F1 मूवी 5वें दिन भारत में 4.18 करोड़ की कमाई कुल कलेक्शन 28.93 करोड़, 1225 करोड़ वर्ल्डवाइड

F1 Movie Day 5 India Box Office Collection

F1 Movie Day 5 India Box Office Collection: जोसेफ कोसिंस्की के निर्देशन में बनी F1 मूवी, जिसमें ब्रैड पिट मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं ये भारतीय सिनेमाघरों में अपने सात दिन पूरे करने वाली है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार F1 मूवी ने भारत में अपने पहले हफ्ते को खत्म करते हुए संभावना जताई है कि यह 33 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।

F1 द मूवी 5 डे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ब्रैड पिट और सनी हेस की फॉर्मूला 1 मूवी उम्मीद से ज्यादा सिनेमाघरों में बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है। रिपोर्ट के अनुसार, F1 मूवी में 2023 और 2024 की असल रेसिंग के वीडियो का इस्तेमाल किया गया है, यही वजह है कि यह फिल्म एकदम वास्तविक रेसिंग का फील कराती है।

F1 Movie Box Office Collection
Image Credit: Filmydrip

तकनीकी रूप से उच्च गुणवत्ता वाली यह फिल्म चाहे बात सिनेमैटोग्राफी की हो या बैकग्राउंड म्यूजिक की हर एक चीज में अव्वल नंबर पर है। F1 ने अपने पांचवें दिन 4.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जहां पहले दिन इसने 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, दूसरे दिन 7.25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 8.00 करोड़ रुपये की कमाई की और रिलीज के चौथे दिन इसने 3.35 करोड़ रुपये कमाए।

पांचवें दिन पर पहुंचने पर इसने 4.18 करोड़ रुपये की कमाई की। पांच दिनों का कुल कलेक्शन निकाला जाए तो यह बनता है 28.93 करोड़ रुपये। F1 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 147.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया जो भारतीय रुपये में तकरीबन 1225 करोड़ रुपये बनता है।

दूसरे हफ्ते में होगी कड़ी टक्कर

F1 का मुकाबला इस हफ्ते हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ से होने वाला है। इसके साथ ही अनुराग बसु द्वारा निर्देशित फिल्म मेट्रो इन दिनों भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जुरासिक वर्ल्ड की पिछली कड़ी जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन ने रिलीज के पहले दिन भारत में 11.47 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी जहां सबसे ज्यादा इसने हिंदी बेल्ट में 2.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

दूसरे दिन की कमाई रही 12.7 करोड़ रुपये और हफ्ता खत्म होते-होते कारोबार 49.98 करोड़ रुपये का था। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जुरासिक वर्ल्ड की यह नई फिल्म F1 को कड़ी टक्कर देने वाली है। साथ ही मेट्रो इन दिनों भी मेट्रो फिल्म का सीक्वल है, इसलिए इसे भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है। इसके अलावा आमिर खान की सितारे ज़मीन पर काजोल की मां और अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में अभी भी जमी हुई हैं।

ब्रैड पिट की पिछली फिल्म वोल्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ब्रैड पिट की पिछली फिल्म वोल्स को 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। कॉमेडी, थ्रिलर और एक्शन की शैली में बनी इस फिल्म का निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया था। वोल्स ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए थे जो भारतीय रुपये में लगभग 225 करोड़ रुपये बनते हैं। भारत में इसने लगभग 3.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

READ MORE

बॉलीवुड के वो कपल्स जिनके उम्र के फासले ने नहीं रोका प्यार, जानकर रह जाएंगे हैरान

Bring Her Back Review: हॉरर मिस्ट्री से ज्यादा दिल को खराब कर देने वाले सीन्स के साथ बनी फिल्म

शेफाली जरीवाला की रहस्यमयी मृत्यु, तथ्य और अनसुलझे सवाल

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now