Emraan Hashmi Awarapan Re Release or Awarapan 2:सैयद इमरान अनवर हाशमी जिनको फिल्म जगत में इमरान हाशमी के नाम से जाना जाता है। फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने करियर की शरुवात 2003 में आयी विक्रम भट्ट की फिल्म फुटपाथ से की थी,इसके बाद इमरान ने भट्ट कैम्प के साथ कुल 14 फिल्मे की,जिनमे से दस फिल्मे सफल रही है। इन सफल फिल्मो में एक नाम आवारापन का भी था।
आवारापन को मोहित सूरी के निर्देशन में बनाया गया था और वो लम्हे के राईटर शगुफ्ता रफीक ने इसकी कहानी लिखी। 29 जून 2007 का समय था एफएम का शोर ज़ोरो पर था सीडी को डीवीडी ने रिप्लेस कर दिया था साथ ही भारत में डी टी एच सेवा तूल पकड़ने लगी थी। इसी बीच इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन रिलीज़ होती है रिलीज़ होते ही फिल्म के सभी सातो के सात गाने सुपर डुपर हिट मानो म्यूज़िक में इससे अच्छा आगे कई सदी तक सुनने को ही नहीं मिलेगा।
हर तरफ तो फिर आओ यह आवारा पन का सबसे ज़ादा सुना जाने वाला गाना था एनडीटीवी के अनुसार आवारापन का बजट 18 करोड़ था और शायद आप में से बहुत लोग ये समझते हो के आवारापन एक सुपर डुपर हिट फिल्म थी तो यहाँ आप गलत है,आवारापन ने बॉक्स ऑफिस पर 12 से 14 करोड़ का कलेक्शन किया था।
आवारापन कल्ट क्लासिक फिल्म
इमरान की फिल्म आवारापन का एक अलग तरह का फैन बेस बना,ये फैंन बेस थोड़ा भावात्मक और सूफी किसम का था यही एक वजह रही के यह फिल्म कल्ट क्लासिक फिल्म बनी और लोग इसके पार्ट का 2 का इंतज़ार करने लगे आवारापन अभी प्राइम विडिओ पर उपलब्ध है।
आवारापन पार्ट 2
इमरान हाश्मी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट डाला जिसमे एक छोटी सी विडिओ क्लिप है।आवारापन की इस क्लिप को देख कर साफ़ ज़ाहिर हो रहा है के के इसे ए आई से थोड़ा मोडिफाई किया गया है। इसमें इमरान हाश्मी कहते दिखायी दे रहे है “मैंने मौत को बहुत करीब से देखा है किसी और की ज़िंदगी के लिए मरना ही मेरी मंज़िल है”कैप्शन में लिखा जुमा मुबारक
जल्द ही आवारापन को री रिलीज़ करने की पलानिंग की जा रही है। और हो सकता है के री रिलीज़ की परफॉर्मेंस देखने के बाद इसका पार्ट 2 बनाने की योजना बना ली जाये जैसा की सनम तेरी कसम के साथ हुआ है सनम तेरी कसम जब रिलीज़ हुई थी तब फ्लॉप थी पर री रिलीज़ के बाद यह एक हिट फिल्म बन गयी।
इमरान हाशमी इंस्टाग्राम कमेंट
शिवम:पार्ट 2 लेकर आओ
प्रिया:री रिलीज़ आवारापन
mustafazahids:यह अपने आधिकारिक इंस्टा से लिखते है “आ भी जाओ भाई” मुस्तफा वही सिंगर है जिन्होंने आ भी जाओ,गाने को गाया था।
READ MORE
Crazxy New Climax,क्या शाहरुख खान की भविष्वाणी 2025 में हुई सच ?
Baapu 2025:मनोरंजन के साथ,सच्चाई का आईना दिखाती,तेलुगु फिल्म”
The Waking Of A Nation,जलियावाला बाग़ में गठित हंटर कमेटी का सच