Exit Hindi Dubbed Movie Release Platform:कैसे दो बेस्ट रॉक क्लाइंबर की जिंदगी कॉलेज के बाद लेती है नया मोड़,यहाँ देखिये

Exit Hindi Dubbed Movie Release Platformकैसे दो बेस्ट रॉक क्लाइंबर की जिंदगी कॉलेज के बाद लेती है नया मोड़,यहाँ देखिये

अगर आप कोरियन कंटेंट के दीवाने हैं तो जब कोरियन कलाकारों के साथ कॉमेडी देखने को मिले तो यह आपको एकदम नया और बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा। हम बात कर रहे हैं 2019 में रिलीज हुई एग्जिट नाम की
फिल्म की जिसमें आपको कोरिया के बेस्ट कलाकारों के साथ एक ऐसा कंटेंट मेकर्स ने दिखाने की कोशिश की है

जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे। फिल्म का रनिंग टाइम 1 घंटा 44 मिनट के आसपास का है। फिल्म को आईएमडीबी पर 7 पॉइंट की रेटिंग मिली है। फिल्म को डायरेक्शन दिया है ली सांग

ग्योन ने और रोमांच भरी इस फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
आईए जानते हैं इस एग्जिट नाम की कोरियन फिल्म की कहानी के बारे में, क्या इस फिल्म की कहानी आपका कीमती समय डिजर्व करती है?

एग्जिट मूवी स्टोरी-

एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में आपको यंग नाम (जो जंग सक) नाम के कैरेक्टर की कहानी देखने को मिलेगी जो अपने कॉलेज टाइम का बेस्ट रॉक क्लाइंबर है लेकिन ग्रेजुएशन के बाद उसकी किस्मत उसका साथ नहीं देती है जिसकी वजह से उसे एक भी अच्छी जॉब नहीं मिलती है।

यंग नाम के साथ ही आपको एक फीमेल कैरक्टर भी देखने को मिलेगी जिसका नाम है यूई जू (इम यून-आह)। यह लड़की भी यंग नाम की स्कूल फेलो होती है जिसके अंदर बेस्ट रॉक क्लाइंबर की क्वालिटीज भी होती हैं लेकिन अपने पर्सनल इश्यूज की वजह से ग्रेजुएशन के बाद यूई जू भी एक जॉब करने लगती है।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब यंग नाम एक पार्टी में जाता है और इस पार्टी में युई जू से उसका सामना होता है जो एक वेट्रेस की जॉब कर रही होती है। फिल्म में आपको आगे देखने को मिलेगा की जिस होटल में यह पार्टी चल रही है वहां एक जहरीली गैस फैल जाती है

जिसकी वजह से लोगों को या तो छत पर जाने को कहा जाता है या फिर मास्क पहनने के लिए इंस्ट्रक्शंस दिए जाते हैं लेकिन फिल्म के मेन कैरेक्टर्स का क्लाइंबिंग स्किल टैलेंट आपको तब देखने को मिलेगा जब यह दोनों उसे होटल के कमरे में बंद हो जाते हैं और अपने क्लाइंबिंग टैलेंट के जरिए होटल से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं।

क्या यह दोनों अपनी जान बचाकर उस जहरीली गैस वाले होटल से बाहर आ पाएंगे या फिर कोई और ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसा है प्रोडक्शन वर्क?

अगर आपने पहले से कोई भी रेसक्यू वाली फिल्म देखी हुई है तो इस फिल्म की कहानी भी आपको एग्जिट फिल्म से मिलती-जुलती देखने को मिलेगी क्योंकि फिल्म की कहानी में कोई भी यूनीकनेस नहीं है लेकिन हां अगर कोई चीज आपको इस फिल्म से जोड़ेगी तो वह है फिल्म के कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन।

फिल्म के माईनस और प्लस पॉइंट –

फिल्म का प्रोडक्शन वर्क बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलेगा लेकिन शुरुआत की कहानी आपको थोड़ा सा बोरिंग फील कर सकती है। एक बार जब रेस्क्यू वाले सीन शुरू होते हैं तो आप इस फिल्म से पूरी तरह से जुड़ जाएंगे। सभी एक्टर्स ने अपना बेस्ट दिया है जिसकी वजह से यह फिल्म उन सजेस्टेबल फिल्मों की लिस्ट में आती है जिन्हें आपको अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एक बार जरूर देखना चाहिए।

कहाँ देखें ये शो –

एक्शन कॉमेडी और रोमांच से भरी यह फिल्म आपको प्यार करने वाली एक ऐसी जोड़ी से मिलाएगी जो कॉलेज टाइम से एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन अलग होने के बाद जिस तरह दोनों एक दूसरे से एक बार फिर मिलते हैं और कहानी को रोमांचक तरीके से आगे बढ़ाते हैं यह सब देखने के लिए आपको इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए जिसे अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में रिलीज कर दिया गया है।

READ MORE

Don 3:विलन का नाम आया सामने, रणवीर सिंह को टक्कर देने आ रहा है 12वीं फेल एक्टर

Rekhachitram:मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म मर्डर मिस्ट्री अब हिंदी में ओटीटी पर

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment