Exhuma Movie REVIEW hindi:अगर बात करे हम एक्सहुमा फिल्म की तो Lee Do-hyun,Kim Go-eun,Choi Min-sik,Yoo Hai-Jin,Jeon Jin-ki इन सभी साउथ कोरियन स्टार को मिला कर एक फिल्म बनाई गयी है Exhuma जो थियेटर में रिलीज़ हो चुकी है। Exhuma फिल्म इस साल की कोरियन मोस्ट वाच फिल्म बन गयी है और वर्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर पैसो की बारिश कर दी है।
कहानी
फिल्म की अगर लेंथ की बात की जाए तो वो दो घंटे की है तीन मई से ये फिल्म भारत के कुछ सिलेक्टेड सिनेमा घरो में हिंदी में रिलीज़ हो गयी है।
Exhuma का मतलब होता है जमीन से कुछ खोद कर निकालना इसकी कहानी बेसिकली चार तांत्रिक के ऊपर बेस की गयी है। इसका संबंध एक ऐसी कबर से है जिसके साथ बहुत से राज दफ़न है अगर वो कबर खोदी जाती है तो बहुत कुछ निकल कर हमारे सामने आने वाला है। अगर इस कब्र को जमीन से निकाला जायेगा तो बहुत तरह की मुसीबतो का सामना करना पड़ सकता है।
कोरिया की एक बड़ी फैमिली एक डेड बॉडी को एक जगह से दूसरी जगह पर लें जाना चाहती है। जब फिल्म के चारो पात्र इस डेड बॉडी को खोद के एक जगह से दूसरी जगह ले जाते है तब शुरूवात होती है एक हॉरर कहानी की। जिस कॉफिन में वो डेड बॉडी बंद होती है वो ताबूत खुल जाता है फिर इन चारो के साथ जो डार्क कहानी शुरू होती है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
क्या फिल्म को फैमिली के साथ देखा जा सकता है
Exhuma फिल्म में किसी भी तरह की वल्गैरटी देखने को नहीं मिलती है न ही किसिंग सीन है और न ही कोई एडल्ट सीन दिखाए गए है तो इस फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है पर बच्चो से दूर ही रक्खे इस फिल्म को क्यों के फिल्म में कुछ ऐसे डरावने दृश्य है जो बच्चो पर विपरीत प्रभाव डाल सकते है।
कैसी है फिल्म
Exhuma फिल्म शुरू से आखिर तक आपको बांध कर रखती है कही से भी ये फिल्म आपको बोर नहीं करती है फिल्म ने कोरिया में धूम मचा रक्खी है इस फिल्म के डायरेक्टर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत हॉरर फिल्म से ही की थी डायरेक्टर के बारे में एक बात फेमस हो चुकी है के वो कोरियन हॉरर फिल्म में मास्टर है।
और अच्छे से अच्छा कंटेंट देते चले आ रहे है पर फिल्म की इतनी ओवर हाइप बनाई गयी के Exhuma को लोगो को देखने पर मज़बूर कर दिया गया। फिल्म में ऐसा भी कुछ नहीं है के जो पहले आपने किसी हॉरर फिल्म में नहीं देखी हो। फिल्म में हॉरर के साथ मिस्ट्री और सस्पेंस भी है जो की आपको देखने में अच्छा लगने वाला है। पर Exhuma फिल्म तब ही अच्छी लगने वाली है जब आप इस फिल्म को सिनेमा घरो में एक्सपीरियंस करेंगे।
फिल्म को 6 चैप्टर में डिवाइड किया गया है हर एक चैप्टर में अलग-अलग कहानी को डाल कर फिल्म की स्टोरी को आगे की तरफ बढ़ाया गया है। फिर जब फिल्म का सस्पेंस रिवील होता है तब ये ६ चैप्टर आपस में कनेक्ट होते नज़र आते है।
फिल्म में बहुत से सीन आपको देखे से लगने वाले है पर देखे होने के बाद भी डायरेक्टर ने उन सीन्स को एक अलग अंदाज़ में पेश किया है जो की देखने में काफी अच्छा लगता है।
फिल्म के सभी एक्टर ने बहुत अच्छा काम किया है फिल्म खतम होते होते आपके दिमाग में बहुत सारे सवाल देकर जाती है मतलब के फिल्म खतम होने के बाद भी आपके दिमाग में बहुत से सवाल छोड़ कर जाती है जिसके लिए सोचने पर आप मज़बूर हो जायेंगे। फिल्म खत्म होने के बाद भी आपके दिमाग में चलती रहेगी।
Exhuma फिल्म का डायरेक्शन
Exhuma का डायरेक्शन बहुत ही अच्छे से किया गया है ऑडियंस का समा बांधने में डायरेक्टर साहब कामयाब रहे है वो अच्छे सीन तो फिल्म में दिखाते ही है पर उन सीन के साथ कैसे वो दर्शको को बैठा कर रखते है ये डायरेक्टर साहब को अच्छे से आता है। फिल्म शुरू के 25 मिनट तक तो नॉर्मल ही रहती है पर जब रफतार पकड़ती है तो बुलेट ट्रेन बन जाती है। Exhuma फिल्म की प्रोडक्शन बहुत बढ़िया तरीके से किया गया है और ये फिल्म आपको सरपराइज़ करती है। सिनेमॅटोग्रफी के साथ साथ फिल्म की कलर कोडिंग भी अच्छी है।
The broken news season 2 review,जी 5 पर दो साल बाद आगया है द ब्रोकेन न्यूज़ शो का सीजन 2