न कुछ ऐसा होता दिखाई देता है जो हमें एक दर्शक के तौर पर इससे जोड़ कर रखता है। सभी एक्टर ने यहां अच्छा काम किया है। ह्यूमन टॉर्च का प्रदर्शन यहां काफी अच्छा लगता है थोड़े बहुत किसिंग सीन के साथ अगर चाहें तो यह परिवार के साथ भी देखी जा सकती है।

निगेटिव पॉइंट

अगर आप ने कॉमिक्स पढ़ी हैं तब आप गैलेक्टस की पावर को अच्छे से जानते होंगे कि यह कितना खतरनाक है जो एक पूरे प्लैनेट्स को आसानी से खत्म करने की क्षमता रखता हो उसे यहाँ बहुत आसानी से हराते हुए दिखाया गया है। अभी हाल में आयी काजोल की हॉरर फिल्म माँ में जिस तरह से एक माँ अपने बच्चे को बचाती है ठीक वैसे ही यहाँ भी माँ को अपनी शक्तियों का उपयोग करते दिखाया गया है और बताया गया है कि जब एक माँ अपने पर आती है तो कुछ भी कर सकती है। पर गैलेक्टस को कमज़ोर दिखाना ठीक नहीं था।

निष्कर्ष

फिल्म शुरुआत से लेकर अंत तक एंगेजिंग और इंट्रेस्टिंग बनी रहती है। मुझे यह फिल्म ठीक ठाक लगी है इस लिए मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Rangeen review hindi:विनीत कुमार के जिगोलो बनने का सफर कबीर खान की रंगीन जाने क्या है खास

Sarzameen Movie Review 2025: कश्मीर की सरजमीन पर बाप-बेटे की इमोशनल जंग, इब्राहिम अली खान ने किया कमाल?

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now