F1 Movie Day 5 India Box Office Collection: जोसेफ कोसिंस्की के निर्देशन में बनी F1 मूवी, जिसमें ब्रैड पिट मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं ये भारतीय सिनेमाघरों में अपने सात दिन पूरे करने वाली है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार F1 मूवी ने भारत में अपने पहले हफ्ते को खत्म करते हुए संभावना जताई है कि यह 33 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
F1 द मूवी 5 डे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ब्रैड पिट और सनी हेस की फॉर्मूला 1 मूवी उम्मीद से ज्यादा सिनेमाघरों में बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है। रिपोर्ट के अनुसार, F1 मूवी में 2023 और 2024 की असल रेसिंग के वीडियो का इस्तेमाल किया गया है, यही वजह है कि यह फिल्म एकदम वास्तविक रेसिंग का फील कराती है।

तकनीकी रूप से उच्च गुणवत्ता वाली यह फिल्म चाहे बात सिनेमैटोग्राफी की हो या बैकग्राउंड म्यूजिक की हर एक चीज में अव्वल नंबर पर है। F1 ने अपने पांचवें दिन 4.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जहां पहले दिन इसने 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, दूसरे दिन 7.25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 8.00 करोड़ रुपये की कमाई की और रिलीज के चौथे दिन इसने 3.35 करोड़ रुपये कमाए।
पांचवें दिन पर पहुंचने पर इसने 4.18 करोड़ रुपये की कमाई की। पांच दिनों का कुल कलेक्शन निकाला जाए तो यह बनता है 28.93 करोड़ रुपये। F1 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 147.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया जो भारतीय रुपये में तकरीबन 1225 करोड़ रुपये बनता है।
दूसरे हफ्ते में होगी कड़ी टक्कर
F1 का मुकाबला इस हफ्ते हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ से होने वाला है। इसके साथ ही अनुराग बसु द्वारा निर्देशित फिल्म मेट्रो इन दिनों भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जुरासिक वर्ल्ड की पिछली कड़ी जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन ने रिलीज के पहले दिन भारत में 11.47 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी जहां सबसे ज्यादा इसने हिंदी बेल्ट में 2.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
दूसरे दिन की कमाई रही 12.7 करोड़ रुपये और हफ्ता खत्म होते-होते कारोबार 49.98 करोड़ रुपये का था। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जुरासिक वर्ल्ड की यह नई फिल्म F1 को कड़ी टक्कर देने वाली है। साथ ही मेट्रो इन दिनों भी मेट्रो फिल्म का सीक्वल है, इसलिए इसे भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है। इसके अलावा आमिर खान की सितारे ज़मीन पर काजोल की मां और अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में अभी भी जमी हुई हैं।
ब्रैड पिट की पिछली फिल्म वोल्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ब्रैड पिट की पिछली फिल्म वोल्स को 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। कॉमेडी, थ्रिलर और एक्शन की शैली में बनी इस फिल्म का निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया था। वोल्स ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए थे जो भारतीय रुपये में लगभग 225 करोड़ रुपये बनते हैं। भारत में इसने लगभग 3.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
READ MORE
बॉलीवुड के वो कपल्स जिनके उम्र के फासले ने नहीं रोका प्यार, जानकर रह जाएंगे हैरान
Bring Her Back Review: हॉरर मिस्ट्री से ज्यादा दिल को खराब कर देने वाले सीन्स के साथ बनी फिल्म