Family By Choice फैमिली वैलु दोस्ती और रोमांस से भरपूर कोरियन ड्रामा

Family By Choice Kdrama review hindi

Family By Choice Kdrama review hindi:इस शो में आपको टोटल 16 एपिसोड देखने को मिलेंगे। जोकि विकी के ओटीटी प्लेटफार्म पर आप स्ट्रीम कर सकते हैं। यह कोरियन ड्रामा ओरिजिनल ना होकर बल्कि एक रीमेक सीरीज है 2020 में आए गो अहेड चाइनीस ड्रामा का।

यह चाइनीस ड्रामा 2020 में बहुत बड़े लेवल पर हिट हुआ था इसी सक्सेस को भुनाने के लिए कोरियन मेकर ने इसे रीक्रिएट किया उसी पुराने वाले कंटेंट के साथ।

अगर इन दोनों के ड्रामा को कंपेयर किया जाए तो दोनों के ड्रामा एक जैसे ही है। जिस तरह से गो अहेड चाइनीस ड्रामा ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया था ठीक उसी तरह यह कोरियन ड्रामा भी अपने फैन को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

बहुत बार ऐसा देखा गया है कि जब किसी सीरीज का रीमेक बनाया जाता है तो वह उतना अच्छा नहीं बन पाता है,पर इस सीरीज को इस लेवल पर शूट किया गया है के ये बिलकुल वैसा ही लगता है। प्रोडक्शन वैल्यू सीरीज का उसी तरह से है जिस तरह चाइनीस ड्रामा का प्रोडक्शन वैलु था ।

Family By Choice Kdrama review hindi

pic credit imdb

कहानी


कहानी जंग चाए-योन और उसके फादर के जीवन पर आधारित है जंग चाए-योन के पिता का खुद का एक छोटा सा होटल होता है। जंग चाए-योन के पिता जंग चाए-योन को एक अच्छी शिक्षा देने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। जिस बिल्डिंग में यह लोग रह रहे होते हैं इसी बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर एक और फैमिली रहने के लिए आ जाती है तब कहानी में एक नया मोड़ देखने को मिलता है।

यह नई फैमिली कुछ अजीब तरह की है। इसके बाद एक और फैमिली मतलब तीसरी फैमिली उनकी बिल्डिंग में रहने लगती है यही से शो में कई तरह के ट्विस्ट और टर्न नज़र आने लग जाते है। जिससे कहानी में एक नया मोड़ आजाता है।

मोटा मोटा समझे तो ये शो तीन फैमिली पर आधारित हो जाता है वो भी मज़ेदार कोमेडी और रोमांस के तड़के के साथ।

Add a heading 16 1

pic credit imdb

शो के पॉजिटिव प्वाइंट

पूरी सीरीज आपको शुरू से लेकर अंत तक इंगेज करके रखती है। अगर सीरीज का एक लाइन में रिव्यू किया जाए तो ये एक परफेक्ट फैमिली शो है। जो कहीं से भी आपको निराश नहीं करती ।

अगर आपको फैमिली ड्रामा देखना पसंद है तब आप इस शो को अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। शो का बेस्ट प्वाइंट है जंग चाए-योन के कैरेक्टर की राइटिंग जिस तरह से जंग चाए-योन जे के कैरेक्टर को क्रिएट किया गया है आप बहुत जल्दी इस कैरेक्टर से जुड़ जाएंगे।

थोड़ा बहुत शो मैं आपको सस्पेंस थ्रिलर भी देखने को मिलता है वह भी फैमिली को लेकर यह सब आपके दिमाग में एक क्यूरियोसिटी बनाकर रखता है कि आखिर उनके साथ उनके पास्ट में क्या-क्या हुआ है।

ड्रामा के साथ-साथ आपको फिल्म में कॉमेडी और रोमांस का तड़का भी देखने को मिलता है। यह पूरा ड्रामा फैमिली वैल्यू को लेकर चलता रहता है जिस वजह से आप इस शो से खुद को रिलेट कर पाते हैं।

शो की प्रोडक्शन वैल्यूज सिनेमॅटोग्रफी बीजीएम म्यूजिक लोकेशन सब कुछ परफेक्ट है।

नेगेटिव पॉइंट

शो में बहुत ज्यादा निगेटिव तो कुछ नहीं है एक चीज़ जरूर देखने को मिलती है वो है शो का प्रिडिक्टबल होना शो के देखते वक़्त बहुत जगह पर आपको पूर्व अनुमान लग जाता है कि आगे क्या होने वाला है और आगे वैसा ही आपको कुछ देखने को भी मिलता है।

निष्कर्ष

अगर आपको फैमिली ड्रामा सीरीज देखना पसंद है तब यह सीरीज आपके लिए ही बनी है। शो फैमिली वैल्यू को बहुत अच्छे से प्रेजेंट करता है। सीरीज थोड़ी लम्बी जुरूर है पर एक बार देखा जा सकता है।

शो में दिखाया गया रोमांस स्कूल ड्रामा फैमिली इश्यू यह सब कुछ आपको शो के साथ पूरी तरह से इंगेज करके रखता है शो को देखते वक्त आप कहीं से भी डिसएप्वाइंट नहीं होते है। हमारी तरफ से शो को दिया जाता है 5 में से 3 स्टार।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment