Extra Ordinary Review: कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?

Extra Ordinary Amazon Prime Movie Review

प्राइम वीडियो के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी’ है। इसका जॉनर हॉरर और कॉमेडी है, जिसकी लेंथ एक घंटा 34 मिनट की है।

फिल्म का डायरेक्शन ‘माइक अहर्न’ और ‘एंडा लफ़मैन’ ने किया है, जिन्होंने इससे पहले 2011 में आई ‘हैच’ नाम की फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म की कहानी रोज़ नाम की एक लेडी की है जो कि एक ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर है जिसके पास सुपरनैचुरल पावर है जिनका इस्तेमाल करके वह मार्टिन की बेटी को ‘बोनी’ की आत्मा से बचाती है।

कहानी

फिल्म की स्टोरी ‘क्लाउडिया’ और ‘मार्टिन’ पर बेस्ड है जो कि बाप और बेटी हैं जिसमें क्लाउडिया अपनी मां को पहले ही खो चुकी है लेकिन फिर भी इसकी मां ‘बोनी’ की आत्मा क्लाउडिया और मार्टिन के घर में ही इनके साथ रहती है।

जिससे परेशान होकर क्लाउडिया अपने फादर से रिक्वेस्ट करती है कि उसकी मां की आत्मा से इन दोनों को छुटकारा मिल जाए जिसके लिए मार्टिन रोज़ नाम की लेडी से संपर्क करता है जो कि पेशे से एक ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब क्लाउडिया पूरी तरह से पोज़ेस हो जाती है। इसके बाद रोज़ को इस बात का पता चलता है कि यह आत्मा क्लाउडिया की मां बोनी की नहीं बल्कि किसी और की है जो क्लाउडिया की बली देना चाहता है। जो कि क्रिश्चियन विंटर है और वह एक जादूगर है जो कि अमर होने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है जिसके लिए उसे कुंवारी लड़की की बली देनी है।

कैसे मार्टिन अपनी बेटी क्लाउडिया को इस आत्मा के चंगुल से छुड़ा पाता है, और किस तरह से रोज़ अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करती है यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जो कि अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध है।

टेक्निकल एस्पेक्ट

क्योंकि इस फिल्म का थिएट्रिकल रिलीज़ 2019 में किया गया था उस समय के हिसाब से देखा जाए तो इसका प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छा है। फिल्म के मेकर्स ने इसके कॉमेडी एंगल पर काफी वर्क किया है जो कि फिल्म को देखने पर फील भी होता है। अगर बात करें इसकी सिनेमैटोग्राफी की तो इसमें भी किसी प्रकार की कमी आपको देखने को नहीं मिलेगी।

खामियां

इसकी सबसे बड़ी कमी फिल्म में दिखाया गया सीजीआई वर्क है जो कि काफी लो बजट फील होता है। फिल्म के मेकर्स ने इसके कैरेक्टर डेवलपमेंट पर ज्यादा काम नहीं किया है। जिसके कारण आप इसके किरदारों से जुड़ाव महसूस नहीं कर पाते।

फाइनल वर्डिक्ट

अगर आपको हल्की-फुल्की डरावनी फिल्में देखना पसंद है जिसमें कॉमेडी भी शामिल हो तो आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं जिसका प्लस पॉइंट है कि आप इस मूवी को अपनी पूरी फैमिली के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं क्योंकि इसमें किसी भी तरह की न्यूडिटी नहीं है। फिल्म में रोज़ और मार्टिन का एक प्यारा सा लव एंगल भी दिखाया गया है जिसे देखकर आप खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं पाएंगे जो कि देखने में बहुत प्यारा लगता है।

READ MORE

Pepe Movie Review: नई कन्नड़ फिल्म,आर्टिकल 15 जैसी यूनीक कहानी के साथ।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment