Dheeraj Kumar Died: मशहूर अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का हुआ निधन, मंगलवार को ली आखरी सांस

by Anam
Dheeraj Kumar Died

फिल्म जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। लोकप्रिय टीवी सीरियल “ओम नमः शिवाय” बनाने वाले निर्देशक धीरज कुमार का आज निधन हो गया, मुंबई में आज मंगलवार को उन्होंने आखरी सास ली।

बीते दिनों मनोरंजन जगत से कई दुखद खबरे सामने आई है जिसने फिल्म इंडस्ट्री को अंदर तक शोक में विलीन कर दिया। पिछले कुछ दिनों में दर्शकों ने फिल्म जगत से शैफाली जरीवाला ,कोटा श्रीनिवास और बी सरोज देवी जैसे कलाकारों को खो दिया अब एक और दुखद खबर ने सबको शोक में डाल दिया ,एक और दिग्गज कलाकार हमारे बीच नहीं रहे जी हां अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार ने 80 साल की उम्र में आज आखरी सांस ली।

निमोनिया ने ले ली जान:

मनोरंजन जगत के मशहूर अभिनेता ,निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार का आज 15 जुलाई मंगलवार को निधन हो गया है। उनके परिवार के अनुसार धीरज कुमार बीमार हो गए थे उन्हें निमोनिया हो गया था जिसके चलते उनके परिवार ने उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया उनकी हालत कुछ ठीक नहीं थी इसलिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। पर परिवार वालों को उम्मीद थी कि वह ठीक हो जाएंगे डॉ की लाख कोशिश के बावजूद उन्हें बचा नहीं पाए और आज सुबह उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल मुंबई में आखरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

राजेश खन्ना के साथ शो से की थी शुरुआत:

धीरज कुमार ने साल 1965 में एक टैलेंट शो में हिस्सा लेकर अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में सुभाष घई और राजेश खन्ना जैसे कलाकार भी शामिल थे। हालांकि इस शो के विनर धीरज नहीं बन पाए थे उनकी जगह विजेता राजेश खन्ना रहे थे पर वह इस शो के फाइनलिस्ट रराजेश खन्ना के साथ शो से की थी शुरुआत:
हे थे। उन्होंने कई ब्रांड के विज्ञापनों में भी काम किया जिसमें विकास एक्शन 500 भी शामिल है।

इन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता जिसमें रातों का राजा,बहरुपिया,हीरा पन्ना और रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्में शामिल है। इसी के साथ धीरज कुमार ने हिंदी टेलीविजन को कई लोकप्रिय टीवी सीरियल भी दिए जिसमे ओम नमः शिवाय,अदालत,मायका और कहा गए वो लोग जैसे धारावाहिक शामिल है।

READ MORE

समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट में मामला

Harry Potter सीरीज, जादुई दुनिया में जाने के लिए हो जाओ तैयार

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now