Fahad Fazil Hollywood Rejection: फहाद फासिल का हॉलीवुड मिस, इनारिटु के साथ लगभग जुड़ा प्रोजेक्ट”

Fahad Fazil Hollywood Rejection

Fahad Fazil Hollywood rejection: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार “फहाद फासिल” वह एक्टर जो हर रोल में जान डाल देता है। उन्हें एक बार ऑस्कर जीतने वाले डायरेक्टर अलेहांद्रो गोंजालेज इनारिटु के साथ फिल्म करने का मौका मिला था। यह वही इनारिटु हैं जिन्होंने ‘बर्डमैन’ बनाई थी फहाद को लगा कि यह बात आगे बढ़ेगी, लेकिन बात बनी नहीं, उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में यह कहानी शेयर की। आइए डिटेल में जानते हैं।

इंटरव्यू में फहाद ने क्या कहा?

क्यू स्टूडियो के साथ बात करते हुए फहाद मजाक में बोले “उन्हें मैं पसंद नहीं आया, ऑडिशन के बाद उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया” फिर गंभीर होकर बताया कि असली वजह मेरा एक्सेंट था। डायरेक्टर को उनका एक्सेंट ठीक नहीं लगा इसलिए उन्होंने कहा कि अमेरिका में 3-4 महीने रुककर इस पर काम करो।

लेकिन यह सब बिना किसी पेमेंट के। फहाद ने सोचा इतना समय और मेहनत वह भी फ्री में? उन्होंने ‘सुपर डिलक्स’ जैसी फिल्मों की याद करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट अभी शुरुआती स्टेज में था इसलिए उन्होंने उसे छोड़ दिया।

कॉमर्शियल साइड समझ नहीं आया

फहाद ने साफ कहा कि उनका रिजेक्शन नहीं हुआ बस उनके एक्सेंट की टेंशन थी। लेकिन अमेरिका जाकर महीनों बिना पैसे के रहना यह उन्हें जम नहीं रहा था। “मुझे इतना पैशन नहीं महसूस हुआ कि सिर्फ एक्सेंट के लिए इतनी मेहनत करूं। सिनेमा एक्सप्रेस के मुताबिक उन्होंने यह भी एड किया कि प्रोजेक्ट का बिजनेस एंगल उन्हें क्लियर नहीं दिखा। ऑनलाइन तो अफवाह उड़ रही है कि यह टॉम क्रूज वाली फिल्म थी लेकिन फहाद ने इस पर कुछ भी नहीं बोला।

मलयालम सिनेमा का जादू

फहाद ने अपने करियर का सारा क्रेडिट मलयालम फिल्मों को दिया बोले “इस इंडस्ट्री ने ही मेरे जीवन में सारा मैजिक लाया है” सच में वह एक वर्सेटाइल एक्टर हैं जो कभी डिसअपॉइंट नहीं करते। इस इंसिडेंट से यह सीख मिलती है कि कभी-कभी हॉलीवुड का सपना भी प्रैक्टिकल सोच के आगे नहीं टिकता। फहाद अब भी अपने देसी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार है।

READ MORE

Saswata Chatterjee on The Bengal Files: फिल्मों के विवादों का सिलसिला: ‘द बंगाल फाइल्स’ पर बवाल जारी

Anil Kapoor Not in Suriya Movie: वेंकी अत्री ने किया साफ, “अनिल कपूर” नहीं हैं सूर्या की फिल्म का हिस्सा”

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now