Engaged Roka Ya Dhokha:उर्फी जावेद का ये शो,आखिर किसकी है सगाई ?

Engaged Roka Ya Dhokha Review

Engaged Roka Ya Dhokha Review:जावेद,जिसने अपने अनोखे फैशन के अंदाज़ से सोशल मीडिया और ग्लैमर की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है अब हर्ष गुजराल के साथ मिलकर एक रियलिटी शो को होस्ट करने जा रही है। इस शो का प्रीमियर 14 फरवरी 2025 को कर दिया गया है जिसके टोटल 4 एपिसोड रिलीज किए गए हैं।

शो के ट्रेलर रिलीज़ ने फैन्स के दिलों में हलचल मचा दी थी कि जावेद उर्फी ने सगाई कर ली है क्यूंकि उन्हें रिंग पहनाते हुए हर्ष गुजराल जैसे टैलेंटेड कॉमेडियन और एक्टर के साथ दिखाया गया था। दरअसल दोनों अपने शो के कांसेप्ट को दर्शकों के सामने रिवील करने के लिए रिंग वाला सीन करते है लेकिन लोग इसे उर्फी कि सगाई समझ बैठे है।

जैसे ही शो शुरू होता है आपको उर्फी जावेद का कातिलाना रूप देखने को मिलेगा। उनके साथ हर्ष गुजराल खुद को इंट्रोड्यूस करते हुए देखने को मिलेंगे। बात करें अगर शो की टाइमिंग की तो रिलीज किए गए चार एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 40 से 45 मिनट के आसपास का है। और अगर शो के रियल टाइम की बात की जाए तो पूरे 240 घंटे तक सभी कंटेस्टेंट को अलग-अलग परीक्षाओं से गुजरना होगा।

इस शो में आपको टोटल 10 पार्टिसिपेंट्स देखने को मिलेंगे जिन्हें तीन सी की परीक्षा से होकर गुज़रना होगा। इन तीन सी में कंपैटिबिलिटी, कंप्रोमाइज और कम्युनिकेशन को शामिल किया जाएगा जो इन चीजों पर खरा उतरेगा, जीत उसी की होगी।

जैसा कि शो का नाम है इंगेज्ड रोका या धोखा तो इस शो में आपको पूरे 10 पार्टिसिपेट के साथ एक दूसरे के लिए परफेक्ट पार्टनर ढूंढने की रेस देखने को मिलेगी जिसके लिए इन चारों एपिसोड में अलग-अलग तरह के कंपटीशन से पार्टिसिपेंट्स को गुजरना होगा।

जो भी पार्टिसिपेंट्स इस शो में शामिल हुए हैं वह कोई भी आपको फेमस केटेगरी के नहीं देखने कों मिलेंगे। सब नए नए क्षेत्रों से आये है लेकिन अगर आप बिग बॉस जैसे शो के दीवाने है सिर्फ तभी ये शो भी आपको पसंद आएगा नहीं तो आप इस शो का एक एपिसोड भी नहीं देख पाएंगे।

शो में कुछ भद्दी लैंग्वेज और भद्दे सीन्स भी दिखाए गए है। ये शो बिलकुल भी फैमिली शो की केटेगरी में नहीं आता है।अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस शो को देखने की सोच रहे है तो ये आपको पूरे मज़े देगा।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment