F Marry Kill Review HINDI:एफ मैरी किल नाम की अमेरिकी कॉमेडी थ्रिलर हिंदी डबिंग के साथ प्राइम विडिओ पर रिलीज़ हुई है। निर्देशक लौरा मर्फी की इस फिल्म की मुख्य भूमिका में हमें लुसी हेल.वर्जीनिया गार्डनर,ब्रुक नेविन देखने को मिल रहे है।
कहानी
कहानी में हमें एक जवान लड़की ईवा वॉ नज़र आती है जिस कैरेक्टर को लूसी हेल निभा रही है। ईवा वॉ का इसके बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया है अब यह अपने लिये डेटिंग ऐप का सहारा लेकर एक नए पार्टनर की तलाश में है।
पर ईवा वॉ की ज़िंदगी उस समय बदल जाती है जब इसे पता लगता है के वो जिन तीन लड़को को डेट कर रही है। इन तीनो लड़को में से एक लड़का सीरियल किलर है। अब आगे की कहानी तो आपको प्राइम विडिओ पर जाकर इसे देख कर ही पता लगाना होगा। जो की हिंदी में देखने को मिल जाएगी।
एफ मैरी किल में क्या है ख़ास
यहां हमें रोमांस के साथ मिस्ट्री थ्रीलर कॉमेडी देखने को मिलती है। जिसे एक बार तो देखा जा सकता है। फिल्म में आपको बहुत से सीन ऐसे देखने को मिलेंगे जिन्हे आप इंजॉय कर सकते है।
पूरी फिल्म में आप को इस बात को जानने की क्रियोसिटी बनी रहती है के आखिर वो सीरयल किलर है कौन,और अंत में जब आपको पता लगता है के सीरियल किलर यह है तो वह चौकाने वाला है।
कहा कमी रह गयी
फिल्म की एंडिंग जिस तरह से की जाना चाहिए थी उस तरह से नहीं की गयी पूरी फिल्म में आप किसी भी कैरेक्टर से जुड़ते नहीं दिखते। मतलब साफ़ है के यहाँ इमोशन में कमी देखि जा रही है। बहुत सी चीज़े को डिटेल में दिखाना था वो यहाँ नहीं हुआ है।
निष्कर्ष
सभी एक्टर ने अच्छा परफॉर्म किया है। म्यूज़िक,प्रोडक्शन वैलयू,कलर ग्रेडिंग,सिनेमॅटोग्राफ़ी बढ़िया है। बहुत ज़ादा एक्सपेक्टेशन न करते हुए टाइम पास के लिए यह एक बार तो देखने लायक है। यहाँ कुछ एडल्ड सीन है जिस कारण यह फैमिली के साथ देखने लायक तो बिलकुल नहीं है।
मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से ढाई स्टार।
READ MORE
Murmur Review:क्या मुरमुर आपको डरा पाएगी?
करीना से मिले शाहिद कपूर पूरे 18 साल बाद की दोनों ने बात
pawan Singh:भोजपूरी पावर स्टार पवन सिंह अब किस्से करेंगे शादी
Kingston:समुद्र के शापित रहस्य को जानिए तमिल फिल्म “किंग्स्टन और शापित सागर” के साथ”