F1 The Movie 15 Days Box Office Collection: नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज स्ट्रीम की गई थी, जिसका नाम था ड्राइव टू सरवाइव। यह डॉक्यूमेंट्री भारत में काफी लोकप्रिय रही, यहीं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय दर्शकों को रेसिंग फिल्मों का कितना शौक है। 2025 में आई ब्रैड पिट की F1 द मूवी भारत के अंदर बढ़िया कारोबार करती दिखाई दी। फिल्म में जिस तरह से शानदार विजुअल और अद्भुत दृश्यों को फिल्माया गया, इसे IMAX में देखकर शानदार सिनेमैटिक अनुभव लिया जा सकता है।
F1: The Movie is a perfect old-school blockbuster. High stakes, practical action, and pure cinematic energy.
— cinesthetic. (@TheCinesthetic) July 6, 2025
pic.twitter.com/RpnHMjjQPu https://t.co/AcfyqWNFhp
इसे भारत में हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु में भी रिलीज किया गया। यही वजह है कि इसे रीजनल भाषा में अधिक देखा गया, जहां पर इसकी ऑक्यूपेंसी रेट 38.24% तक पहुंची। रिलीज के बाद लोगों को F1 द मूवी काफी पसंद आई। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ से सिनेमाघरों में भीड़ जुटने लगी। देखते ही देखते इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया। F1 द मूवी को रिलीज हुए आज 16 दिन बीत चुके हैं। जानते हैं इसने 16 दिनों में अब तक भारत में कितनी कमाई की।
F1 द मूवी भारत 15 दिन का कलेक्शन
F1 द मूवी ने रिलीज के पहले दिन भारत में 5.5 करोड़ का कारोबार करते हुए तीसरे दिन बढ़ोतरी के साथ 8.15 करोड़ रुपये कमाए। F1 द मूवी ने अपने पहले हफ्ते 35.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। शुरुआती 16 दिन का कारोबार 0.55 करोड़ का मिलाकर ये टोटल बनता है 61.85 करोड़ रुपये। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के रिलीज के बाद F1 द मूवी में गिरावट देखने को मिली। इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई काजोल की मां फिल्म ने रिलीज के 15 दिन तक सिर्फ 34.39 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया।
वहीं जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने 55.93 करोड़ रुपये का पहले हफ्ते में कारोबार किया। इस कलेक्शन को देखकर सब जाहिर हो रहा है कि जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ, F1 द मूवी को कड़ी टक्कर देती हुई भारत में ज्यादा कलेक्शन करेगी। Sacnilk के अनुसार मिशन इंपॉसिबल 8 ने भारतीय सिनेमाघरों में 16 जून तक 106.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ फाइनल डेस्टिनेशन 8 को कलेक्शन के मामले में चुनौती दे सकती है।
F1 द मूवी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस मोजो डेटा ट्रैकर के अनुसार F1 द मूवी ने अपने डोमेस्टिक सिनेमाघरों में $120,671,693 का कारोबार किया है जो कि भारतीय रुपये में बनते हैं 1007.61 करोड़ रुपये। इंटरनेशनल $188,500,000 (1573.98 करोड़ रुपये) वर्ल्डवाइड $309,171,693, जो भारतीय रुपये में 2581.58 करोड़ रुपये बनते हैं।
READ MORE
Superman 2025 Hindi Review: जेम्स गन की सुपरमैन एक्शन, इमोशन और मसाला जाने और क्या है खास