F1 The Movie 13-day box office collection F 1 द मूवी 13 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

F1 Movie Box Office Collection UPDATE

F1 The Movie 13 day box office collection: ब्रैड पिट की फिल्म F1 द मूवी के 13 दिन की कमाई की बात की जाए तो इसने 0.33 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला है। इसने 13 दिन तक भारत में 56.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया । जिस तरह से निर्देशक जोसेफ कोसिंस्की ने अपनी पहली फिल्म टॉप गन: मेवरिक में सिनेमैटिक एक्सपीरियंस करवाया था ठीक उसी तरह F1 में हंस जिमर के संगीत के साथ शानदार अनुभव देखने को मिलता है।

F1 द मूवी भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट

शुक्रवार पहले दिन पर 5.50 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली F1 द मूवी ने दूसरे दिन 7.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अपने रिलीज के 13वें दिन इस मूवी ने 293.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया, जो भारतीय रुपये में लगभग 2450 करोड़ रुपये बनते हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस डेटा ट्रैकर Sacnilk वेबसाइट के अनुसार F1 द मूवी ने रिलीज के 12 दिन तक भारतीय बाजार में 55.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया जहाँ इसने अपने पहले हफ्ते की क्लोजिंग 35.5 करोड़ रुपये से की थी

F1 Movie Box Office Collection Update Daily
Image Credit: Social Media

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ और F1 द मूवी में जबरदस्त टक्कर

जहाँ जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने अपने रिलीज के पहले दिन 9 दिसंबर को 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग करके छठे दिन तक 47.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है वहीं F1 द मूवी ने अपने छठे दिन 31.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन दिया था। इन दोनों की तुलना की जाए तो जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ भारत में F1 से ज्यादा कमाई करती दिखाई दे सकती है। फिर भी F1 द मूवी ने मां कन्नप्पा, हाउसफुल 5, और कुबेर के साथ कदम मिलाकर अच्छा कलेक्शन किया है।

F1 द मूवी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

F1 द मूवी ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अभी तक तकरीबन 301 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कलेक्शन किया है जो भारतीय रुपये में लगभग 2513 करोड़ रुपये बनते हैं। यह मिशन इम्पॉसिबल के 13 दिन के कलेक्शन के लगभग बराबर है।

F1 द मूवी अमेरिकन और कनाडाई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन अमेरिकी और कनाडाई बॉक्स ऑफिस पर 112.5 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है जो भारतीय रुपये में 939.38 करोड़ रुपये के करीब है। भारतीय बाजार में F1 द मूवी ने अपने कलेक्शन के द्वारा 2022 की बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही यह काजोल की मां कन्नप्पा, फ्लाई मी टू द मून, और अर्गाइल: द सीक्रेट एजेंट से भी आगे निकलती दिखाई दे रही है।

READ MORE

Kantara Chapter 1 Release Date: रिलीज़ डेट कहानी और रहस्यमयी घटनाओं का खुलासा

Alok Nath Birthday 2025: 69व जन्मदिन मनाने जा रहे पर्दे के संस्कारी बाबूजी(आलोक नाथ) जन्मदिन पर देखे यह जबरदस्त पारिवारिक फिल्में

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts