fantastic four first step movie review hindi:द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप सिनेमा घरों में रिलीज़ हो गयी है यह मार्वल फिल्म है। मार्वल की ये पहली फिल्म है इससे पहले आयी इसकी सभी फिल्में फॉक्स ने बनायीं हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म करती नज़र नहीं आयी थी। अब यह फिल्म कितनी अच्छी है इसके बारे में जानते हैं क्या हैं इसके पॉजिटिव पॉइंट और क्या हैं निगेटिव ।
कहानी
मुझे ऐसा लग रहा था कि पिछली फिल्मों के जैसा ही यहां पर भी कुछ ख़ास देखने को नहीं मिलने वाला यही कारण था कि मैं बहुत लो एक्सपेक्टेशन के साथ इसे देखने गया था यहाँ कहानी फैंटास्टिक फोर सुपर हीरो की दिखाई गयी है। इनके पास्ट के बारे में बहुत न दिखाते हुए मोटा मोटा ही देखने को मिलता है कि किस तरह से यह सुपर हीरो बने और किन किन विलन के साथ लोहा लेकर दुनिया को बचाया ।
फिल्म की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग और एंगेजिंग है। अपनी क्षमता को यह अच्छे से उपयोग करने में सफल रही है कहानी के बारे में ज़्यादा न बताते हुए क्योंकि अगर ज़्यादा बताया तो फिल्म देखने का मज़ा खराब हो सकता है अब बात करते हैं फिल्म के पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट के बारे में।
पॉजिटिव पॉइंट
यहां पर दिखाए गए सभी विजुअल काफी इंट्रेस्टिंग हैं जो एक अलग तरह का सिनेमैटिक अनुभव कराता है। अंतरिक्ष के ब्लैक होल वर्महोल जैसी टेक्नोलॉजी को अच्छे से पेश किया गया है यहाँ गैलेक्टस के अंतरिक्ष यान का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक और प्रभावशाली दिखाया गया है। इसकी रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक दुनिया को भी बहुत अच्छे ढंग से पेश किया गया है।
New look at the Silver Surfer billboard for ‘THE FANTASTIC FOUR: FIRST STEPS’
— Cosmic Marvel (@cosmic_marvel) July 23, 2025
(📸: @asadayaz) pic.twitter.com/s7Gw7FxifT
यहाँ वैकल्पिक दुनिया को बहुत ही आकर्षक और रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करती है पर इस दुनिया के जो नाम है वो आज की दुनिया के ही हैं जैसे दिल्ली पेरिस इजिप्ट,अधिक एक्शन तो दिखाई नहीं देते पर दो सीन में आप को यह फिल्म खुद से पूरी तरह से जोड़ लेती है जहां पहले सीन में जब यह गैलेक्टस से मिलने के लिए जाते हैं और दूसरा है
इसका अंतिम सीन यह अपने पावर का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा नहीं करते हैं बस फिल्म के अंतिम सीन में पावर का इस्तेमाल भरपूर करते दिखे हैं। शुरू से लेकर अंत तक कुछ न कुछ ऐसा होता दिखाई देता है जो हमें एक दर्शक के तौर पर इससे जोड़ कर रखता है। सभी एक्टर ने यहां अच्छा काम किया है। ह्यूमन टॉर्च का प्रदर्शन यहां काफी अच्छा लगता है थोड़े बहुत किसिंग सीन के साथ अगर चाहें तो यह परिवार के साथ भी देखी जा सकती है।
निगेटिव पॉइंट
अगर आप ने कॉमिक्स पढ़ी हैं तब आप गैलेक्टस की पावर को अच्छे से जानते होंगे कि यह कितना खतरनाक है जो एक पूरे प्लैनेट्स को आसानी से खत्म करने की क्षमता रखता हो उसे यहाँ बहुत आसानी से हराते हुए दिखाया गया है। अभी हाल में आयी काजोल की हॉरर फिल्म माँ में जिस तरह से एक माँ अपने बच्चे को बचाती है ठीक वैसे ही यहाँ भी माँ को अपनी शक्तियों का उपयोग करते दिखाया गया है और बताया गया है कि जब एक माँ अपने पर आती है तो कुछ भी कर सकती है। पर गैलेक्टस को कमज़ोर दिखाना ठीक नहीं था।
निष्कर्ष
फिल्म शुरुआत से लेकर अंत तक एंगेजिंग और इंट्रेस्टिंग बनी रहती है। मुझे यह फिल्म ठीक ठाक लगी है इस लिए मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Rangeen review hindi:विनीत कुमार के जिगोलो बनने का सफर कबीर खान की रंगीन जाने क्या है खास