Ground zero: इमरान हाशमी ने कश्मीर की वादियों में दिखाया जलवा।

by Anam
Emraan Hashmi upcoming film Ground zero premier release

Emraan Hashmi upcoming film Ground zero premier release:इमरान हाशमी जो पुराने समय में अपने किसिंग सीन के लिए जाने जाते थे और अब वह काफी बढ़िया फिल्में करते हैं ऐसी में इमरान हाशमी की एक नई फिल्म काफी चर्चा में है, जिसमें इमरान बीएसएफ जवान की भूमिका में नजर आएंगे जो कि देश की निगरानी करते हैं। इन्होंने फिल्म में बीएसएफ का दमदार किरदार निभाया है। फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है जिसका पहला प्रीमियर श्रीनगर में बीएसएफ के जवानों के बीच किया गया।

किन लोगों ने प्रीमियम में ली भागीदारी:

फिल्म ग्राउंड जीरो से जुड़ी पूरी टीम श्रीनगर में हुए प्रीमियर में शामिल थी जहां रेड कार्पेट पर यह सब जवानों के साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम ने रेड कार्पेट पर एंट्री की। यह पहली बार है जब इमरान हाशमी की किसी फिल्म का प्रीमियम इस तरह से किया गया हो, जिसे खास तौर पर बीएसएफ के जवानों के लिए रखा गया था जो की सीमा पर हमारे देश की सुरक्षा करते हैं।

इसी प्रीमियर में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ साईं तामहंकर, फिल्म ग्राउंड जीरो के निर्देश तेजस प्रभाव, विजय दिवसकर फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी भी मौजूद थे। साथ ही फरहान अख्तर भी इसका हिस्सा बने और अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ नजर आए। इनके अलावा फिल्म के को प्रोड्यूसर अरहान बगाती भी इस प्रीमियर में शामिल हुए।

पहली बार कुछ अलग किरदार:

अपनी पिछली फिल्मों में इमरान हाशमी ज्यादातर रोमांटिक हीरो के रूप में नजर आए हैं जिनके किसिंग सीन चर्चा का विषय बने हालांकि इस बार वह कुछ नया करते हुए अपनी इस फिल्म ग्राउंड जीरो में आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे जिसमें इमरान हाशमी बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ धर दुबे के रूप में दिखेंगे।इमरान के साथ मुख्य भूमिका में सई तम्हांकर उनकी पत्नी के रूप में दिखेंगी।

ग्राउंड जीरो रिलीज डेट:

इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं वही इमरान के फैंस भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ग्राउंड जीरो की खास बात इसका प्रीमियम है जो की 38 साल बाद कश्मीर के श्रीनगर में हुआ है क्योंकि वहां इस तरह का माहौल बना रहता है जिसके कारण पिछले 38 सालों से यहां किसी भी फिल्म का प्रीमियर में नहीं हुआ था और अब फाइनली यह मौका इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो को मिला। बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो इसे 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज किया जा सकता है।

READ MORE

Kesari 2: रिलीज से पहले ही अक्षय कुमार ने कमाए इतने रुपए।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now